लाइव न्यूज़ :

दिल को रखना है मजबूत तो दिल की सुनें; इन बातों पर करें अमल तो नहीं टूटेगा दिल

By आजाद खान | Updated: December 13, 2021 16:52 IST

शरीर के दूसरे अंगों की तुलना में दिल ज्यादा संवेदनशील होता है। यही वजह है कि आजकल अधिकतर मौतें दिल का दौरा पड़ने से होती हैं।

Open in App
ठळक मुद्देफीजिकल एक्टिविटी कम होने से लोगों में बढ़ रही है दिल की बीमारियां।तनाव या स्ट्रेस की वजह से सभी परेशान है, बेहतर होगा सकारात्मक सोचें।दिल अगर कमजोर होगा तो दूसरे अंग भी काम नहीं करेंगे, इसकी रक्षा करें।

हेल्थ: आम तौर पर हम सभी चाहते हैं कि हमारी बॉडी के सभी अंग स्वस्थ हों और अच्छे से काम कर रहे हों, लेकिन हम खुद उसको स्वस्थ रखने के जरूरी चीजों का ध्यान नहीं रखते हैं। इससे समस्या खड़ी होती है और हम तमाम तरह की बीमारियों से घिर जाते हैं। इसमें सबसे महत्वपूर्ण है हृदय यानी हमारा दिल। विशेषज्ञों का कहना है कि कुछ बातों का हम ध्यान रखें तो हमें दिल की समस्या कभी नहीं होगी। इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है अच्छा आहार लेना और नियमित व्यायाम करना और दिल की बाद सुनना। 

पैदल चलें तो लंबी चलेगी जिंदगी

दिल को मजबूत रखने के लिए दूसरी बात, जिसे ध्यान में रखने की जरूरत है, वह है कुछ न कुछ करते हुए खुद को सक्रिय रखना। अक्सर हम देर तक एक ही जगह बैठे रहते है, इससे आलस्य आता है और शरीर निष्क्रिय हो जाता है। बेहतर है कि हम कुछ देर तक टहलें, कुछ दूर पैदल चलें, कुछ रखने-उठाने वाला काम करें। इससे बॉडी में सक्रियता आएगी। केवल 20 मिनट तक ही अगर हम चलें तो इससे भी काफी फायदा होता है।

धीरे-धीरे दिल को तोड़ता है धूम्रपान

दिल की बीमारियों के लिए धूम्रपान करना सबसे बुरा काम है। यह एक गंभीर और चिंता का विषय है कि हममें से अधिकतर लोग यह जानते हुए भी कि धूम्रपान दिल के लिए घातक है, फिर भी उसे करते हैं। बहुत ज्यादा तनाव लेना भी दिल के लिए घातक है। आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर समय तनाव भरा माहौल झेलना पड़ता है। लेकिन अगर हम कुछ देर तक ध्यान लगाएं, व्यायाम करें और सकारात्मक सोचें तो तनाव से खुद को दूर रख सकते हैं। तनाव जितना दूर होगा, दिल उतना ही मजबूत होगा।

फास्ट फूड तेजी से लाती हैं बीमारियां, इनसे रहें दूर

आजकल खाने पाने में भी लोग घर का बना और पौष्टिक खाना खाने के बजाए बाजार का जंक फूड या फास्ट फूड खाना ज्यादा पसंद करते हैं। बाजार का खाना काफी स्पाइसी होता है। साथ ही उसमें ऑयली चीजें ज्यादा मिली होती हैं। इसके साथ ही तली-भूनी चीजें दिल के लिए न केवल घातक हैं, बल्कि यह कोलेस्ट्राल को भी बढ़ाती हैं। इससे शरीर के दूसरे अंगों पर भी बुरा असर पड़ता है। हालत यह है कि बच्चों को स्कूल के लिए टिफिन में भी आजकल फास्ट फूड ही दिया जा रहा है।

दिल के लिए घातक है एल्कोहॉल

इसके अलावा दिल की सुरक्षा में जो सबसे बड़ी समस्या आ रही है, वह है ड्रिंक करने की आदत। शहरों के अलावा अब तो गांवों में भी बड़ी संख्या में लोग रेगुलर एल्कोहॉल ले रहे हैं। यह न केवल आपको कमजोर कर रहा है, बल्कि आपकी प्रतिरोधक क्षमता को भी कमजोर बना रहा है।  बेहतर होगा, इनसे दूर रहे हैं।

टॅग्स :भारतटिप्स एंड ट्रिक्सभोजन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबाबासाहब ने मंत्री पद छोड़ते ही तुरंत खाली किया था बंगला

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत