आपने अक्सर सुना होगा कि बासी खाना नहीं खाना चाहिए, इससे सेहत खराब हो सकती है। काफी हद तक यह बात सच भी है। लेकिन बासी खाने के मतलब यह नहीं है कि काफी देर का बचा हुआ खाना।
अगर बचे हुए खाने को उचित रूप से नहीं रखेंगे तो जाहिर है वो खराब हो सकता है जिसे खाने से आपको कई समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपने बचे हुए खाने को फ्रिज या ठंडे तापमान में रखा है तो उसके खराब होने चांस कम होते हैं और उसे आराम से खाया जा सकता है।
एक्सपर्ट्स मानते हैं बासी खाने के कई लाभ होते हैं। शोध में आया था कि बासी रोटी खाने से डायबिटीज का खतरा कम होता है। अगर किसी के ब्लड में शुगर लेवल बड़ रहा हो तो सुबह रात की बासी दो रोटी को फीके ढूध में डालकर खाने से काफी फायदा मिलता है। चलिए जानते हैं बासी रोटी और बासी चावल खाने से आपको और क्या-क्या फायदे हो सकते हैं।
बासी चावल खाने के फायदेअक्सर लोग रात के बासी चावल को बेकार समझकर या तो जानवरों को खिला देते हैं या फिर फेंक देते हैं। लेकिन अगली बार जब आपके घर में चावल बच जाए तो उन्हें फेंके नहीं। शायद आपको पता न हो लेकिन बासी चावल सेहत का खजाना हैं।
शरीर का तापमान रहता है कंट्रोल बासी चावल की तासीर ठंडी होती है। अगर आप बताए गए तरीके से हर रोज बासी चावल खाएंगे तो इससे आपके शरीर का तापमान कंट्रोल में रहेगा। चावल में भरपूर मात्रा में फाइबर होते हैं, जो कब्ज की समस्या में फायदा पहुंचाते हैं।
अल्सर के लिए फायदेमंदबासी चावल आपको दिनभर के लिए तरोताजा बनाए रखते हैं। इससे दिनभर काम करने के लिए एनर्जी भी मिलती है। अगर आपको अल्सर की समस्या है तो सप्ताह में तीन बार बासी चावल खाएं। इससे जल्दी ही आपका घाव ठीक हो जाएगा। अगर आपको चाय और कॉफी की लत है तो सुबह उठकर चावल खाने से आपकी ये लत कुछ ही दिनों में कंट्रोल हो जाएगी।
बासी रोटी खाने के फायदेचावल की तरह बासी रोटी को खाने से शरीर को काफी फायदा होता है। गांव के लोगो में एनर्जी बहुत होती है। गर्मियों में तो खासकर लोग इसे खाना पसंद करते है।
ब्लड ग्लूकोज रहता है कंट्रोलडायबिटीज के रोगियों के लिए बासी रोटी खाना फायदेमंद हो सकता है। अगर आपको डायबिटीज से पीड़ित हैं, तो सुबह के समय बासी रोटी को दूध के साथ खाना चाहिए इससे आपके शरीर में ब्लड ग्लूकोज का लेवल मेंटेन रहता है।
ब्लड प्रेशर रहता है कंट्रोलअगर आपको ब्लडप्रेशर की समस्या है, तो बासी रोटी खाना लाभकारी होगा। ठंडे दूध के साथ बासी रोटी खाने से बढ़ा हुआ ब्लड प्रेशर संतुलित रहता है।
एसिडिटी से राहतपेट की समस्याओं और एसिडिटी से राहत के लिए भी सुबह के वक्त दूध के साथ बासी रोटी खाना काफी लाभदायक होता है।
ऊर्जा का बेहतर स्रोतयदि आप अपने आहार में संपूर्ण पोषक तत्वों का सेवन नहीं कर पाते तो आपके शरीर में कमजोरी आती है। यदि आप स्फूर्ति और ताजगी बनाएं रखना चाहते हैं तो बासी रोटी को अपने नाश्ते में शामिल करें। हर रोज कम से कम एक बासी रोटी खाने से आपके शरीर को ताकत मिलती है और आप पूरे दिन स्फूर्ति महसूस करते हैं।
दुबले लोगों के लिए फायदेमंदकई बार कुछ लोग काफी दुबले होते हैं। अगर आप दुबलेपान से निजात पाने के लिए बासी रोटी खाएं तो यह आपके लिए बहुत फायदेमंद होगी। इससे शरीर को पर्याप्त मात्रा में फाइबर और प्रोटीन मिलता है और दुबलेपन से राहत मिलती है।