लाइव न्यूज़ :

नींद पूरी नहीं होने से हुए 20 प्रतिशत सड़क हादसे, सर्वे में हुए हैरान करने वाले खुलासे

By फहीम | Updated: January 5, 2019 14:16 IST

Open in App

नींद, मानवीय जीवन की बुनियादी जरूरत है. नींद पूरी नहीं हुई तो विभिन्न बीमारियों की आशंका के साथ ही बड़े-बड़े सड़क हादसे होते हैं. देश में सड़क हादसों का प्रमाण ज्यादा है. नींद पूरी नहीं होना भी हादसों की एक वजह है. आमतौर पर 20 प्रतिशत हादसे नींद पूरी नहीं होने के कारण होने का खुलासा एक अभ्यास में हुआ है.

यह जानकारी इंग्लैंड के छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. मिलिंद सोवनी ने दी. सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के छाती रोग व स्लिप मेडिसिन विभाग की ओर से शुक्रवार को एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला 'नैटकॉन 2019' का आयोजन किया गया था. इस मौके पर वे मुख्य वक्ता के रूप में बोल रहे थे.

डॉ. सोवनी ने कहा कि पर्याप्त नींद नहीं होने से मस्तिष्क को आराम नहीं मिलता है. ऐसे में यदि कोई वाहन चालक वाहन चलाता है तो उसका भोजन होने पर या रात 2 से 4 बजे के बीच मस्तिष्क की जागरूकता कम होती है. फलस्वरूप अचानक नींद आने से सड़क हादसे होते हैं. ऐसे वाहन चालक सीधे सामने वाले वाहन या डिवाइडर पर चढ़ जाते हैं अथवा सड़क से नीचे उतर जाते हैं.

2020 में सीओपीडी मृत्यु की तीसरी वजह डॉ. गुप्ता ने कहा कि सीओपीडी के कारण हर साल पांच लाख मरीजों की मौत होती है. हर 10 सेकंड में एक मरीज की मौत होती है. फेफड़ों के विकार का प्रमाण विश्वभर में चिंताजनक तरीके से बढ़ रहा है. सांस लेने में होने वाली दिक्कत सीओपीडी जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण है. इसलिए फेफड़े का दौरा पड़ सकता है.

विश्वभर में मृत्यु के कारण

विश्वभर में मृत्यु होने के कारणों में सीओपीडी की बीमारी चौथे स्थान पर है लेकिन 2020 में यह मृत्यु की तीसरी वजह साबित होने की आशंका जताई जा रही है. पर्याप्त नींद के अभाव में मानसिक विकार : डॉ. मेश्राम छाती रोग व स्लिप मेडिसिन विभाग के प्रमुख डॉ. सुशांत मेश्राम ने कहा कि अपर्याप्त अथवा कम दर्जे की नींद के कारण शारीरिक व मानसिक विकार की आशंका होती है.

स्लिप ॲपनिया नामक बीमारी विश्व स्तर पर चार प्रतिशत व्यस्कों में पाई जाती है जबकि नींद की रेस्टलेस लेग सिंड्रोम नामक बीमारी 10 प्रतिशत लोगों में पाई जाती है. देर से सोने वाले अथवा रात में काम करने वाले व्यक्तियों में गंभीर स्वरूप की बीमारियां होने की आशंका होती है.

रात में नींद में घुर्राटे लेना स्लिप ॲपनिया जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण है. इसलिए नींद की साइकिल में दिक्कत पैदा होकर शारीरिक व मानसिक स्वरूप की गंभीर बीमारियां होती हैं. इसमें दिल का दौरा पड़ने, मधुमेह, मानसिक रोग, सिरदर्द, याददाश्त कम होना, थॉयराइड, ग्रंथि की बीमारी, बांझपन, लैंगिक समस्या, एसिडिटी की परेशानी होने की आशंका होती है.

यह भी पढ़ें: सर्दियों में इन 6 हरी सब्जियों को खाएं, ब्लड प्रेशर और हार्ट अटैक जैसी बिमारियों में राहत पाएं

मोबाइल के कारण उड़ती है नींद

डॉ. सोवनी ने कहा कि गहरी नींद नहीं लगने अथवा नींद से संबंधित कोई शिकायत होगी तो इस समस्या का कारण आपके हाथ में ही है. इन कारणों में मोबाइल या टैबलेट शामिल हैं. सोते समय मोबाइल का इस्तेमाल किए जाने से ही नींद संबंधी समस्या होने का खुलासा एक शोध में हुआ है. मस्तिष्क में मौजूद 'मेलाटॉनिन' नामक रसायन नींद के लिए जरूरी होता है. यही रसायन अपने शरीर की घड़ी को नियंत्रित करता है.

मोबाइल यानी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से परावर्तित होने वाला प्रकाश अपने शरीर का 22 प्रतिशत 'मेलाटॉनिन' दबाकर रखता है. इसका परिणाम नींद पर होता है. श्वसन के मरीजों के लिए एनआईवी वरदान : डॉ. गुप्ता वरिष्ठ छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. गुप्ता ने कहा कि फेफड़ों की बीमारियों के लिए नॉन इनवेसिव वेंटिलेशन (एनआईवी) वरदान साबित होता है लेकिन भारत में कई सरकारी अस्पतालों खासकर ग्रामीण इलाकों में ये छोटा उपकरण ही नहीं है.

इसलिए श्वसन संबंधी बीमारी के मरीजों को बड़े अस्पतालों में भेजने के दौरान महत्वपूर्ण समय निकल जाता है और उनकी मौत हो जाती है. श्वसन की बीमारी के मरीजों को वेंटिलेटर से पूर्व एनआईवी नामक उपकरण की सहायता मिलने पर काफी फायदा होता है. खासकर क्रॉनिक ऑब्सट्रैक्टिव पल्मनरी डिसीज (सीओपीडी) के मरीजों के लिए इस उपकरण की मदद लेने पर फेफड़ों में से कार्बन डाय ऑक्साइड निकालने में मदद मिलती है.

टॅग्स :हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?