हरियाणा विधानसभा चुनाव : 30 साल के लोगों का मेडिकल चेकअप कराएगी भाजपा, जानें इस उम्र में क्यों जरूरी

By उस्मान | Published: October 15, 2019 01:00 PM2019-10-15T13:00:21+5:302019-10-15T13:09:03+5:30

डॉक्टर्स मानते हैं कि इन समस्याओं से बचाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। इसके अलावा 30 की उम्र पार होते ही नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है।

Haryana Assembly Election 2019 : Narendra Modi BJP Haryana manifesto 2019 in hindi | हरियाणा विधानसभा चुनाव : 30 साल के लोगों का मेडिकल चेकअप कराएगी भाजपा, जानें इस उम्र में क्यों जरूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव : 30 साल के लोगों का मेडिकल चेकअप कराएगी भाजपा, जानें इस उम्र में क्यों जरूरी

हरियाणा विधानसभा चुनाव की मतदान तारीख नजदीक आने के साथ ही राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। हरियाणा में 75 से अधिक सीटों के साथ विधानसभा पहुंचने की तैयारी कर रही भाजपा अपने चुनावी संकल्‍प पत्र (घोषणा पत्र) में विभिन्‍न पहलुओं पर ध्‍यान दिया है। इसके साथ ही भाजपा ने पूरे किए जा सकने वाले वादों पर जोर दिया है। 

भाजपा के चुनाव घोषणा में महिलाओं, बच्चों और युवाओं के स्वास्थ्य की खास चिंता की गई है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में हेल्थ और फिटनेस को बढ़ावा देने के लिए सभी कॉलेजों में फिटनेस सेंटर बनाने, बच्चों और महिलाओं को खून की कमी एनीमिया से मुक्त कराने, 30 साल की उम्र में हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता और मेडिकल चेकअप कराने और राज्य को टीबी और एनीमिया जैसी खतरनाक समस्या से मुक्त कराने, हर जिला अस्पताल में विशेष जरूरत वाले बच्चों के लिए समर्पित बाल केंद्र और हर गांव व शहर में आरोग्यम मोटर बाइक एंबुलेंस सेवा चलाने जैसे कई गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों को शामिल किया है।

भाजपा के घोषणापत्र की सबसे खास बात यह है कि उन्होंने 30 साल की उम्र में हर व्यक्ति के स्वास्थ्य की चिंता और मेडिकल चेकअप कराने का वादा किया है। एक्सपर्ट मानते हैं कि आजकल बहुत से लोग 20 से 30 साल की उम्र गंभीर बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं जोकि चिंता का विषय है।

इस उम्र में हड्डियां कमजोर होना शुरू हो जाती है, मांसपेशियां अपना लचीलापन छोडने लग जाती हैं, टेस्टोस्टेरोन लेवल कम हो जाता है, कामेच्छा कम हो जाती है, ऊर्जा शक्ति कम होने लगती है, दिल संबन्धित समस्याएं शुरू हो जाती हैं और पाचन क्षमता भी कमजोर हो जाती है। 

इस उम्र में कुछ पुरुषों प्रोस्टेट ग्रंथि कैंसर होने का खतरा होता है और कुछ लक्षण दिखाई देना शुरू हो जाते हैं। जैसे कि पेशाब में जलन, स्तंभन दोष, रात में ज्यादा पेशाब लगना। 30 की उम्र के बाद पुरुषों में मांसपेशियों के ऊतक अपना लचीलापन छोडने लगते हैं और ये सिकुड़ने भी लगते हैं। इससे बचने के लिए इस तरह की एक्सरसाइज करें जिनसे शरीर में मूवमेंट हो। 

कई पुरुषों में इस दौरान हड्डियां कमजोर होने लगती हैं और कई हड्डियां नष्ट होना शुरू हो जाती हैं। जिससे फ्रैक्चर की संभावना बढ़ जाती है। 30 की उम्र के बाद आपकी कमर बढ़ सकती है। जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है वैसे शरीर में कैलोरीज़ की खपत कम होने लगती है। जिससे पेट का मोटापा बढ़ जाता है।

डॉक्टर्स मानते हैं कि इन समस्याओं से बचाने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। इसके अलावा 30 की उम्र पार होते ही नियमित स्वास्थ्य जांच बेहद जरूरी है। अगला कदम है अपने खान-पान में बदलाव लाने का। चूंकि इस समय आपकी पाचन क्षमता भी कमजोर हो जाती है इसलिए थोड़ा कम खाएं। इसके अलावा सारी गलत आदतों को भी छोड़ दें।

इसके अलावा इस उम्र में महिलाओं के लिए पैप स्मिअर के साथ श्रोणी (पेल्विक) परीक्षण, मैमोग्राम और स्तन परीक्षण, लिपिड प्रोफाइल जरूरी है। इसके अलावा महिला और पुरुषों को नियमित रूप से डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की जांच करानी चाहिए।  

Web Title: Haryana Assembly Election 2019 : Narendra Modi BJP Haryana manifesto 2019 in hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे