लाइव न्यूज़ :

Covid Cases In Delhi: लोगों की लापरवाही ओर मास्क नहीं पहनना, सामाजिक दूरी का पालन नहीं करना, विशेषज्ञ बोले- इस कारण बढ़ रहे कोविड केस

By भाषा | Published: August 04, 2022 9:43 PM

Covid Cases In Delhi: विशेषज्ञों ने कहा कि मामलों में उतार-चढ़ाव आने से संकेत मिलता है कि महामारी ‘एंडेमिक’ चरण में है। ‘एंडेमिक’ में कोई भी महामारी एक बार आती है लेकिन उसके बाद हर साल उसके कुछ मामले रिपोर्ट होते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देबुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले मिले जो बीते करीब छह महीने में सबसे ज्यादा थे।संक्रमण के कारण पांच मरीजों की जान गई है जो 25 जून के बाद सर्वाधिक है। मास्क नहीं लगा रहा है, लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जा रहे हैं और बार-बार हाथ नहीं धो रहे हैं।

नई दिल्लीः दिल्ली में लोग कोरोना वायरस से महफूज़ रहने के उपाय करने में लापरवाही बरत रहे हैं और एक दूसरे से दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं जिससे कोविड के मामले बढ़ रहे हैं। अलग अलग अस्पतालों के विशेषज्ञों ने बृहस्पतिवार को यह राय व्यक्त की।

विशेषज्ञों ने यह भी कहा कि मामलों में उतार-चढ़ाव आने से संकेत मिलता है कि महामारी ‘एंडेमिक’ चरण में है। ‘एंडेमिक’ में कोई भी महामारी एक बार आती है लेकिन उसके बाद हर साल उसके कुछ मामले रिपोर्ट होते हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के दो हजार से ज्यादा मामले मिले जो बीते करीब छह महीने में सबसे ज्यादा थे।

चिंता की बात यह है कि संक्रमण के कारण पांच मरीजों की जान गई है जो 25 जून के बाद सर्वाधिक है। 25 जून को छह लोगों की जान गई थी। बहरहाल, डॉक्टरों ने कहा कि मरीज तेज़ी से उबर रहे हैं और सिर्फ ऐसे संक्रमितों को अस्पतालों में भर्ती करने की जरूरत पड़ रही है जिन्हें पहले से कोई अन्य बीमारी है।

ओखला स्थित फोर्टिस एस्कॉर्ट्स में पल्मोनोलॉजी के वरिष्ठ डॉक्टर अवी कुमार ने बताया, “ हम देख रहे हैं कि कोविड के मामले युवाओं में और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों में बढ़ रहे हैं। कोई भी मास्क नहीं लगा रहा है, लोग भीड़भाड़ वाले इलाकों में जा रहे हैं और बार-बार हाथ नहीं धो रहे हैं।”

उन्होंने कहा कि ऐसे मरीजों की संख्या कम है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है और संक्रमित हो रहे ज्यादातर लोग एक- दो दिन बुखार आने की शिकायत कर रहे हैं। कुमार ने कहा, “ जिन लोगों को दिल, गुर्दे और फेफड़ों से संबंधित बीमारी है, उन्हें ही अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत पड़ रही है।”

सफदरजंग अस्पताल में सामुदायिक चिकित्सा विभाग के प्रमुख डॉ जुगल किशोर ने कहा कि यह तब होता है जब बीमारी ‘एंडेमिक’ चरण के करीब पहुंच जाती है। उन्होंने कहा कि यह सभी को पता है कि वायरस पर गर्मी, उमस या मौसम के बदलने का असर नहीं पड़ता है। उन्होंने कहा, “ त्योहारी मौसम में मामले बढ़ने शुरू हुए हैं जब विदेश यात्रा में इजाफा हुआ है।

कांवड़ यात्रा हाल में खत्म हुई है और आने वाले दिनों में और पर्व आने हैं।” डॉक्टरों ने कहा कि कई मामलों में देखा गया है कि कई मरीज़ अस्पताल किसी अन्य बीमारी का इलाज कराने के लिए आए और वे कोविड से संक्रमित पाए जाते हैं। गुरु तेग बहादुर (जीटीबी) अस्पताल के मेडिकल अधीक्षक डॉ सुभाष गिरी ने कहा कि अस्पताल में जिन लोगों की जान गई है उनकी मौत का प्राथमिक कारण कोविड नहीं था।

टॅग्स :दिल्ली में कोरोनाकोविड-19 इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशनकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारत‘हमने अपना धैर्य खो दिया है’?, प्रवासी श्रमिकों पर आखिर उच्चतम न्यायालय क्यों की टिप्पणी

स्वास्थ्यMpox Case: भारत में एमपॉक्स के क्लेड 1बी स्ट्रेन का पहला मामला सामने आया, केरल में मिला मरीज

स्वास्थ्यभारत में Mpox क्लेड 1 का पहला मामला सामने आया, WHO ने स्ट्रेन को लेकर किया सार्वजनिक आपातकाल घोषित

स्वास्थ्यWorld Health Organization: 420000 लोगों की मौत, असुरक्षित भोजन से प्रतिवर्ष 600000000 लोग बीमार, डब्ल्यूएचओ आंकड़े में खुलासा

विश्वतालिबान ने पोलियो टीकाकरण अभियान रोका, आस-पास के देशों के लिए भी हो सकता है खतरा, संयुक्त राष्ट्र ने चिंता जताई

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यPLI scheme: भारतीय दवाओं का निर्यात बढ़ना अर्थव्यवस्था के लिए अच्छा संकेत 

स्वास्थ्यCancer Prevention Tips: कैंसर में मददगार हैं ये 6 तरीके, जीवनशैली में कर सकते हैं शामिल...

स्वास्थ्यCancer: महामारी बनते कैंसर की रोकथाम जरूरी

स्वास्थ्यआयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजनाः बुजुर्गों को उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा मुहैया करवाने की पहल

स्वास्थ्यDelhi AIIMS: यूपी के लोगों को दिवाली तोहफा?, दिल्ली एम्स की शाखा गाजियाबाद में, सीएम योगी बोले- हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर को लाभ