केला खाने से सेहत को अनगिनत फायदे होते हैं। केले में वो सभी पोषक तत्व पाए, जाते हैं जो शरीर के बेहतर कामकाज के लिए जरूरी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के फूल भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।
जो लोग केले के फूल के फायदों को नहीं जानते, वो इन्हें बेकार समझकर इसे फेंक देते हैं जोकि एक बहुत बड़ी गलती है। ऐसा माना जाता है कि केले के फूल में बड़ी मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, पोटैशियम, कैल्शियम, कॉपर, फॉस्फोरस, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ई जैसे तत्व मिलते हैं।
हेल्थ वेबसाइट स्टाइलक्रेज के अनुसार, केले के फूल डायबिटीज के मरीजों में ब्लड शुगर कम करने, वजन घटाने, एनीमिया और दिल के रोगों से बचने में मदद मिल सकती है। चलिए जानते हैं इसके नियमित सेवन से आपको क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
1) डायबिटीज से बचाने में सहायक
2) एनीमिया से बचाव
3) पाचन तंत्र को रखता है दुरुस्तअगर आपकी पाचन शक्ति कमजोर है और आप अक्सर कब्ज, एसिडिटी, गैस जैसी पेट की समस्याओं से पीड़ित रहते हैं, तो आपको डॉक्टर की सलाह पर केले के फूल का सेवन शुरू कर देना चाहिए। केले के फूल में फाइबर पाया जाता है जो पेट के लिए फायदेमंद होता है और आसानी से पच जाता है।
4) हृदय रोगों का जोखिम होता है कमकेले का फूल हृदय रोगों से बचाव करने में मददगार होता है। क्योंकि यह फ्री रेडिकल्स से शरीर को बचा सकता है। और कोलेस्ट्रोल की मात्रा को भी कम करता है।
5) तनाव कम करने में मददगारकेले के फूल से बनी डिशेस खाकर आप तनाव से छुटकारा पा सकते हैं क्योंकि इसमें मैग्नीशियम की प्रचुर मात्रा होती है जो शरीर के लिए एंटीडिप्रेसेंट की तरह काम करते हैं।
6) मासिक धर्म के रक्तस्राव को करता है कममासिक धर्म दर्द महिलाओं के लिए गंभीर स्थिति होती है। कुछ महिलाओं को इस दौरान हैवी ब्लड फ्लो का सामना करना पड़ता है। पके हुए केले के फूल इन समस्याओं से निपटने में मदद कर सकता है। दही या दही के साथ केले के फूलों को पकाने से शरीर में प्रोजेस्टेरोन हार्मोन बढ़ता है और रक्तस्राव कम होता है।
7) विटामिन और मिनरल्स का भण्डारकेले के फूलों में विटामिन ए, सी और ई जैसे विभिन्न विटामिन होते हैं। इनमें पोटेशियम और फाइबर भी होते हैं। इसके पोषक तत्व इसे एक स्वस्थ भोजन बनाते हैं।
ऐसे करें केले के फूल का सेवन आप केले के फूल का सब्जी या कई तरह की डिशेज के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे केले के फूल को कच्चा भी खाया जा सकता है लेकिन पहले एक बार डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए।