Health Budget 2019 : कैंसर, डायबिटीज, टीबी मरीजों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, खुल सकते हैं 10 हजार नए हेल्थ सेंटर

By उस्मान | Published: February 1, 2019 09:57 AM2019-02-01T09:57:05+5:302019-02-01T10:31:13+5:30

सरकार ने अभी तक देशभर में 15000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की अनुमति दी है जिसके तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं दी जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरिम बजट में अगले साल 5 से 10 हजार स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा कर सकती है। 

Health Budget 2019 Predictions : Cancer, Diabetes and TB patients can get good news in Interim Budget, 10000 new health center expected | Health Budget 2019 : कैंसर, डायबिटीज, टीबी मरीजों को मिल सकता है बड़ा तोहफा, खुल सकते हैं 10 हजार नए हेल्थ सेंटर

फोटो- पिक्साबे

मोदी सरकार आज यानी 1 फरवरी को अंतरिम बजट 2019 (interim budget 2019) पेश करेगी। केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली की तबीयत खराब है जिसके चलते वित्त मंत्रालय का कामकाज देख रहे अंतरिम वित्त मंत्री पीयूष गोयल यह बजट पेश करेंगे। पिछले साल की तरह इस बार भी मोदी सरकार से स्वास्थ्य क्षेत्र में कुछ बड़ी घोषणाओं की उम्मीद है। इसमें एक सबसे बड़ी योजना 'स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र' (Health and Wellness Centres) है। 

'स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र' (Health and Wellness Centres)
स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधार के लिए मोदी सरकार ने इस योजना की घोषणा की थी। इसके तहत देश में 1.5 लाख सेंटर खोलना था। इस योजना के लिए बजट में 1200 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया था। इस योजना के तहत बड़े स्तर पर स्वास्थ्य उपचार प्रदान करना है, जिनमें गैर-संचारी रोग और मातृ एवं बाल स्वास्थ्य सेवाएं शामिल हैं। इन केन्द्रों पर मुफ्त आवश्यक दवाएं और नैदानिक सेवाएं भी प्रदान की जाएंगी। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, सरकार ने अभी तक देशभर में 15000 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की अनुमति दी है जिसके तहत मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं दी जा रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अंतरिम बजट में अगले साल 5 से 10 हजार स्वास्थ्य केंद्र खोलने की घोषणा कर सकती है। 

जेनेरिक दवाएं
सीएनबीसी टीवी 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2018 अंत में देश में जेनेरिक दवाओं के 4,677 स्टोर हैं, जिन पर 800 से ज्यादा दवाएं उपलब्ध हैं। अंतरिम बजट 2019 में उम्मीद है कि सरकार 2019 में 1,000-1,500 इस तरह स्टोर खोलने की घोषणा कर सकती है। 

टीबी मरीजों को मिल सकती है बड़ी राहत
पिछले आम बजट में मोदी सरकार ने टीबी रोगियों के पोषण के लिए अतिरिक्त 600 करोड़ की घोषणा की थी। इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति को हर महीने 500 रुपये दिए जाते हैं। अंतरिम बजट 2019 में सरकार टीबी रोगियों के लिए बजट बढ़ा सकती है। 

डायबिटीज और कैंसर के मरीजों को भी उम्मीद
सरकार पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर में ट्रामा और एमरजेंसी केयर को और ज्यादा मजबूत करने के लिए कुछ बड़ी घोषणा कर सकती है। ध्ययन बताते हैं कि भारत में आघात के कारण होने वाली मौत कैंसर और दिल की बीमारियों के कारण होती हैं।

English summary :
Modi government will present the interim budget 2019 on February 1. Since, Finance Minister Arun Jaitley's health is poor, due to which Union Minister Piyush Goyal will present the budget 2019-20. Like last year, this time too Modi Government is expected to make some big announcements in health sector. 'Health and Wellness Centers' will be among the major plans.


Web Title: Health Budget 2019 Predictions : Cancer, Diabetes and TB patients can get good news in Interim Budget, 10000 new health center expected

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे