लाइव न्यूज़ :

रोजाना 20 मिनट यह काम करके दुनिया की सबसे सेक्सी फिगर वाली महिला बनी हैं केली ब्रूक

By उस्मान | Updated: July 30, 2018 14:18 IST

यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के अनुसार, वैज्ञानिक रूप से 38 साल की सुपरमॉडल केली ब्रूक का फिगर सबसे सही है।

Open in App

आमतौर पर 36, 24, 36 मेजरमेंट वाली लड़कियों के फिगर को सबसे बेस्ट माना जाता है। इसका मतलब यह है कि जिस लड़की का चेस्ट 36, वेस्ट 24 और हिप्स का  मेजरमेंट 36 सेमी होता है। आपको जानकार हैरानी होगी कि साइंस इसे सही नहीं कहता। साइंस के अनुसार दुनिया में महिला के फिगर को सबसे बेस्ट मानने का पैरामीटर बिल्कुल अलग है। वैज्ञानिकों के अनुसार ब्रिटिश मॉडल केली ब्रूक का फिगर सबसे बेस्ट है। यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के अनुसार, वैज्ञानिक रूप से 38 साल की सुपरमॉडल केली ब्रूक का फिगर सबसे सही है। शोधकर्ताओं के अनुसार, परफेक्ट बॉडी के लिए हाइट 1।68 मीटर (5 फीट, 5 इंच) होनी चाहिए। जबकि महिला का चेस्ट, वेट और हिप्स का मेजरमेंट 99-63-91 सेमी होना चाहिए। ऐसा फिगर केली ब्रूक का है।

  

शोधकर्ताओं के अनुसार, केली न ही दुबली हैं और न ही मोटी। उनकी बॉडी का हर एक हिस्सा बिल्कुल परफेक्ट है। केली की खूबसूरती बिल्कुल नैचुरल है और अपनी शेप को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने कभी कोई सर्जरी नहीं कराई। रिसर्चर्स के मुताबिक परफेक्ट फिगर वाली महिला बनने के लिए कुछ खास पैमानों पर खरा उतरना पड़ता है। महिला की हाइट 1।68 मीटर होनी चाहिए, महिला के चेस्ट, वेट और हिप्स का मेजरमेंट 99-63-91 होना चाहिए। इन सारे पैमानों पर खरा उतरने वाली केली ने साल 2015 से लेकर अभी तक इस टाइटल पर कब्जा किया हुआ है।

 

केली अपनी फिटनेस का पूरा ख्याल रखती हैं। यही कारण है कि वो हमेशा हेल्दी और फिट नजर आती हैं। भला उनके जैसा सेक्सी फिगर पाने का किस लड़की का सपना नहीं होगा। लेकिन इसके लिए स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन जरूरी है। सनी स्ट्रिक्ट डाइट के साथ स्ट्रिक्ट फिटनेस रूटीन फॉलो करती हैं।

केली का वर्कआउट प्लान

एक इंग्लिश वेबसाइट के अनुसार, केली नियमित रूप से जिम जाती हैं। उनके वर्कआउट प्लान में हूला हूपिंग, डांस वाले एक्सरसाइज, एक्वा एरोबिक, लाइट बॉक्सिंग, कार्डियो और रेसिस्टेंट ट्रेनिंग शामिल हैं। 

केली का डाइट प्लान

केली ज्यादा स्नैक्स खाने से बचती हैं। इसके अलावा वो बाहर का खाना पसंद नहीं करती हैं। उन्हें केवल घर का खाना पसंद है। उनकी डाइट में हरी पत्तेदार सब्जियां, नट्स, लीन प्रोटीन आदि शामिल होते हैं। ब्रेकफास्ट- केली अपने नाश्ते में दलिया, उबले अंडे, चाय, कॉफी इत्यादि पसंद करती है।स्नैक्स- उन्हें अपने स्नैक्स में बिस्कुट, फल, मूंगफली, बादाम आदि पसंद है।लंच और डिनर- उनके लंच और डिनर में ज्यादातर मिक्स वेजिटेबल के साथ ट्यूना और सैमन शामिल होती हैं। 

फिट रहने के केली के 5 टिप्स

- आप जो कर रहे हैं उसे खुशी से करें। ऐसा करने से काम सही से हो पाता है - आप जिस व्यक्ति को पसंद करते हैं उसके साथ मेहनत करें, तो आपको कुछ काम कठिन नहीं लगेगा- जब आप अच्छे दिखते हैं, तो आपका कॉन्फिडेंस बढ़ता है इसलिए वर्कआउट जरूर करें- अगर आप जिम नहीं भी जाते हैं, तो भी आपको एक्टिव रहना चाहिए - सबसे जरूरी है आपको खुश रहना चाहिए

(फोटो- सोशल मीडिया) 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सफिटनेस टिप्सहॉलीवुड सेलिब्रिटीहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

बॉलीवुड चुस्कीशेक्सपियर का बेटा, देवकीनंदन खत्री और ‘अमन’ के बर्ट्रेंड रसेल

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार