लाइव न्यूज़ :

COVID-19 medicine: क्या है कोरोना की नई दवा Virafin, कोविड-19 के इलाज में कितनी असरदार ?

By उस्मान | Updated: April 24, 2021 14:59 IST

कंपनी का दावा, इस दवा के इस्तेमाल से सात दिन में रिपोर्ट निगेटिव आई थी

Open in App
ठळक मुद्देकंपनी का दावा, इस दवा के इस्तेमाल से सात दिन में रिपोर्ट निगेटिव आई थीऑक्सीजन की कमी की नौबत नहीं आने देगी दवाइंजेक्शन के रूप में होगी उपलब्ध, सिंगल डोज से ही मिल सकती है राहत

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में बढ़ते मामलों के बीच गुजरात स्थित फार्मा कंपनी जायडस कैडिला कंपनी की दवा विराफिन (Virafin) को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) से मंजूरी मिल गई है। सिंगल डोज की यह दवा अगले माह यानी मई बाजार में उपलब्ध होगी। 

विराफिन क्या है (What is Virafin)

विराफिन एक एंटीवायरल ड्रग है। इस दवा का इस्तेमाल कोरोना के मध्यम लक्षणों वाले मामलों के उपचार के लिए किया जा सकता है। इस एंटीवायरल दवा को इंजेक्शन के जरिये दिया जाता है। बताया जा रहा है कि इसकी पहली खुराक लेने के तुरंत बाद एक संक्रमित रोगी के स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण सुधार देखने को मिले हैं। 

विराफिन मूल रूप से हेपेटाइटिस सी वायरस के कारण होने वाले लिवर रोग के उपचार के लिए अनुमोदित किया गया था और 10 साल पहले भारत में लॉन्च किया गया था। विराफिन को अन्य वायरल संक्रमणों के खिलाफ प्रभावकारिता के लिए भी जाना जाता है।

कोरोना वायरस के इलाज में कितनी कारगर विराफिन

बिजनेस स्टैण्डर्ड की रिपोर्ट के अनुसार, इस दवा बनाने वाली कंपनी Zydus Cadila के अनुसार, जिन मरीजों का इलाज विराफिन के साथ किया गया था, उनकी रिपोर्ट 7 दिनों के भीतर निगेटिव आई थी।

इतना है नहीं, इसे लेने के बाद रोगियों को कम पूरक ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है क्योंकि यह मरीजों में ऑक्सीजन की जरूरत के समय को कम कर सकती है। 

कोरोना की रिपोर्ट 7 दिन में निगेटिव होने का दावा

जायडस कैडिला ने दावा किया है कि मध्यम संक्रमण वाले जिन मरीजों को इस एंटी वायरल का डोज दिया गया था, उनमें से 91.15 प्रतिशत लोगों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट केवल 7 दिन में निगेटिव आ गई थी। साथ ही उन्हें ऑक्सीजन की जरूरत भी तुलनात्मक रूप से कम ही पड़ी थी।

कंपनी का कहना है कि एंटीवायरल विराफिन की सिंगल डोज रोगियों के उपचार को और अधिक सुविधाजनक बना देगा। यह कोरोना के मरीजों को तेजी से ठीक होने में मदद करेगा और बहुत सारी जटिलताओं से बचाएगा। 

कंपनी के अनुसार, पूरे भारत में 20-25 केंद्रों में आयोजित मल्टीसेंट्रिक टेस्टिंग में विराफिन ने पूरक ऑक्सीजन की कम आवश्यकता को दर्शाया है. इसका यह मतलब है कि यह श्वसन संकट और विफलता को नियंत्रित करने में सक्षम था, जो कोरोना के इलाज में प्रमुख चुनौतियों में से एक रहा है। 

फार्मा कंपनी ने कहा कि Pegylated Interferon Alpha-2b (PegIFN) Virafin केवल चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर उपलब्ध होगा और यह केवल अस्पतालों में उपयोग के लिए है।

देश में एक दिन में रिकॉर्ड 3,46,786 नए मामले देश में एक दिन में कोविड-19 के 3,46,786 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1,66,10,481 पर पहुंच गए जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या 25 लाख से अधिक हो गई है। 

इन आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2,624 संक्रमितों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,89,544 हो गई है। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है और फिलहाल यह आंकड़ा 25,52,940 है जो संक्रमण के कुल मामलों का 15.37 फीसदी है। 

संक्रमण से उबरने वाले लोगों की दर और गिर गई है और यह 83.49 फीसदी है। आंकड़ों के मुताबिक अब तक 1,38,67,997 लोग संक्रमणमुक्त हो चुके हैं। संक्रमण के कारण मरने वालों की दर भी गिर गई है और यह 1.14 फीसदी है। 

आईसीएमआर के मुताबिक, 23 अप्रैल तक 27,61,99,222 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई जिनमें से 17,53,569 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्य"परदेश जाना पर एड्स ना लाना"?, 2025 में सर्वाधिक महिलाएं एचआईवी संक्रमित, सीतामढ़ी में 7400 से ज़्यादा संक्रमित

स्वास्थ्यबोतलबंद पानी पीने वाले हो जाएं अलर्ट?, शोध में खुलासा, माइक्रोप्लास्टिक्स, रासायनिक अवशेष और बैक्टीरिया शामिल, बॉडी को लेकर हानिकारक?

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

स्वास्थ्यडॉ. रोहित माधव साने को “Personality of the Year 2025” का सम्मान

स्वास्थ्य12 से 13 वर्ष, तंबाकू, शराब, भांग या अन्य नशीले पदार्थों का सेवन?, 8वीं, 9वीं, 11वीं और 12वीं कक्षा के 5900 से अधिक छात्रों से प्रश्न, सर्वेक्षण में खुलासा