समुद्र किनारे प्लॉगिंग करते वक्त पीएम मोदी के हाथ में था एक्यूप्रेशर रोलर, जानें इसके बड़े-बड़े फायदे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 13, 2019 12:51 PM2019-10-13T12:51:56+5:302019-10-13T12:53:14+5:30

मामल्लापुरम समुद्र तट पर प्लॉगिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में नजर आई छड़ीनुमा चीज को लेकर लोगों की जिज्ञासा को खत्म करते हुए रविवार को उन्होंने बताया कि वह एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका वह अक्सर इस्तेमाल करते हैं।

PM Modi had acupressure roller while plugging on the beach, know its big benefits | समुद्र किनारे प्लॉगिंग करते वक्त पीएम मोदी के हाथ में था एक्यूप्रेशर रोलर, जानें इसके बड़े-बड़े फायदे

समुद्र किनारे प्लॉगिंग करते वक्त पीएम मोदी के हाथ में था एक्यूप्रेशर रोलर, जानें इसके बड़े-बड़े फायदे

Highlightsपीएम मोदी को सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट से कूड़ा बीनते देखा गया था। मोदी ने शनिवार को समुद्र तट पर प्लॉगिंग का अपना तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया था।

मामल्लापुरम समुद्र तट पर प्लॉगिंग के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथ में नजर आई छड़ीनुमा चीज को लेकर लोगों की जिज्ञासा को खत्म करते हुए रविवार को उन्होंने बताया कि वह एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका वह अक्सर इस्तेमाल करते हैं। मोदी चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग के साथ दो दिवसीय अनौपचारिक शिखर वार्ता के लिए तटीय नगर में मौजूद थे। शनिवार को वार्ता के दूसरे दिन प्रधानमंत्री को उनकी सुबह की सैर के दौरान समुद्र तट से प्लास्टिक एवं अन्य तरह का कूड़ा बीनते देखा गया था।

मोदी ने ट्वीट किया, “कल से आप में से कई लोग पूछ रहे हैं कि- मामल्लापुरम में समुद्र तट पर प्लॉगिंग के वक्त मेरे हाथ में क्या था। वह एक एक्यूप्रेशर रोलर था जिसका मैं अक्सर इस्तेमाल करता हूं। मुझे यह बहुत मददगार लगता है।” उन्होंने उस एक्यूप्रेशर रोलर की तस्वीरें भी पोस्ट की जो वह समुद्र तट पर लिए खड़े थे।

गौरतलब है कि एक्यूप्रेशर थेरेपी तनाव कम करने में बेहद लाभकारी है। इसके इस्तेमाल से एक्यूप्रेशर प्वाइंट उत्तेजित होते हैं और दिनभर ताजगी का एहसास रहता है। एक्यूप्रेशर रोलर के इस्तेमाल से ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है। ये शरीर में उर्जा को संतुलित करता है। 

मोदी ने शनिवार को समुद्र तट पर प्लॉगिंग का अपना तीन मिनट का एक वीडियो जारी किया जिसमें वह कूड़ा उठाते और लोगों से सार्वजनिक स्थानों को साफ एवं स्वच्छ रखने की अपील कर रहे हैं। ‘प्लॉगिंग’ का मतलब जॉगिंग करते या दौड़ते वक्त प्लास्टिक की उपयोग की हुई बोतल जैसा कूड़ा-कचरा उठाना होता है। इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोदी ने देश को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की घोषणा की थी।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: PM Modi had acupressure roller while plugging on the beach, know its big benefits

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे