आ गई है 'मिल्क डाइट', 4 हफ्ते में गला देगी पेट की चर्बी, मिलेगा स्लिम फिगर
By उस्मान | Updated: August 2, 2018 16:31 IST2018-08-02T16:31:08+5:302018-08-02T16:31:08+5:30
इस डाइट से वजन कम होने के साथ आपकी मसल्स में टोन आता है, स्टैमिना बढ़ता है और आप फिट रहते हैं।

आ गई है 'मिल्क डाइट', 4 हफ्ते में गला देगी पेट की चर्बी, मिलेगा स्लिम फिगर
क्या आप जानते हैं कि दूध पीकर भी मोटापा कम किया जा सकता है? आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन आप मिल्क डाइट से कुछ वजन कम कर सकते हैं। लेकिन इस डाइट के साथ आपको अपनी असल डाइट का भी ख्याल रखना पड़ता है। इसके अलावा अगर आप मिल्क डाइट के साथ वर्कआउट करते हैं, कम कैलोरी वाली चीजें खाते हैं तो आपको बिना किसी स्वास्थ्य नुकसान के वजन कम करने में मदद मिल सकती है। इस डाइट से वजन कम होने के साथ आपकी मसल्स में टोन आता है, स्टैमिना बढ़ता है और आप फिट रहते हैं। चलिए जानते हैं मिल्क डाइट से वजन कैसे कम होता है।
मिल्क डाइट से वजन कैसे कम होता है?
यह सभी जानते हैं कि दूध कैल्शियम का एक बेहतर स्रोत है। कैल्शियम को फैट को तेजी से मेटाबोलाइज्ड करता है जिससे वजन कम होता है। नॉक्सविले में टेनेसी यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार ज्यादा कैल्शियम होने से ज्यादा फैट बर्न होता है। इसके अलावा दूध में पेप्टाइड वाई वाई (पीवाईवाई) नामक भूख से लड़ने वाले हार्मोन भी होते हैं जो आपको लंबे समय तक भरा हुआ रखते हैं।
मिल्क डाइट के साथ असल डाइट का भी रखें ख्याल
दूध में कैलोरी भी कम होती है और प्रोटीन ज्यादा होता है। शोधकर्ता कहते हैं कि आपको मिल्क डाइट के साथ-साथ सब्जियां, फल, प्रोटीन, कार्ब्स और हेल्दी फैट का भी सेवन करना चाहिए। इन खाद्य पदार्थों में दूध की कमी वाले अन्य पोषक तत्व होते हैं और जिससे स्वास्थ्य को लेकर समझौता किए बिना वजन कम करने में मदद मिलती है।
नहीं है कोई साइड इफेक्ट
शोधकर्ताओं के अनुसार, वजन घटाने के लिए मिल डाइट आपके दैनिक जीवन में अच्छी आदतें शामिल करने में भी मदद करती है। जाहिर है धीरे-धीरे वजन कम करना तेजी से वजन कम करने से बेहतर है। इससे आप बॉडी मांस नहीं खोते हैं, आपका वजन दोबारा बढ़ने की आशंका नहीं होती है और आपका इम्युनिटी सिस्टम भी मजबूत रहता है। एक महीने के भीतर आप इस डाइट के जरिए कई किलो वजन कम कर सकते हैं।


