लाइव न्यूज़ :

Coronavirus : लोगों से गले न मिलने, किसिंग न करने और दूर-दूर रहने की अपील, पढ़ें ताज़ा दिशा-निर्देश

By उस्मान | Updated: February 27, 2020 12:32 IST

डब्ल्यूएचओ के एक डॉक्टर ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को एक-दूसरे के बहुत करीब नहीं आने की सलाह दी है।

Open in App

इंग्लैंड के राजा हेनरी VI ने साल 1439 में प्लेग की बीमारी फैलने के चलते किसिंग पर रोक लगा दी थी। चीन से दुनियाभर में फैलने वाले कोरोना वायरस के खतरा को देखते हुए अब कुछ स्वास्थ्य अधिकारीयों ने फिर से किसिंग और गले मिलने पर बैन लगाने की मांग की है।   

लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार, महामारी विज्ञानियों का कहना है कि गले नहीं लगने से इस बीमारी के फैलने की गति को धीमा करने में मदद मिल सकती है। इस खतरनाक वायरस से सिर्फ दो महीनों में 2,700 से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने सुझाव दिया है कि लोगों को किसी से भी गले लगने से बचना चाहिए। ऐसे देश जहां मिलने पर किस करने और गले मिलने की परंपरा है, उन्हें इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। यह एक ऐसा उपाय है जिससे आप मौत के इस वायरस को फैलने से रोक सकते हैं।

इधर विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक डॉक्टर ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लोगों को एक-दूसरे के बहुत करीब नहीं आने की सलाह दी है।

डॉक्टर डेविड नाबरो ने कहा कि इस बीमारी से बचने के लिए लोगों को एक दूसरे के पास जाने से बचना चाहिए. उन्होंने बताया कि हम जो सबसे महत्वपूर्ण चीज महसूस कर रहे हैं, वो यह है कि यह वास्तव में संक्रामक है और एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में तेजी से फैल सकता है।

चीन में महामारी बन चुके कोरोना वायरस से बुधवार को 29 और लोगों की मौत से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,744 हो गई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग (एनएचसी) ने बताया कि 29 जनवरी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है जब इस विषाणु से एक दिन में इतने कम लोग मारे गए हैं। इससे पहले 29 जनवरी को कोरोना वायरस के कारण 26 लोग मारे गए थे। 

आयोग ने बताया कि बुधवार को इसके 433 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से 24 के अलावा सभी हुबेई प्रांत में सामने आए हैं, जिसकी राजधानी वुहान से पिछले साल दिसम्बर से यह वायरस फैलना शुरू हुआ था। देश में अभी इसके कुल 78,500 मामले हैं। इसके नए मामलों में पिछले कुछ सप्ताह से हालांकि गिरावट आ रही है। हुबेई में अब भी इसका प्रकोप जारी है लेकिन चीन के बाकी शहरों में धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रहा है। फिलहाल सभी स्कूल बंद हैं। 

दक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस के 1,595 मामले सामने आएदक्षिण कोरिया में कोरोना वायरस संक्रमण के 334 नए मामले सामने आने के बाद इससे संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर गुरुवार को 1,595 हो गई। देश के रोग नियंत्रण एवं बचाव केंद्र के अनुसार मृतक संख्या अब भी 12 ही है। इस बीच, अमेरिका और दक्षिण कोरिया सेना ने अपने आगामी संयुक्त अभ्यास को गुरुवार को स्थगित कर दिया। 

‘कम्बाइंड फोर्सेज कमांड’ ने कहा कि वायरस को लेकर सियोल के बेहद गंभीर स्तर का अलर्ट घोषित करने के बाद यह निर्णय किया गया । उसने कहा, ‘‘अगला नोटिस जारी किए जाने तक’’ इसे स्थगित किया जाता है। 

पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टिपाकिस्तान ने खतरनाक कोरोना वायरस के देश में पहले दो मामलों की पुष्टि की है। स्वास्थ्य मामलों के प्रधानमंत्री के विशेष सहायक डॉक्टर जफर मिर्जा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैं पाकिस्तान में कोरोना वायरस के पहले दो मामलों की पुष्टि कर सकता हूं। दोनों ही मामलों में उचित क्लीनिकल मापदंडों का पालन किया जा रहा है और दोनों ही लोगों की हालत स्थिर है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘घबराने की कोई बात नहीं है क्योंकि स्थिति नियंत्रण में है।’’ उनका यह ट्वीट ऐसे समय में आया है जब सिंध स्वास्थ्य विभाग ने 22 वर्षीय एक व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की है।  

(समाचार एजेंसी भाषा जे इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसहेल्थ टिप्समेडिकल ट्रीटमेंटचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत