लाइव न्यूज़ :

Diet tips: खाने के बाद उल्टी जैसा लगना और पेट फूलना से राहत पाने के 10 असरदार घरेलू उपाय

By उस्मान | Updated: December 16, 2020 15:53 IST

पेट फूलना, गैस, उल्टी और मतली की आयुर्वेदिक दवा हैं यह चीजें

Open in App
ठळक मुद्देपेट की समस्याओं का इलाज आपके किचन में मौजूदखाने-पीने से जुड़ी गलत आदतें बढ़ा सकती है पेट की समस्या हल्का खान-पान पेट को रखता है दुरुस्त

कई लोगों को खाने के बाद पेट फूलना और उल्टी जैसा महसूस होना जैसे लक्षणों को सामना करना पड़ता है। कुछ को थोड़ा खाना खाते ही पेट फूलना शुरू हो जाता है। जाहिर है ऐसा होने से आपकी सेहत पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। 

इससे जाहिर होता है कि कहीं न कहीं आपका पाचन खराब है जिसकी वजह से यह समस्याएं हो सकती हैं। ऐसे में आपको अपने पाचन को बेहतर करने पर जोर देना चाहिए। हम आपको कुछ घरेलू उपाय बता रहे हैं जो पेट फूलना और मतली या उल्टी से तुरंत राहत दे सकते हैं। 

खाने के बाद पेट फूलना के लिए घरेलू उपाय

खूब पानी पियेंसोडियम से भरपूर खाने की चीजें शरीर के फ्लूड को जकड़ लेती हैं जिस वजह से पेट फूलता है। इससे बचने के लिए आपको बहुत सारा पानी पीना चाहिए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि आपको रोजाना आठ से दस गिलास पानी पीना चाहिए। 

पोटेशियम से भरपूर चीजें खाएंपोटेशियम शरीर से एक्स्ट्रा फ्लूड निकालने में बहुत मदद करता है। इसीलिए अपनी डाइट में केला, शकरकंद, पालक और पिस्ता जैसीपोटेशियम से भरपूर चीजों को शामिल करना चाहिए। 

खाना धीरे-धीरे खाएंअपने भोजन को धीरे से खाएं और हर कौर को कई बार चबाएं। तनाव से छुटकारा पाएं क्योंकि इससे फ्लूइड रिटेंशन हो सकता है। ऐसे खाद्य पदार्थों से बचें जिनके कारण गैस होता है।

दहीअपने खाने में दही शामिल करें। हर दिन पर्याप्त फाइबर खायें और अपने आहार में ज्यादा कच्चे फल और सब्जियां शामिल करें। तले हुए और जंक फूड बहुत कम खाएं। भोजन को भाप दें, उबाल लें या बेक कर लें।

नींबू एक चम्मच लें, फिर उसमें थोड़ा सा काला नमक मिलाएं और इसे खाने के बाद खाएं, इससे पाचन शक्ति अच्छी होती है और गैस की समस्या भी दूर होती है। अजवायन के चूर्ण को गर्म पानी के साथ खाएं, इससे गैस, बदहजमी से आराम मिलता है।

खाने के बाद उल्टी जैसा लगने के लिए घरेलू उपाय

उल्टी आने के कई कारण हो सकते हैं। जब कभी हमारा शरीर किसी ऐसी चीज को ग्रहण कर लेता है जो संक्रमित हो, तो ऐसे में शरीर का प्रतिरक्षा तंत्र उसे उल्टी के माध्यम से शरीर के बाहर भेज देता है। इसके अलावा भी ज्यादा खाने से भी उल्टी जैसा लगा सकता है।  

काला नमकअदरक का रस निकालकर उसे नींबू के साथ या काला नमक मिलाकर पीने से उल्टी में कमी आती है। जीरे में इमली और शहद की बराबर मात्रा में लाएं इसे सुबह खाने से आपको उल्टी महसूस नहीं होगी। 

कड़ी पत्ताकड़ी पत्ता में नींबू और शहद को मिलाकर पीने से आपको फायदा हो सकता है। इसके अलावा आपको नींबू का रस और पुदीने के रस को मिलाकर पीना चाहिए। 

अदरकअदरक में एंटीमेटिक गुण होते हैं। एंटीमेटिक एक ऐसा पदार्थ है जो उल्टी और चक्कर आने से बचाता है। जी मिचलाने पर अदरक की गोलियां या फिर अदरक की चाय का सेवन करें। इससे आपको उल्टी नहीं होगी। अगर हो सके तो अदरक अपने साथ ही रखें। अगर घबराहट हो तो इसे थोड़ा-थोड़ा खाते रहें।

नींबूनींबू एक असरदार औषधि है, इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड उल्टी और जी मिचलाने की समस्या को रोकते हैं। एक छोटे कप में गर्म पानी लें और उसमें एक नींबू का रस व थोड़ा सा नमक मिलाएं। इसे अच्छे से मिलाकर पिएं।

इलाइचीइलायची जी मिचलाने से राहत देने में काफी असरकारक होती है। जी मिचलाने या उल्टी के दौरान जैसे ही आपको बेचैनी महसूस हो तो आप एक या दो इलायची अपने मुंह में लेकर धीरे-धीरे चबाएं। आपको इससे राहत मिलेगी।

टॅग्स :डाइट टिप्सहेल्थ टिप्सहेल्थी फूडघरेलू नुस्खे
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार