खोस्ता-2: रूस में मिला कोरोना जैसा वायरस, कोविड के वैक्सीन है इस पर बे-असर, इन्सानों में भी फैलने का है खतरा

By भाषा | Published: September 26, 2022 04:37 PM2022-09-26T16:37:27+5:302022-09-26T16:41:40+5:30

मामले में बोलते हुए अध्ययन के लेखक माइकल लेतको ने कहा, ‘‘इस समय, कुछ समूह ऐसा टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जो न केवल एस-2 के नए स्वरूप के खिलाफ संरक्षण प्रदान करे, बल्कि हमें सामान्य रूप से सर्बेकोवायरस के खिलाफ वास्तव में सुरक्षा दे।’’

Khosta-2 Corona-like virus found Russia vaccine covid has no effect danger spreading humans too | खोस्ता-2: रूस में मिला कोरोना जैसा वायरस, कोविड के वैक्सीन है इस पर बे-असर, इन्सानों में भी फैलने का है खतरा

फोटो सोर्स: Wikipedia CC

Highlightsरूस के चमगादड़ों में एस-सीओवी-2 जैसा नया वायरस मिला है। बताया जा रहा है कि यह नया वायरस मनुष्यों को संक्रमित करने में पूरी तरह से सक्षम है। यही नहीं इस वायरस पर कोविड-19 के खिलाफ दिए जा रहे टीकों का कोई असर नहीं होगा।

वाशिंगटन डीसी:रूस में चमगादड़ों में मिला एस-सीओवी-2 जैसा नया वायरस मनुष्यों को संक्रमित करने में सक्षम है और कोविड-19 के खिलाफ दिये जा रहे टीकों का उस पर कोई असर नहीं होता है। एक अध्ययन में यह बात सामने आई है। 

अध्ययन में क्या निकल कर आया है सामने 

वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी (डब्ल्यूएसयू) में अनुसंधानकर्ताओं के एक दल ने पाया कि चमगादड़ में पाए गए वायरस खोस्टा-2 में स्पाइक प्रोटीन मिले हैं जो मानव कोशिकाओं को संक्रमित कर सकते हैं और सार्स-सीओवी-2 का टीका लगवा चुके लोगों से ब्लड सीरम लेने की पद्धति और एंटीबॉडी थैरेपी दोनों के लिहाज से ही प्रतिरोधी हैं। 

आपको बता दें कि कोई भी वायरस मानव कोशिकाओं में प्रवेश करने और उन्हें संक्रमित करने के लिए स्पाइक प्रोटीन का इस्तेमाल करता है। खोस्टा-2 और सार्स-सीओवी-2 दोनों कोरोना वायरस की एक ही उप-श्रेणी सर्बेकोवायरस में आते हैं। 

अध्ययन के लेखक ने क्या कहा है

अध्ययन के लेखक माइकल लेतको ने कहा, ‘‘हमारा अनुसंधान यह भी दर्शाता है कि एशिया के बाहर वन्यजीवों में मिलने वाले सर्बेकोवायरस भी वैश्विक स्वास्थ्य और सार्स-सीओवी-2 के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान के लिए खतरा पैदा करने वाले हैं। पश्चिम रूस जैसे स्थानों पर भी ऐसी स्थिति देखी गयी है जहां खोस्ता-2 पाया गया है।’’ 

गौरतलब है कि पीएलओएस पैथजन पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन सार्स-सीओवी-2 के केवल ज्ञात स्वरूपों के बजाय सामान्य तौर पर सर्बेकोवायरस के खिलाफ सुरक्षा प्रदान करने वाले वैश्विक टीके विकसित करने की जरूरत को भी रेखांकित करते हैं। 

नए टीके विकसित करने की कोशिश की जा रही है

इस पर बोलते हुए लेतको ने कहा, ‘‘इस समय, कुछ समूह ऐसा टीका विकसित करने का प्रयास कर रहे हैं जो न केवल एस-2 के नए स्वरूप के खिलाफ संरक्षण प्रदान करे, बल्कि हमें सामान्य रूप से सर्बेकोवायरस के खिलाफ वास्तव में सुरक्षा दे।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से, हमारे अनेक मौजूदा टीके उन विशिष्ट वायरसों के लिहाज से बनाये गए हैं जिन्हें हम जानते हैं कि वे मानव कोशिकाओं को संक्रमित करते हैं या जिनसे हमारे संक्रमित होने का सबसे अधिक जोखिम है।’’
 

Web Title: Khosta-2 Corona-like virus found Russia vaccine covid has no effect danger spreading humans too

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे