लाइव न्यूज़ :

COVID-19: कोरोना के मामले 4 करोड़ पार, 11 लाख लोगों की मौत, WHO ने बताये वायरस से बचने के 6 उपाय

By उस्मान | Updated: October 20, 2020 09:26 IST

कोरोना वायरस अपडेट : कोरोना वायरस से सबसे अधिक अमेरिका और भारत प्रभावित हुआ है

Open in App
ठळक मुद्देदुनियाभर में 40,648,527 लोग संक्रमित हो गए हैंअब तक 1,122,992 लोगों की मौत हो गई हैइनमें से 30,353,352 मरीज ठीक हो गए हैं

दुनियाभर में कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से अब तक संक्रमित हुए लोगों की पुष्ट संख्या सोमवार को चार करोड़ के पार पहुंच गई। अमेरिका स्थित 'जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी' ने यह जानकारी दी। 

वर्ल्डओमीटर के अनुसार, चीन से निकले इस खतरनाक वायरस से दुनियाभर में 40,648,527 लोग संक्रमित हो गए हैं और इनमें से 1,122,992 लोगों की मौत हो गई है। इनमें से 30,353,352 मरीज ठीक हो गए हैं। 

यूनिवर्सिटी का कहना है कि कोविड-19 से दुनियाभर में वास्तव में संक्रमित लोगों की संख्या इससे भी कहीं अधिक होने की आशंका है, क्योंकि जांच का अभाव है, कई लोगों में संक्रमण के लक्षण नहीं है और कुछ सरकारों ने मामलों की सही संख्या छुपाई है। 

अभी तक इस संक्रमण से 11 लाख लोगों की मौत होने की पुष्टि हुई है। अमेरिका, ब्राजील और भारत में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं, लेकिन हालिया सप्ताह में यूरोप में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं।  

अमेरिका सबसे अधिक प्रभावितकोरोना वायरस से अमेरिका सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या 8,456,653 हो गई है जबकि मरने वालों का आंकड़ा 225,222 हो गया है। इसके बाद भारत दूसरा सबसे अधिक प्रभावित देश है। यहां संक्रमितों की संख्या 7,594,736 हो गई है और मरने वालों का आंकड़ा 115,236 हो गया है। 

कोरोना वायरस से तीसरा सबसे प्रभावित देश ब्राजील है, यहां 5,251,127 लोग संक्रमित हुए हैं और 154,226 लोगों की मौत हो गई है। इसके बाद रूस में सबसे अधिक 1,415,316 लोग प्रभावित हुए हैं और यहां मरने वालों का आंकड़ा 24,366 हो गया है।

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम के कार्यकारी निदेशक माइक रयान ने कहा है कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सभी देशों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'सभी देशों को सही दृष्टिकोण के साथ हर पहलू पर काम करने की जरूरत है।'  

कोरोना वायरस को रोकने के उपाय

कोरोना से मौत का आंकड़ा रोकने के लिए इन 6 उपायों पर देना होगा जोर

उन्होंने कहा, 'कोरोना की रोकथाम के लिए सभी को 1) मरीजों के पहचान, 2) टेस्ट, 3) मरीजों की देखभाल, 4) स्वच्छता, 5) मास्क और 6) टीकों जैसी बातों का ध्यान रखना चाहिए। अगर इन उपायों पर सबने मिलकर काम नहीं किया तो परिणाम बहुत बुरे होंगे।'  

कोरोना से हो सकती है 2 मिलियन लोगों की मौत

उन्होंने कहा, 'यह निश्चित रूप से अकल्पनीय है, लेकिन यह 'असंभव नहीं' है, क्योंकि अगर हम नौ महीनों में 1 मिलियन लोगों की मौत होते हुए देखा है। अगर अगले नौ महीनों में कोई प्रभावी टीका नहीं मिला और एक दिशा में काम करने में असफल हुए, तो कोरोना वायरस से मृत्यु का आंकड़ा 2 मिलियन हो सकता है।

उन्होंने कहा, 'असली सवाल यह है कि क्या हम सामूहिक रूप से इस बात के लिए तैयार हैं कि इस नंबर से बचने के लिए हमें क्या करना है? यदि विश्व के नेता कोरोना के उपायों को बेहतर ढंग से लागू नहीं करते हैं, तो कोविड-19 वैक्सीन के व्यापक रूप से उपलब्ध होने से पहले 2 मिलियन या उससे अधिक लोगों की मौत हो सकती है।'  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)   

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियाहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंट
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्यक्या ‘बेरी’ खाना सुरक्षित है? कीटनाशक डाइमेथोएट के बारे में चिंता करना कितना सही

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

स्वास्थ्य1,738 पुरुषों की जांच, क्या दवा हिंसा और घरेलू हिंसा को कम कर सकती?, देखिए रिपोर्ट में बेहद दिलचस्प खुलासा

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश