लाइव न्यूज़ :

दाद, खाज, खुजली का घरेलू उपाय : चर्म रोग दाद, खुजली से राहत पाने के 5 असरदार और सस्ते उपाय

By उस्मान | Updated: June 23, 2021 10:58 IST

गर्मियों में चर्म रोगों का अधिक खतरा होता है, यह उपाय आजमाकर देखें

Open in App
ठळक मुद्देगर्मियों में चर्म रोगों का अधिक खतरा होता है, यह उपाय आजमाकर देखें घर में मौजूद है खुजली का सरल इलाजइन समस्याओं को बिना इलाज के न छोड़ें

दाद, खाज और खुजली जैसे चर्म रोग आम समस्या है। गर्मियों के दिनों यह समस्या बढ़ जाती है। यह ऐसी समस्याएं हैं जिनका इलाज नहीं कराने से फैलती जाती हैं और आपको लंबे समय तक प्रभावित कर सकती हैं।

बेशक इसके लिए कई मेडिकल इलाज मौजूद हैं लेकिन आप कुछ घरेलू उपायों के जरिये भी इससे राहत पा सकते हैं। हालांकि समस्या गंभीर होने पर डॉक्टर की सलाह लेना हमेशा बेहतर होता है।

लहसुनसबसे पहले इसके लिए आपको लहसुन की पांच कलियां लेनी है उनका कलियों को पीसकर उनका रस निकाल लेना है अब आपको इसमें थोड़ा सा सरसों का तेल मिला लें। अब इसको लगाने के लिए आपको कॉटन लेनी है और डूबोकर प्रभावित हिस्से पर लगाना है।

गिलोयअब यदि आपके भयंकर खुजली हैं तो आपको नीम या गिलोय का सेवन करना है या आपके खून को बिल्कुल स्वच्छ कर देती है दोस्तों आप इमली के बीज को पीसकर उसमें नींबू का रस मिलाकर दाद पर लगाने से भी बाद में बहुत आराम मिल सकता है। 

इसके लिए आपको नींम के पत्तों को सुखाकर उसका पाउडर बना लेना अब इस पाउडर में थोड़ा सा पानी मिलाकर पेस्ट बना लेना। अब इसे दिन में तीन बार आपको दाद पर लगाना है बहुत जल्द आराम मिलता है।

गाजर गाजर को कद्दूकस कर लेना है और उसके बाद उसमें सेंधा नमक मिला लें. फिर गैस पर एक कढ़ाई चढ़ा दें। इस कढ़ाई में कद्दूकस करी हुई गाजर और उसमें मिला हुआ सेंधा नमक कढ़ाई में डालकर कुछ देर तक गर्म होने दे। जब गाजर पूरी तरह से गल जाए।

बाद में सिलबट्टे पर पीसकर पेस्ट की तरह बना लें। उसके बाद दाद, खाज, खुजली वाले स्थान पर इसको हल्का गर्म ही लगाएं और उसके ऊपर से पट्टी या कपड़ा बांध दें। ऐसा तीन-चार दिन लगातार करने से दाद, खाज, खुजली की समस्या से छुटकारा मिल सकता है।

गेंदे का फूलगेंदा तो लगभग सभी घरों में सजावटी पौधे के रूप में लगाया जाता है किन्तु यह सिर्फ सजावट ही नहीं करता, यह दाद, खाज और खुजली को भी खत्म कर सकता है। 

गेंदे के पत्तों में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल, एंटी वायरल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, इसे इस्तेमाल करने के लिए गेंदे की कुछ पत्तियों को लेकर पानी में डालकर उबालें, और खुजली वाली जगह पर लगाकर अच्छे से साफ करें। अगर आप नियमित रूप से ऐसा करते हैं तो आपको दाद खाज खुजली की समस्या जड़ से कुछ ही समय में खत्म हो सकती है। 

हल्दी हल्‍दी के लेप को कुछ दिनों तक दाद या खाज पर लगाने से बहुत जल्दी ही दाद और खाज जैसी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। इसके लिए इस लेप को एक बार दिन में और एक बार रात में जरुर लगाना चाहिए। 

इसके अलावा भुने हुए त्रिफला को पीस कर इसका पाउडर तैयार कर लें। फिर इस चूर्ण में सरसों का तेल, देशी घी और फिटकरी को मिलाकर पेस्ट बना लें। यह पेस्ट दाद और खाज के लिए बहुत ही कारगर घरेलू उपाय है।

टॅग्स :स्किन केयरहेल्थ टिप्सघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार