COVID-19: कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में करीब 7 करोड़ जांच

By भाषा | Published: September 25, 2020 04:37 PM2020-09-25T16:37:42+5:302020-09-25T16:37:42+5:30

भारत में कोरोना से संक्रमित होने की दर 8.44 फीसदी है

coronavirus update in India: Health Ministry says Over 14 Lakh COVID Tests Conducted in India in Last 24 Hours, Nearly 7 Crore Tests Till Date | COVID-19: कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए देश में करीब 7 करोड़ जांच

कोरोना वायरस की जांच

Highlightsएक दिन में देश में रिकॉर्ड संख्या में करीब 15 लाख जांचप्रदेशों में प्रतिदिन जांच की दर बढ़ी

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण का पता लगाने के लिये पिछले 24 घंटे में 14,92,409 नमूनों की जांच की गई। इस तरह, देश में अब तक करीब सात करोड़ जांच हुई है। वहीं, संक्रमित होने की दर 8.44 फीसदी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। मंत्रालय ने बताया कि आज की तारीख तक प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर 49,948 जांच हुई। प्रतिदिन जांच में वृद्धि होना देश में (कोविड-19 की) जांच के बुनियादी ढांचे के संकल्पबद्ध विस्तार को दर्शाता है।

मंत्रालय ने कहा, '' साक्ष्यों से यह खुलासा हुआ है कि जांच दर अधिक होने से संक्रमण की दर कम हो जाती है। वैसे राज्य जहां जांच दर अधिक है, वहां संक्रमण दर में क्रमिक रूप से कमी आ रही है।''

एक दिन में देश में रिकॉर्ड संख्या में करीब 15 लाख जांच

मंत्रालय ने कहा, '' भारत कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में ऐतिहासिक मुकाम पर पहुंच गया है। यह एक बड़ी उपलब्धि है कि एक दिन में देश में रिकॉर्ड संख्या में करीब 15 लाख नमूनों की जांच हुई और कुल जांच की संख्या बढ़ कर 6,89,28,440 हो गई।''

प्रदेशों में प्रतिदिन जांच की दर बढ़ी

मंत्रालय ने कहा कि जांच में वृद्धि होने की वजह से राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों द्वारा प्रतिदिन जांच की दर बढ़ा दी गई है। दिल्ली, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, हरियाणा, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, असम, पंजाब और तेलंगाना समेत 23 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर जांच राष्ट्रीय औसत (49,948) से ज्यादा है।

मंत्रालय ने कहा कि इस संबंध में, जैसा कि संक्रमण के ज्यादा मामले वाले सात राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में स्थिति की समीक्षा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा था कि कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई और प्रबंधन में जांच एक अभिन्न स्तम्भ है।  

भारत में कोविड-19 के मामले 58 लाख के पार

भारत में कोविड-19 के मामले 58 लाख के पार चले गए, जबकि इनमें से 47 लाख से अधिक लोग संक्रमण मुक्त भी हो चुके हैं। देश में मरीजों के ठीक होने की दर 81.74 प्रतिशत है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, एक दिन में कोविड-19 के 86,052 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 58,18,570 हो गए। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,141 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 92,290 हो गई। 

रोगियों की मृत्यु की दर 1.59 प्रतिशत

आंकड़ों के अनुसार देश में अभी तक 47,56,164 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। कोविड-19 से रोगियों की मृत्यु की दर 1.59 प्रतिशत है। उसके अनुसार देश में अभी 9,70,116 मरीजों का कोरोना वायरस का इलाज जारी है, जो कुल मामलों का 16.67 प्रतिशत हैं। 

Web Title: coronavirus update in India: Health Ministry says Over 14 Lakh COVID Tests Conducted in India in Last 24 Hours, Nearly 7 Crore Tests Till Date

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे