लाइव न्यूज़ :

Coronavirus Tips: वायरस से बचने और फैलने से रोकने के लिए पीएम मोदी ने बताए 5 घरेलू उपाय, तीसरा उपाय है असरदार

By उस्मान | Updated: April 14, 2020 11:08 IST

भारत में लॉकडाउन 3 मई तक बढ़ चुका है, इस बीच पीएम मोदी ने देश की जनता को कोरोना वायरस को हारने के लिए कुछ आसान तरीके अपनाने की सलाह दी है

Open in App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस के बढ़ते संकट को देखते हुए लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ाने की घोषणा की है। इस बीच उन्होंने कहा कि अगले एक हफ्ते तक यानी 20 अप्रैल तक यह देखा जाएगा कि जिन इलाकों में कोरोना के मामले सामने नहीं आते हैं यानी जो क्षेत्र हॉटस्पॉट नहीं बनेंगे, वहां पर कुछ शर्तों के साथ लॉकडाउन में रियायत दी जा सकती है। 

मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना वायरस से देश एकजुट होकर जंग लड़ रहा है और यह लड़ाई हमें इसी तरीके से जारी रखनी है। उन्होंने कहा, 'जब कोरोना के मामले सामने आने शुरू हुए थे, तब देश में केवल एक लैब थी और आज की तारीख में 220 से ज्यादा लैब काम कर रही हैं, जहां कोरोना वायरस की जांच हो रही है। 

उन्होंने कहा, 'कोरोना वायरस के 10 हजार मरीज होने पर 1500 से 1600 बिस्तरों की जरूरत होती है लेकिन हमारे यहां 1 लाख से ज्यादा बिस्तर तैयार हैं। देशभर में 600 से ज्यादा अस्पताल कोरोना वायरस का इलाज कर रहे हैं और इन सुविधाओं को बढ़ाया जा रहा है। 

मोदी ने कहा, 'देश के चिकित्सक बड़े स्तर पर लगातार कोरोना के मरीजों के इलाज में लगे हुए हैं। देश के वैज्ञानिक कोरोना की दवा बनाने में जुटे हुए हैं। 

कोरोना से बचने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के उपाय

अपने संबोधन में मोदी ने कोरोना से जुड़ी जानकारी लेने और बचाव के लिए कुछ उपाय भी दिए। उन्होंने कुछ घरेलू उपायों को अपनाने, पुरानी बीमारी से पीड़ित बुजुर्गों का खास ध्यान रखने और कोरोना की जानकारी के लिए आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की सलाह जैसे सात कदम उठाने की सलाह दी। चलिए जानते हैं विस्तार से। 

1) बुजुर्गों का रखें विशेष ध्यान

मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि लोगों को पुरानी बीमारे से पीड़ित बुजुर्गों का खास ध्यान रखना चाहिए। जाहिर ही ऐसे कई अध्ययन सामने आये हैं जिनमें दावा किया गया है कि पुरानी बीमारी से पीड़ित लोगों को कोरोना वायरस का अधिक खतरा होता है।

2) घर में बना मास्क पहनें

उन्होंने कहा कि आपको बाजार से महंगे मास्क खरीदने की जरूरत नहीं है। कोरोना से बचने के लिए आप घर में बना मास्क पहन सकते हैं। मास्क पहनना अनिवार्य है और दूसरे लोगों को भी मास्क पहनने को कहें। 

3) इम्युनिटी सिस्टम को बनाएं मजबूत

कई अध्ययन इस बात का दावा कर चुके हैं कि कोरोना से बचने और लड़ने के लिए इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाना बहुत जरूरी है। मोदी ने भी अपने संबोधन में इम्यून सिस्टम को मजबूत करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि लोगों को आयुष मंत्रालय द्वारा दिशा-निर्देशों का पालन करना चाहिए और रोजाना गर्म पानी और काढ़ा जैसी चीजों का सेवन करें।

4) आरोग्य सेतु ऐप

हाल ही में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना वायरस की जानकारी के लिए आरोग्य सेतु नामक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है। मोदी ने कहा कि सभी लोगों को इस ऐप को डाउनलोड करना चाहिए।

5) डॉक्टर और नर्स का सम्मान

पिछले दिनों डॉक्टर और नर्स के साथ बदसलूकी की कई ऐसी घटनाएं देखने को मिली हैं। मोदी ने कहा कि सभी लोगों को चिकित्साकर्मियों का सम्मान करना चाहिए। वो अपनी जान की परवाह किये बिना मरीजों के इलाज में जुटे हुए हैं।   

टॅग्स :कोरोना वायरसनरेंद्र मोदीहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानसभा चुनावः 243 में से 202 सीट पर जीत, सभी 30 NDA सांसदों से मिलेंगे पीएम मोदी, राजनीतिक दिशा, विकास रणनीति और केंद्र-राज्य समन्वय पर चर्चा

भारतPutin India Visit: ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...!

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश