देश में मिजोरम के पुरुषों में कैंसर के मामलों की सर्वाधिक दर: रिपोर्ट

By भाषा | Published: August 20, 2020 03:26 PM2020-08-20T15:26:16+5:302020-08-20T15:26:16+5:30

बताया जा रहा है कि यहां तंबाकू का अधिक इस्तेमाल किया जाता है जिससे यह बीमारी तेजी से फैल रही है

NCRP report says, Aizawl district has highest cancer incidence rate among males in country | देश में मिजोरम के पुरुषों में कैंसर के मामलों की सर्वाधिक दर: रिपोर्ट

कैंसर

Highlightsप्रति एक लाख जनसंख्या में 269.4 की दर से पुरुषों में कैंसरप्रति एक लाख जनसंख्या में 219.8 की दर से महिलाओं में कैंसरआइजोल जिले में महिलाओं में फेफड़े का कैंसर

देश में 2012 से लेकर 2016 तक के बीच पुरुषों में कैंसर की आयु भारित विस्तार दर मिजोरम के आइजोल जिले में सर्वाधिक रही। एक अध्ययन में यह जानकारी सामने आई। राष्ट्रीय कैंसर रजिस्ट्री कार्यक्रम (एनसीआरपी) 2012-2016 की रिपोर्ट के मुताबिक आइजोल जिले में प्रति एक लाख जनसंख्या में 269.4 की दर से पुरुषों में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने आए।

प्रति एक लाख जनसंख्या में 227.9 लोगों को कैंसर

आइजोल के बाद मेघालय के पूर्वी खासी हिल जिले में प्रति एक लाख जनसंख्या में 227.9 और असम के कामरूप (महानगर) में 213 पुरुषों में कैंसर के मामले सामने आए। मंगलवार को जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार अरुणाचल प्रदेश में प्रति एक लाख जनसंख्या में 219.8 की दर से महिलाओं में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने आए।

कैंसर विस्तार दर (कैंसर इंसिडेंस रेट) प्रति एक लाख पर कैंसर के नए मामलों की संख्या होती है जबकि कैंसर की आयु भारित विस्तार दर (एज एडजस्टेड कैंसर इंसिडेंस रेट) विभिन्न आयु वर्ग में कैंसर के नए मामलों का आयु भारित औसत है।

आइजोल जिले में महिलाओं में फेफड़े का कैंसर ज्यादा

अध्ययन के अनुसार गैर एशियाई देशों के मुकाबले एशिया में आइजोल जिले में महिलाओं में फेफड़े का कैंसर होने की सर्वाधिक दर है और पुरुषों में पेट का कैंसर होने की दर भी सबसे ज्यादा है। तंबाकू से संबधित कैंसर होने के मामले भी भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में सबसे ज्यादा हैं।

तंबाकू का अधिक प्रयोग है कैंसर की वजह

इस बीच राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान (एनएचएम) के निदेशक डॉ एरिक जोमाविया ने कहा कि मिजोरम में कैंसर के सर्वाधिक मामले सामने आने के पीछे तंबाकू का अधिक प्रयोग और अव्यवस्थित जीवनशैली जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में कैंसर के बढ़ते मामलों को रोकने के लिए कदम उठा रही है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने एनएचएम के तहत एक कार्यक्रम चलाया है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आइजोल में 500 करोड़ की लागत से कैंसर का एक सुपर स्पेशलिटी अस्पताल स्थापित करेगी।  

Web Title: NCRP report says, Aizawl district has highest cancer incidence rate among males in country

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे