नपुंसकता से छुटकारा पाने और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ऐसे खायें आम

By उस्मान | Published: June 12, 2018 06:16 PM2018-06-12T18:16:09+5:302018-06-12T18:16:09+5:30

शोधकर्ताओं के अनुसार आम में कामोत्तेजक (aphrodisiac) गुण होते हैं और यह फल सेक्स जीवन को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

health tips eat mango this way to get rid erectile dysfunction and improve sexual performance | नपुंसकता से छुटकारा पाने और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ऐसे खायें आम

नपुंसकता से छुटकारा पाने और सेक्स पावर बढ़ाने के लिए ऐसे खायें आम

आम को 'फलों का राजा' कहा जाता है। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद जितना बेहतर होता है सेहत के लिए यह उतना ही फायदेमंद फल है। आम में विटामिन सी, ए, ई के साथ-साथ पोटेश‍ियम, कॉपर, मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक सेलेनियम और फास्फोरस जैसे आवश्यक पोषक तत्व पाए जाते हैं। आम आपके इम्युनिटी सिस्टम को मजबूत बनाता है जिससे आपको कई रोगों से लड़ने की ताकत मिलती है। आम खाने से आपको कैंसर, डायबिटीज, कैंसर और अपच जैसी गंभीर समस्याओं से बचने में मदद मिलती है। इतना ही नहीं इससे आपकी त्वचा में निखार आता है और आंखों की रोशनी तेज होती है। आपको जानकार हैरानी होगी कि रोजाना आम खाने से आपकी सेक्स लाइफ भी बेहतर बनती है। चलिए जानते हैं कैसे।  

आम के बौर में नहीं आम में होते हैं कामोत्तेजक गुण

सेहत के लिए फायदेमंद होने के साथ-साथ आम को पुरुषों की यौन शक्ति बढ़ाने के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। वास्तव में पूर्व एशिया और भारत जैसे देशों में बहुत से लोग नपुंसकता और अन्य यौन मुद्दों की शिकायत करते हैं। कुछ लोगों के बीच यह मिथक भी है कि आम के बौर (आम आने से पहले पेड़ पर जो पीले रंग के छोटे-छोटे फूल खिलते हैं) यौन शक्ति बढ़ाने का काम करते हैं। कुछ लोग ऐसा मानते हैं कि इनमें कामोत्तेजक (aphrodisiac) गुण होते हैं। शोधकर्ताओं के अनुसार, आम के बोर में नहीं बल्कि आम के फल में कामोत्तेजक गुण होते हैं और यह फल सेक्स जीवन को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह फल विटामिन ई का बेहतर स्रोत है, जिन्हें कभी-कभी 'सेक्स विटामिन' भी कहा जाता है। 

यह भी पढ़ें- सिर्फ सेक्स पावर ही नहीं बढ़ाती, कैंसर और डायबिटीज से भी बचाती है यह हरी सब्जी

सेक्स हार्मोंस को बैलेंस करता है आम

विटामिन ई को सेक्स हार्मोंस को बैलेंस करने के लिए भी जाना जाता है जिसके परिणामस्वरूप यह फल पुरुष और महिलाओं दोनों में सेक्स ड्राइव बढ़ाने का काम करता है। पुरुषों में विटामिन ई स्पर्म काउंट बढ़ाने का काम करता है।

आपको रखता है हमेशा जवां

इसके अलावा आम में विटामिन ए और सी पाया जाता है। यह दोनों पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट हैं जो बुढ़ापे के प्रभाव को धीमा करते हैं। यानी आम खाने से आप युवा और जीवंत महसूस करते हैं। यह स्वाभाविक रूप से पुरुषों और महिलाओं को अधिक कॉन्फिडेंट और सेक्सी महसूस करा सकता है। 

आवश्यक पोषक तत्वों का भंडार है आम

विटामिन ए और सी के अलावा, आम बी-विटामिन, फाइबर, कॉपर, पोटेशियम, मैग्नीशियम और ओमेगा -3 फैटी एसिड का भी बेहतर स्रोत है। इनके अलावा इसमें एंटीऑक्सीडेंट क्वार्सेटिन और एस्ट्रैग्लिन होते हैं, जो पुरानी बीमारियों को रोकने में मदद कर सकते हैं।

आम खाने के अन्य फायदे

1) मोटापा होता है दूर
आप खाने के शौकीन हैं और मोटापे से भी ग्रस्त हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप आम खाकर अपना वजन घटा सकते हैं। आम को फलों का राजा कहा जाता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व और फाइबर शरीर से अतिरिक्त चर्बी हटाकर मोटापा कम करते है। 

यह भी पढ़ें- सिर्फ 1 आम खाने से होगा कब्ज, अपच, एसिडिटी, गैस का नाश, बस इस तरीके से खायें

2) कैंसर से बचाने में सहायक

आम में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं। यही वजह है कि आम खाने से आपको कोलोन कैंसर से बचने में मदद मिलती है।

3) कोलेस्ट्रॉल करता है कम

आम में भरपूर मात्रा में फाइबर पाए जाते हैं जिससे शरीर में खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद मिलती है और साथ ही ये दिल से जुड़े रोगों से बचाता है।

4) स्किन पर आता है ग्लो

आम एंटी एजिंग की तरह काम करता है। इसमें विभिन्य प्रकार के विटामिन्स पाए जाते हैं, जो ऐज विरोधी है। यह फाइटो केमिकल्स त्वचा निखार में बढ़ी भूमिका निभाता है।

(फोटो- पिक्साबे) 

Web Title: health tips eat mango this way to get rid erectile dysfunction and improve sexual performance

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे