लाइव न्यूज़ :

नकसीर फूटने का इलाज : नकसीर का घरेलू इलाज करने के लिए अपनाएं ये 8 आसान तरीके

By उस्मान | Updated: September 2, 2020 15:19 IST

नकसीर फूटने का इलाज : यह समस्या किसी को भी हो सकता है इसलिए इन घरेलू उपायों को अपनाना जरूरी है

Open in App
ठळक मुद्देगर्मियों में नाक से खून बहने यानी नकसीर फूटने की समस्या आम हैइसका कारण सुखी जलवायु और ज्यादा तापमान होता हैनकसीर फूटने से पहले आपका सिर भारी हो जाता है

गर्मियों में नाक से खून बहने यानी नकसीर फूटने की समस्या आम है। यह समस्या ज्यादातर उन लोगों को होती है जिनका शरीर गर्म होता है। या ऐसे लोग जो ज्यादा गर्म चीजों का सेवन करते हैं।

इसका कारण सुखी जलवायु और ज्यादा तापमान होता हैं। गर्मियों में अनायास ही नाक से नकसीर आने लग जाती हैं। ऐसे मौसम में नाक के अंदर की झिल्ली सूख जाती हैं और उस में पपड़ी आ जाती हैं। इस पपड़ी के तड़कने से नाक से खून आने लगता है।  

नकसीर फूटने से पहले आपका सिर भारी हो जाता है, आपको चक्कर आने लगते है। नकसीर फूटना रोग यदि साधारण हो तो अपने आप ठीक हो जाता हैं। लेकिन नकसीर फूटने का रोग बार-बार हो तो उसे रोकना कठिन होता हैं। नाक से खून का बहना नाक के एक या दोनों छेदों से भी हो सकता हैं।

नकसीर फूटने के कारण

- वातावरण में आद्रता कम हो जाती है तो गर्म और सूखे वातावरण में नाक से खून आने लगता है। - चिलचिलाती धूप से सीधे एसी वाले रूम में आने से भी नकसीर फूट सकती है।- सर्दियों में नोज ब्लीडिंग श्‍वसन मार्ग के ऊपरी हिस्से में संक्रमण की संभावना अधिक होती है।- नाक का दबाव के साथ बहना भी नकसीर फूटने का कारण हो सकता है।- लगातार छींकने से भी कई बार नकसीर फूट सकती है।- शराब के अधिक सेवन से भी नकसीर फूट सकती है।- नाक में ट्यूमर होने के कारण भी नकसीर फूटने की समस्या हो सकती है।

नकसीर फूटने पर इन बातों का रखें ध्यान

- नकसीर फूटने पर सबसे पहले रोगी को तुरन्त ठंडे स्थान पर ले जाना चाहिए। - उसके पैर से जूते-मोजे उतार देने चाहिए, ताकि शरीर की गर्मी तलुवों द्वारा बाहर निकल सके।- नकसीर फूटने पर तुरंत बैठ जाएं और आगे की तरफ झुक जाएं। - सिर ऊंचा न करें, ऐसा करने से खून फिर से नाक में जा सकता है।- नाक पर रूमाल या टिशू पेपर रखें, ताकि वो खून को सोख ले।- अंगूठे और तर्जनी उंगलियों की मदद से नाक की जड़ को थोड़ी देर तक दबाए रखें। - नकसीर फूटने पर इस बात का ध्यान रखें कि नाक से सांस लेने की बजाए मुंह से सांस लें।

नकसीर रोकने के घरेलू उपाय

प्याज का रसप्याज का रस भी नकसीर में काफी फायदेमंद होता है। अगर बच्चे को नकसीर की समस्या हो जाए तो आप प्याज के रस को नाक में डालें इससे खून निकलना बंद हो जाता है। बच्चे की नाक के पास कटा हुआ प्याज रखने से भी खून रूक जाता है।

बेल के पत्तेनकसीर फूटने पर बेल के पत्ते भी काफी लाभकारी होते हैं। आपको करना बस इतना है कि आप बेल के पत्ते पीस लें और उसका रस निकालकर नाक में डालें इसे खून बंद हो जाएगा। आप चाहे तो रोज अपने बच्चे को बेल के पत्तों का रस भी दे सकती हैं।

सेब का सिरका नाक से बहते खून को रोकने में सेब का सिरका भी काफी लाभकारी है। आपको करना बस इतना है कि आप सेब का सिरका लें और रूई लें फिर दो बूंदे नाक में डालें।

ठंडा पानीज्यादा तेज धूप होने से भी या उस समय बहार घुमने से नाक से खून बहने लगता हैं| उस समय सिर पर ठंडा पानी डालने से नाक से खून बहना बंद हो जाता हैं।

बर्फनकसीर आने पर कपड़े में बर्फ लपेटकर बच्चे की नाक पर रखने से भी नकसीर बंद हो जाती है। बेल के पत्तेबेल के पत्तों को पानी में पकाकर, उसमें मिश्री या बताशा मिलाकर पीने से नकसीर बंद हो जाती हैं।

मुल्तानी मिट्टीएक बड़ी चम्मच मुल्तानी मिट्टी को रात को आधा लीटर पानी में भिगोकर रख दें| सुबह उस पानी को निथारकर व छानकर पीने से नाक से खून आने की परेशानी से फायदा मिलेगा| यह एक उत्तम उपाय हैं।

गुलकंद और प्याज लगभग 15 से 20 ग्राम गुलकंद को सुबह शाम दूध के साथ खाने से नकसीर का पुराने से पुराना रोग भी ठीक हो जाता हैं। प्याज को काटकर नाक के पास रखने से या सूंघने से भी खून आना बंद हो जाता हैं।

सुहागा और खट्टे फलसुहागे को पानी में घोलकर नथुनों पर लगाने से भी नकसीर बंद हो जाती हैं। खाते फल जैसे कि निम्बू, संतरा आदि दे| साइट्रस फलों में बायोफ्लैवोनाइड्स की मात्रा अधिक होने से नाक से खून आने की समस्या दूर हो जाती हैं।

टॅग्स :हेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार