एमडीआर-टीबीः दवा प्रेटोमैनिड के साथ बेडेक्विलिन और लिनजोलिड को मंजूरी!, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी खुशखबरी!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 6, 2024 07:10 PM2024-09-06T19:10:42+5:302024-09-06T19:12:26+5:30

मंत्रालय ने कहा कि ‘बीपीएएलएम’ पद्धित में चार दवाएं-प्रेटोमैनिड, बेडेक्विलिन और लिनजोलिड और मॉक्सीफ्लॉक्सेसिन - शामिल है।

new anti-TB drug namely Pretomanid in combination with Bedaquiline and Linezoli Union Health Ministry approves new treatment for multi-drug resistant TB | एमडीआर-टीबीः दवा प्रेटोमैनिड के साथ बेडेक्विलिन और लिनजोलिड को मंजूरी!, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी खुशखबरी!

file photo

Highlightsअधिक प्रभावी और त्वरित उपचार विकल्प साबित हुआ है।75,000 रोगी अब इस छोटी (उपचार) विधि का लाभ उठा सकेंगे।टीबी के इस नए उपचार को मंजूरी देने पर मुहर लगाई गई है।

नई दिल्लीः केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने राष्ट्रीय टीबी उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी) के तहत ‘बीपीएएलएम’ पद्धति को बहु दवा प्रतिरोधी तपेदिक (एमडीआर-टीबी) के उपचार के लिए बेहद प्रभावी व अल्पकालिक उपचार विकल्प के तौर पर स्वीकृति दे दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा गया है कि ‘बीपीएएलएम’ (उपचार) पद्धति में नयी तपेदिक (टीबी) रोधी दवा प्रेटोमैनिड के साथ बेडेक्विलिन और लिनजोलिड (मॉक्सीफ्लॉक्सेसिन सहित या रहित) शामिल हैं। केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) द्वारा ‘प्रीटोमैनिड’ को पहले ही भारत में उपयोग के लिए स्वीकृति व लाइसेंस प्रदान किया जा चुका है। मंत्रालय ने कहा कि ‘बीपीएएलएम’ पद्धित में चार दवाएं-प्रेटोमैनिड, बेडेक्विलिन और लिनजोलिड और मॉक्सीफ्लॉक्सेसिन - शामिल है।

यह पुरानी एमडीआर-टीबी उपचार विधि की तुलना में सुरक्षित, अधिक प्रभावी और त्वरित उपचार विकल्प साबित हुआ है। बयान में कहा गया है, "एक ओर एमडीआर-टीबी का पारंपरिक उपचार 20 महीने तक चल सकता है और इसके दुष्परिणाम भी सामने आ सकते हैं, तो दूसरी ओर बीपीएएलएम पद्धति की उपचार सफलता दर काफी उच्च है और यह दवा प्रतिरोधी तपेदिक को केवल छह महीने में ठीक कर सकती है।” मंत्रालय ने कहा, "भारत में दवा प्रतिरोधी तपेदिक के 75,000 रोगी अब इस छोटी (उपचार) विधि का लाभ उठा सकेंगे।"

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के परामर्श से टीबी के इस नए उपचार को मंजूरी देने पर मुहर लगाई गई है। मंजूरी देने से पहले इस उपचार की देशभर के विषय विशेषज्ञों ने गहन समीक्षा की है।

Web Title: new anti-TB drug namely Pretomanid in combination with Bedaquiline and Linezoli Union Health Ministry approves new treatment for multi-drug resistant TB

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे