Tele-Manas Helpline: अक्टूबर 2022 में टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत, 200000 से अधिक कॉल, जानें कैसे ले सकते हैं इसका फायदा, क्या है टोल फ्री नंबर

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 22, 2023 07:03 PM2023-07-22T19:03:02+5:302023-07-22T19:04:58+5:30

Tele-Manas Helpline: सरकार की राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन ‘टेली मानस’ पर, पिछले साल अक्टूबर में इसकी शुरुआत होने के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों से दो लाख से अधिक कॉल आई हैं।

Tele-Manas Helpline Govt's mental health helpline receives over 200000 calls since oct 2022 42 active cells across 31 states and Union Territories 1300 calls daily in 20 different languages toll-free numbers 14416 or 1-800-891-4416 | Tele-Manas Helpline: अक्टूबर 2022 में टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत, 200000 से अधिक कॉल, जानें कैसे ले सकते हैं इसका फायदा, क्या है टोल फ्री नंबर

file photo

Highlightsकेवल तीन महीनों में कॉल की संख्या दोगुनी हो गई है।वर्तमान में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 42 सक्रिय टेली मानस सेल हैं। सेवा प्रतिदिन 20 विभिन्न भाषाओं में 1,300 से अधिक कॉल संभालती है।

Tele-Manas Helpline: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रीय टेली मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत टेली-मानस हेल्पलाइन को अक्टूबर 2022 में लॉन्च होने के बाद से 200,000 से अधिक कॉल प्राप्त हुई हैं। केवल तीन महीनों में कॉल की संख्या दोगुनी हो गई है।

वर्तमान में 31 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 42 सक्रिय टेली मानस सेल हैं। यह सेवा प्रतिदिन 20 विभिन्न भाषाओं में 1,300 से अधिक कॉल संभालती है। लगभग 7000 कॉलों पर कार्रवाई शुरू की है और विशेष देखभाल की आवश्यकता वाले कॉलर्स को जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम (डीएमएचपी) और अन्य स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं जैसी प्रासंगिक सेवाओं से सफलतापूर्वक जोड़ा है।

मंत्रालय ने कहा कि कार्यक्रम पूरे भारत में एक व्यापक डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य नेटवर्क विकसित करने के अपने मिशन को जारी रखता है, जिसका लक्ष्य हर जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा करना है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने देश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए इसकी शुरुआत की थी।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि हेल्पलाइन पर आई कॉल की संख्या में खासी वृद्धि हुई है। इनकी संख्या एक लाख से बढ़कर अप्रैल 2023 में दो लाख हो गई है।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया, “अक्टूबर 2022 में टेली मानस हेल्पलाइन की शुरुआत होने के बाद से इस पर 2,00,000 कॉल आईं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की सरकार प्रौद्योगिकी के सहारे सभी को गुणवत्तापूर्ण और किफायती मानसिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है।” सेवा पसंदीदा भाषाओं को चुनने के विकल्प के साथ टोल-फ्री नंबर 14416 या 1-800-891-4416 के माध्यम से सुलभ है। मानसिक स्वास्थ्य कार्यबल को मजबूत करने और हर घर में मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ और मुफ्त बनाने की सरकार की पहल का हिस्सा है।

Web Title: Tele-Manas Helpline Govt's mental health helpline receives over 200000 calls since oct 2022 42 active cells across 31 states and Union Territories 1300 calls daily in 20 different languages toll-free numbers 14416 or 1-800-891-4416

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे