भारत में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 2,17,353 नए मामले सामने आने के बाद देश में अब तक संक्रमित हो चुके लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,42,91,917 हो गई है और इस बीमारी का इलाज करा रहे मरीजों की संख्या 15 लाख के पार चली गई है।
देश में लगातार दूसरे दिन संक्रमण के दो लाख से अधिक दैनिक मामले सामने आए हैं। संक्रमण से 1,185 और लोगों की मौत होने के बाद कुल मृतक संख्या बढ़कर 1,74,308 हो गई है।
देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 15,69,743 हो गई है जो संक्रमण के कुल मामलों का 10.98 प्रतिशत है जबकि स्वस्थ होने वाले लोगों की दर घट कर 87.80 प्रतिशत हो गई है। सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे।
इस बीमारी से स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,25,47,866 हो गई है और मृत्यु दर गिरकर 1.22 प्रतिशत हो गई है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।
टीका उत्सव के दौरान तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक टीके
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि चार दिवसीय 'टीका उत्सव' के दौरान महाराष्ट्र, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 रोधी टीकों को एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं।
मंत्रालय ने कहा कि 11 से 14 अप्रैल तक चले ‘उत्सव’ के दौरान 11 अप्रैल को टीके की 29,33,418 और 12 अप्रैल को 40,04,521 खुराकें दी गईं। इसी तरह, 13 अप्रैल को 26,46,528 और 14 अप्रैल को 33,13,848 खुराकें दी गईं।
मंत्रालय ने कहा कि ‘टीका उत्सव’ के दौरान देश भर में कुल मिलाकर टीकों की 1,28,98,314 खुराकें दी गईं। तीन राज्यों में एक करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं। इनमें महाराष्ट्र (1,11,19,018), राजस्थान (1,02,15,471) और उत्तर प्रदेश (1,00,17,650) शामिल हैं।
मोदी ने देश में ऑक्सीजन की उपलब्धता की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में ऑक्सीजन आपूर्ति की मौजूदा स्थिति के साथ ही, कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित 12 राज्यों में आगामी 15 दिनों में इसके अनुमानित इस्तेमाल के मद्देनजर पैदा होने वाले हालात की समीक्षा की।
लखनऊ में एक हजार बेड वाले कोविड अस्पताल की स्थापना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के निर्देश के साथ ही राज्य की राजधानी लखनऊ में एक हजार बेड वाला नया कोविड अस्पताल स्थापित करने को कहा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों के अलावा अपनी टीम-11 के उच्चाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि ''राजधानी लखनऊ में 1000 बेड का नया कोविड हॉस्पिटल स्थापित किया जाए।
आगामी एक माह की स्थिति का आकलन करते हुए अतिरिक्त रेमडेसिविर क्रय किया जाए। योगी ने कहा कि ''उत्तर प्रदेश के पास कोविड प्रबंधन का बेहतरीन अनुभव है और हमारी नीति और नीतियों को वैश्विक स्तर पर सराहना मिली है।
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)