गंजे लोगों पर जान छिड़कने को तैयार रहती हैं लड़कियां, वजह जानकर ही सिर मुंडवा लेंगे आप

By उस्मान | Published: January 30, 2019 06:27 PM2019-01-30T18:27:13+5:302019-01-30T18:27:13+5:30

एक आम धारणा यह भी है कि लड़कियां घने और विभिन्न प्रकार के हेयरस्टाइल रखने वाले लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं। अगर आप भी यही सोचते हैं, तो आप गलत हैं।

sex tips : here are why bald men attractive to women | गंजे लोगों पर जान छिड़कने को तैयार रहती हैं लड़कियां, वजह जानकर ही सिर मुंडवा लेंगे आप

फोटो- पिक्साबे

गंजेपन का शिकार लोगों का खूब मजाक बनाया जाता है और वो अपने गंजेपन को छिपाने के लिए तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं। एक आम धारणा यह भी है कि लड़कियां घने और विभिन्न प्रकार के हेयरस्टाइल रखने वाले लड़कों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं। अगर आप भी यही सोचते हैं, तो आप गलत हैं। एक नए अध्ययन में पता चला है कि लड़कियों को बाल वालों की तुलना में गंजे लोग बहुत ज्यादा आकर्षित करते हैं। शोधकर्ताओं ने बताया है कि पूरी तरह से गंजे मर्द ज्यादा ताकतवर, पौरुष, मजबूत और लंबे लगते हैं। जाहिर है ये अध्ययन ऐसे लोगों के होंठों पर खुशी लाने के साथ उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा सकता है। 

ऐसे हुआ अध्ययन
पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं द्वारा किये गए एक अध्ययन के अनुसार, 1000 महिलाओं को पुरुषों की तीन श्रेणियां दिखाई गई। पहली श्रेणी में ऐसे मर्दों को शामिल किया गया, जिनके घने बाल थे, दूसरी कैटेगरी में ऐसे मर्द थे जिनमें हल्का गंजापन था और तीसरी श्रेणी में बिल्कुल क्लीन शेव सिर वाले पुरुष शामिल थे। रिसर्च के दौरान ज्यादातर महिलाओं को तीसरी श्रेणी वाले क्लीन शेव मर्द पसंद आए।

महिलाओं को इसलिए पसंद आते हैं गंजे लोग 
इस अध्ययन में हिस्सा लेने वाली कई महिलाओं ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें आम पुरुषों की तुलना में पूरी तरह से गंजे मर्द ज्यादा ताकतवर, पौरुष, मजबूत और लंबे लगते हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे मर्द भीड़ में मौजूद होने के बाद भी दूसरों की तुलना में बेहद आकर्षित दिखाई देते हैं।

महिलाओं को आधे-अधूरे बाल वाले नहीं आते पसंद 
इस अध्ययन में दूसरी दिलचस्प बात यह है कि महिलाओं को आधे-अधूरे बाल वाले बिल्कुल पसंद नहीं है। उनके मुताबिक या तो मर्दों के सिर पर ढंग से बाल होने चाहिए या फिर वो पूरी तरह से क्लीन शेव हों। 

पुरुषों में गंजेपन के कारण
आमतौर पर पुरुषों में गंजेपन को जेनेटिक माना जाता है लेकिन अध्ययन में पाया गया है कि गंजेपन के दूसरे कारण भी होते हैं जिसमें स्ट्रेस, पोषण की कमी, चोट, स्कैल्प की त्वचा में परेशानी शामिल हैं। 

गंजेपन के साथ दाढ़ी से लगते हैं चार चांद 
अगर आप गंजेपन का शिकार हैं, तो आपको अपनी दाढ़ी बढ़ाने पर जोर देना चाहिए। अध्ययन में खुलासा हुआ है कि कई महिलाओं को क्लीन शेव सिर के साथ बढ़ी हुई दाढ़ी बेहद पसंद आती है। अगर आपके सिर के बाल झड़ रहे हैं तो अब आप दाढ़ी बढ़ाने पर ध्यान लगाएं। 

Web Title: sex tips : here are why bald men attractive to women

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे