COVID-19 update: देश में कोरोना के मामले 3.17 करोड़ के करीब, इस महीने तीसरी लहर की भी आशंका, जानें पूरा अपडेट

By उस्मान | Published: August 2, 2021 01:09 PM2021-08-02T13:09:35+5:302021-08-02T13:09:35+5:30

एक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगस्त में ही कोरोना की तीसरी लहर आ सकती है, जानिये पूरा मामला

covid-19 update in India: total cases, total deaths, new cases, third wave update in India | COVID-19 update: देश में कोरोना के मामले 3.17 करोड़ के करीब, इस महीने तीसरी लहर की भी आशंका, जानें पूरा अपडेट

कोरोना वायरस अपडेट

Highlightsएक्सपर्ट्स मान रहे हैं कि अगस्त में ही कोरोना की तीसरी लहर आ सकती हैदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हो गईमृतक संख्या बढ़कर 4,24,773 हो गई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,134 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,16,95,958 हो गई। वहीं, लगातार छठे दिन उपचाराधीन मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमण से 422 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,24,773 हो गई। 

देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,13,718 हो गई, जो कुल मामलों का 1.31 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 2,766 बढ़ोतरी दर्ज की गई। कोविड-19से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.35 प्रतिशत है। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी तक कुल 46,96,45,494 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है, जिनमें से 14,28,984 नमूनों की जांच रविवार को की गई। दैनिक संक्रमण दर 2.81 प्रतिशत है। वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 2.37 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 3,08,57,467 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 मृत्यु दर 1.34 प्रतिशत है।

 देश में अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की कुल 47.22 करोड़ खुराके दी जा चुकी हैं। देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। 

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर इसी महीने यानी अगस्त में आ सकती है। एक शोध में इसका दावा किया गया है। स्टडी के अनुसार तीसरी लहर अक्टूबर में अपने शीर्ष पर होगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अक्टूबर में हालात अगर ठीक रहे तो भी एक लाख से कुछ कम केस रोज सामने आएंगे, वहीं कुछ गंभीर रहे तो ये आंकड़ा डेढ़ लाख तक का हो सकता है।

भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के हैदराबाद और कानपुर में प्रोफेसर क्रमश: मत्थुकुमाली विद्यासागर और मनिंद्र अग्रवाल के इस शोध में कहा गया है कि कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि से तीसरी लहर के आने की आशंका बढ़ी है।

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार मनिंद्र अग्रवाल कोविड-19 केसों पर नजर रखने वाली एक सरकारी समिति में भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर में रोज आए कोरोना केस के मुकाबले तीसरी लहर में उससे आधे केस रोजाना आ सकते हैं। अगर कोविड नियमों का पालन नहीं हुआ तो अक्टूबर-नवंबर में ये शीर्ष पर होगा।

10 राज्यों में कोरोना के मामले बढ़ने के संकेत

भारत में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान तीन से चार लाख केस तक रोजाना आते रहे हैं। सबसे अधिक केस एक दिन में भारत में 7 मई को दर्ज किए गए थे। भारत मे इस दिन 4 लाख 14 हजार 188 मामले सामने आए थे।

गौरतलब है कि भारत में अभी रोजाना करीब 40 हजार से अधिक केस सामने आ रहे हैं। केंद्र ने आगाह किया है कि 10 ऐसे राज्य हैं जहां कोरोना के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं या फिर टेस्ट पॉजिटिविटि रेट (टीपीआर) में यहां वृद्धि हुई है।

इन 10 राज्यों में केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर शामिल हैं। केरल में पिछले पांच दिनों से रोजाना 20 हजार से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। ये भारत में आ रहे नए मामलों का करीब 50 प्रतिशत है।

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

Web Title: covid-19 update in India: total cases, total deaths, new cases, third wave update in India

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे