लाइव न्यूज़ :

how to remove ear wax: कान का मैल निकालने के उपाय, बिना दर्द के कान में जमी सारी गंदगी बाहर निकाल सकती हैं ये 8 चीजें

By उस्मान | Updated: February 18, 2021 10:59 IST

आपके घर में मौजूद है कान के मैल और दर्द का घरेलू इलाज :

Open in App
ठळक मुद्देअधिकतर लोग कान की सफाई पर नहीं देते ध्यान कान दर्द का कारण बन सकता है मैल घर में मौजूद हैं कान साफ करने की चीजें

कान में मैल जमना सामान्य बात है। इसे इयरवैक्स भी कहते हैं जोकि ear canals जमा होता है। कान में मैल जमने के वैसे तो कोई भारी जोखिम नहीं है लेकिन कई मामलों में ज्यादा मैल जमा होने से कम सुनाई देना और कान में दर्द का कारण बन सकता है। 

कान का मैल निकालने के लिए कई ओवर-द-काउंटर इयरवैक्स ड्रेनेज उत्पाद उपलब्ध हैं, फिर भी कई घरेलू वस्तुएं हैं जिनका उपयोग आप मैल निकालने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

कान में मैल होने के लक्षण

अधिकतर लोग कान की सफाई की तरफ ध्यान नहीं देते हैं। यही वजह है कि कान में धीरे-धीरे मैल जमता रहता है। आमतौर पर कान में मैल जमने के लक्षणों में कान में दर्द होना, कान भरा-भरा सा लगना, कानों में आवाज आना और कानों से कम सुनाई देना आदि शामिल हैं। 

कान का मैल निकालने के तरीका

ध्यान रहे कि मैल जब कठोर हो जाता है, तो इससे कान ब्लॉक हो सकता है और इसे निकालना भी मुश्किल हो सकता है। आपने देखा होगा कि कई लोग माचिस की तीली या किसी पतली चीज से कान साफ करने लगते हैं। यह तरीका घातक साबित हो सकता है। 

हम आपको कुछ आसान उपाय बता रहे हैं जिनके जरिये आप कान में जमा मैल को घर पर आसानी से निकाल सकते हैं और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा पैसे या समय बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। 

बेकिंग सोडागर्म पानी के 2 औंस में 1/2 चम्मच बेकिंग सोडा मिक्स करें।यदि आपके पास ड्रॉपर की बोतल है, तो उसमें घोल डालें।अपने सिर को साइड में झुकाएं और धीरे से अपने कान में घोल की 5 से 10 बूंदें डालें, एक बार में एक बूंद।एक घंटे के लिए छोड़ दें, फिर पानी से साफ करें।इसे दिन में एक बार करें जब तक कान का मैल साफ न हो जाए। यह कुछ दिनों के भीतर हो सकता है। दो सप्ताह से अधिक समय तक ऐसा न करें।

हाइड्रोजन पेरोक्साइडआप 3 प्रतिशत हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग करके घर पर कान का मैल निकाल सकते हैं।अपने सिर को साइड में झुकाएँ और अपने कान में हाइड्रोजन पेरोक्साइड की 5 से 10 बूंद डालें।पेरोक्साइड को मिल तक जाने के लिए अपने सिर को पांच मिनट तक झुकाकर रखें।ऐसा दिन में एक बार 3 से 14 दिन तक करें।

तेलकान का मैल निकालने के लिए आप बच्चों की मालिश का तेल, नारियल का तेल, ग्लिसरीन, मिनरल्स ऑयल, ओलिव ऑयल आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं। तेल को थोड़ा गर्म करें और इसे ड्रॉपर की बोतल में डालें। माइक्रोवेव में तेल गर्म न करें। हमेशा अपने कान में डालने से पहले तापमान चेक कर लें।अपने सिर को साइड में झुकाएँ और तेल की कुछ बूंद अपने कान में डालें।अपने सिर को पांच मिनट तक साइड की तरफ झुकाकर रखें।प्रति दिन एक या दो बार दोहराएं।

प्याज और गर्म पानीप्याज को उबालकर उसका रस निकाल लें। ड्रॉपर की मदद से इसकी कुछ बूंदें कान में डाल लें। कानों में थोड़ा सा गर्म पानी डालें और कुछ सेकंड के लिये ऐसे ही छोड़ दें। फिर इसे बाहर निकाल दें।

सैलाइन सल्‍यूशन½ कप हल्‍के गरम पानी में 1 छोटा चम्‍मच नमक घोल लें। फिर उसमें छोटा सा रूई का टुकड़ा भिगोएं और उसे कानों में निचोड़ दें। कान में पानी अच्‍छी तरह से चला जाना चाहिये। उसके बाद कान को पलट कर पानी को बाहर निकाल दें।

इस बात रखें ध्यान कान साफ करने के लिए कभी भी किसी नुकीली वस्तु का इस्तेमाल न करें। कान शरीर का अतिसंवेदनशील अंग है और ऐसी वस्तु कान को जख्मी कर सकती है। ऊपर बताये गए उपायों का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से सलाह लें। 

टॅग्स :हेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खेमेडिकल ट्रीटमेंटमेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीवीमेन हेल्थ टिप्स
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार