लाइव न्यूज़ :

यौन रोग का इलाज : नई-नई शादी हुई है तो गलती से भी न खायें ये 9 चीजें, वरना 'पापा बनने को तरस जाएंगे'

By उस्मान | Updated: August 18, 2020 12:14 IST

Healthy diet tips for men's: रोजाना खाई जाने वाली कुछ चीजें आपके यौन जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर सकती हैं

Open in App
ठळक मुद्देयह चीजें स्पर्म, कामेच्छा, फर्टिलिटी यानी प्रजनन दर को प्रभावित करती हैंखराब खानपान धूम्रपान और प्रदूषण शुक्राणुओं की संख्या कम कर रहे हैं कॉफ़ी से पुरुषों में कॉर्टिसोल नामक तनाव हॉर्मोन बनने लगता है

यौन जीवन को सुखमय बनाने के लिए हेल्दी डाइट लेना जरूरी है। हेल्दी चीजों के सेवन से न केवल स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है बल्कि यौन जीवन भी हेल्दी बनता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि खाने-पीने की कुछ चीजें सीधे रूप से आपके स्पर्म, कामेच्छा, फर्टिलिटी यानी प्रजनन दर को प्रभावित करती हैं। 

ऐसा माना जाता है कि आज के पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या और गुणवत्ता 60 फीसदी से भी कम रह गई है। इसकी मुख्य वजह तनाव, खराब जीवनशैली, खराब खानपान धूम्रपान और प्रदूषण आदि हैं। आजकल बहुत से युवा स्पर्म की समस्याओं जैसे स्पर्म काउंट कम होना, गतिशीलता की कमी या असामान्य या मृत शुक्राणु से पीड़ित हैं। 

अगर आपकी  शादी होने वाली है या हो गई है तो आपको कुछ चीजों का सेवन पूरी तरह बंद कर देना चाहिए, वरना आपको फैमिली प्लानिंग में दिक्कत हो सकती है। इन चीजों के अधिक सीन से आपके पापा बनने का सपना अधूरा रह सकता है। इसके अलावा यह चीजें शरीर में थकान और कमजोरी पैदा करती हैं। 

कॉफीकॉफी अधिक पीने से पुरुषों में कॉर्टिसोल नामक तनाव हॉर्मोन बनने लगता है। इसमें कैफीन होता है जिस वजह से हॉर्मोन का संतुलन बिगड़ने लगता है। इसलिए हो सके तो पुरुष अपनी शादी वाले दिन कॉफी पीने से बचें।

चीज़चीज़ में बहुत ज्यादा फैट होता है और ये पुरुषों को नुकसान पहुंचाता है। ये शरीर में जहरीले पदार्थों का निर्माण करता है। इसकी वजह से पुरुष और महिलाओं के एस्ट्रोजेन, प्रोजेस्टेरोन और टेस्टोस्टेरॉन जैसे सेक्स हॉर्मोन बनने रुक जाते हैं। चीज से बने खाने को देखकर जी तो ललचाता है लेकिन आपको इस पर कंट्रोल करना होगा।

पुदीना भले की मुंह की दुर्गंध से छुटकारा पाने के लिए आप पुदीना खाते हैं लेकिन इससे मर्दों की कामवासना प्रभावित होती है। मिंट में मौजूद मेंथॉल की वजह से कामोत्तेजना में गिरावट आती है।

सोडाअगर आप शादी के भारी भोजन के बाद सोडा पीते हैं तो ये आपकी सेक्स लाइफ पर बुरा असर डालता है। सोडा से वजन और मूड बदलते रहते है। इसलिए आपको इसे आज ही से पीना बंद कर देना चाहिए। 

कार्बोनेटेड ड्रिंक्सकार्बोनेटेड ड्रिंक्स पीना एक शोध में तो यह भी कहा गया है कि बीयर, शराब से भी स्पर्म की मात्रा कम होती है। इन सभी पेय पदार्थों में शुगर की मात्रा अधिक होती है, जो स्पर्म बनने की कार्यप्रणाली में रुकावट डालती हैं। 

चाय अक्सर पुरुष ऑफिस में काम करने के दौरान छह-सात कप चाय या कॉफी पी जाते हैं। कैफीन का अधिक सेवन पुरुषों के प्रजनन शक्ति पर प्रतिकूल रूप से प्रभाव डालता है। ऐसे में कोशिश करें की एक या दो कप ही चाय या कॉफी पिएं। 

कीटनाशक फल-सब्जियांआजकल ज्यादातर फल, सब्जियों, फसलों में कीटनाशकों का इस्तेमाल होने लगा है। ये शरीर में जाकर नपुंसकता, कैंसर आदि जानलेवा बीमारियों का कारण बनते हैं। बाजार से लाई गई सब्जियों और फलों को अच्छी तरह से धोकर ही खाएं।

नशीले पदार्थआजकल लड़के खूब पार्टी करते हैं और जमकर नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं। कोकीन या गांजा जैसे नशीले पदार्थों के सेवन के कारण भी पुरुषों के शुक्राणुओं की संख्‍या और उनकी गुणवत्ता कम हो जाती है। पुरुषों को कोकीन, गांजा जैसी नशीली चीज़ों से दूर ही रहना चाहिए। ये चीज़ें आपको नपुंसक बना सकती हैं।

सप्लीमेंट आमतौर पर देखा जाता है कि लोग इतना ज्‍यादा जंक फूड खाने लग गए हैं कि उन्‍हें सही प्रकार का प्रोषण नहीं मिल पाता। ऐसे शरीर में उस पोषण की कमी को पूरा करने के लिये वे दवाई की दुकान से सप्‍लीमेंट लेने लग जाते हैं, जिसका सीधा असर नपुंसकता पर पड़ता है।

टॅग्स :मेंस हेल्थ टिप्स इन हिंदीडाइट टिप्सहेल्थ टिप्सहेल्थी फूड
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार