हार्ट अटैक से एक महीने पहले ही ये 6 लक्षण कर देते हैं आपको अलर्ट, जान लें जरूर

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: January 10, 2021 11:46 AM2021-01-10T11:46:40+5:302021-01-12T16:15:03+5:30

अगर आपको भी नजर आते हैं यह 6 लक्षण तो सावधान हो जाएं, क्योंकि आप हार्ट अटैक के शिकार हो सकते हैं...

Heart Attack Symptoms: 6 Possible Heart Symptoms You Shouldn't Ignore | हार्ट अटैक से एक महीने पहले ही ये 6 लक्षण कर देते हैं आपको अलर्ट, जान लें जरूर

पूरी दुनिया में दिल के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है।

Highlightsदिल के दौरे का असर लोगों पर अलग-अलग पड़ सकता है।आमतौर पर हार्ट अटैक 10-15 मिनट तक रहता है।इस दौरान व्यक्ति को तेज़ सीने में दर्द होता है।

हार्ट अटैक से 1 महीने पहले कुछ ऐसे लक्षण सामने आते हैं, जो आपको इस गंभीर बीमारी के प्रति अलर्ट करते हैं। ये लक्षण आपको बताते हैं कि आपके दिल को खतरा है। आप हार्ट अटैक का शिकार हो सकते है। तो आइए, जानते हैं इन संकेतों के बारे में...

थकान

कोलेस्ट्रॉल के कारण हृदय धमनियां संकुचित हो जाती हैं और दिल को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इसके चलते आपको जल्द ही थकान महसूस होने लगती है। आलम ये रहता है कि कई बार रात में अच्छी नींद के बावजूद आप दिनभर आलस महसूस करते हैं।

सूजन

दिल को शरीर के सभी हिस्सों तक रक्त पहुंचाने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है, तो ऐसे में शिराएं फूल जाती हैं। इस स्थिति में उनमें सूजन आने लगती हैं, जिसका असर आपके पैर के पंजों के अलावा होठों पर भी देखने को मिल सकता है।

हार्ट अटैक से पहले आपको लंबे वक्त से सर्दी की समस्या रह सकती है।
हार्ट अटैक से पहले आपको लंबे वक्त से सर्दी की समस्या रह सकती है।

सर्दी

लंबे समय तक सर्दी या इससे जुड़े लक्षणों का बना रहना भी दिल के दौरे की ओर इशारा करता है। इस संकेत को आप जरा भी इग्नोर ना करें और तुरंत डॉक्टर की सलाह लें।

सीने में असहजता

सीने में होने वाली किसी भी प्रकार की असहजता आपको दिल के दौरे का शिकार बना सकती है। इस दौरान आपको सीने में जलन के अलावा दबाव महसूस होने लगता है। इसके प्रति आपको सतर्क रहना होता है।

सांस लेने में तकलीफ

अगर आपको सांस लेने में तकलीफ महसूस होती है, तो ये आपके लिए संकेत हो सकता है। दिल के सही तरीके से काम ना करने पर फेफड़ों तक आवश्यक मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती, जिसके चलते सांस लेने में दिक्कत होती है।

चक्कर आने की वजह रक्त के संचार में बाधा हो सकती है।
चक्कर आने की वजह रक्त के संचार में बाधा हो सकती है।

चक्कर आना

दिल के कमजोर होने पर रक्त का संचार भी सीमित होता है। ऐसे में दिमाग तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाता और आपको चक्कर आने लगते हैं।

Web Title: Heart Attack Symptoms: 6 Possible Heart Symptoms You Shouldn't Ignore

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे