सावधान! धीरे-धीरे बदल रहे कोरोना के लक्षण, अब बुखार-खांसी नहीं, मरीजों में दिख सकते हैं ये 5 नए लक्षण

By उस्मान | Updated: December 16, 2020 08:08 IST2020-12-16T07:57:56+5:302020-12-16T08:08:23+5:30

कोरोना वायरस के लक्षण : इन लक्षणों पर नजर रखें और तुरंत डॉक्टर से सलाह लें

Coronavirus new symptoms: muscles pain, headaches, mental confusion, loss of taste and smell and sore eyes are new symptoms of covid-19 | सावधान! धीरे-धीरे बदल रहे कोरोना के लक्षण, अब बुखार-खांसी नहीं, मरीजों में दिख सकते हैं ये 5 नए लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षण

Highlightsअब सिर्फ बुखार या खांसी नहीं हैं कोरोना के लक्षणलक्षणों को समझकर समय पर इलाज कराना जरूरीकुछ लक्षण रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद हो सकते हैं महसूस

कोरोना वायरस के आम लक्षणों में बुखार, खांसी थकान आदि शामिल हैं। लेकिन समय के साथ-साथ कोरोना के लक्षणों में बदलाव आये हैं। पिछले एक साल में कई अध्ययनों में कोरोना के नए लक्षणों का खुलासा हुआ है। 
 
जर्नल एनल्स ऑफ क्लिनिकल एंड ट्रांसलेशनल न्यूरोलॉजी में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, अब कोरोना के मरीजों में खांसी, थकान या बुखार जैसे लक्षणों के अलावा मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द और मानसिक विकार जैसे लक्षण भी देखने को मिल रहे हैं।

इसका मतलब यह है कि अगर आपने इन लक्षणों को नजरअंदाज किया तो कोरोना की रोकथाम करना मुश्किल हो सकता है।  

शोधकर्ताओं ने 412 रोगियों का निरीक्षण किया और पाया कि उनमें से 82 प्रतिशत लोगों में न्यूरोलॉजिकल समस्याएं थी, जो वायरस के इलाज किए जाने के बाद भी थीं। अध्ययन में शामिल किये गए लोगों में कुछ अन्य लक्षण भी देखने को मिले, जिससे पता चलता है कि वो पहले को कोरोना की चपेट में आ चुके थे।

मांसपेशियों में दर्द
अध्ययन के अनुसार, प्रतिभागियों में से 44।8 प्रतिशत ने कोरोना की चपेट में आने के बाद मांसपेशियों में दर्द का अनुभव किया। आपको बता दें कि शरीर के दर्द को अमेरिकी सीडीसी द्वारा कोविड के लक्षण के रूप में भी सूचीबद्ध किया गया है। 

Can a Chiropractor Help with Muscle Pain? | Northbridge Chiropractic

मांसपेशियों में दर्द को 'लॉन्ग कोविड' का भी लक्षण बताया गया है। यह एक ऐसी स्थिति है जहां संक्रमण के लक्षण वायरस के लिए निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद भी बने रहते हैं।

सिरदर्द
कई लोगों ने सिरदर्द को कोरोना के एक सामान्य लक्षण के रूप में रिपोर्ट किया है। इसे भी सीडीसी द्वारा सूचीबद्ध भी किया गया है। अध्ययन के कई प्रतिभागियों में गंभीर सिरदर्द की सूचना मिली थी। संभावना है, कि आप जिस सिरदर्द को आम समझ रहे हैं, वास्तव में वो कोरोना के कारण था।

मानसिक भ्रम
मानसिक भ्रम को कोरोना के एक सामान्य लक्षण के रूप में बताया गया है। अध्ययन के 31।8 प्रतिशत प्रतिभागियों ने इसका अनुभव किया। हालांकि इसे अमेरिकी सीडीसी द्वारा एक लक्षण के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया गया। कोरोना के कई रोगियों को इससे नुकसान हुआ है।

Mental confusion could be an early sign of COVID-19, study says - Jammu Links News

स्वाद और गंध का नुकसान
कोरोना के शुरुआती लक्षण के रूप में स्वाद और गंध के नुकसान को बताया गया है। हालांकि स्वास्थ्य एजेंसियों द्वारा एक लक्षण के रूप में सूचीबद्ध नहीं किया। दुनियाभर के लोगों ने कोविड-19 के कारण इस लक्षण का अनुभव किया है। 

आंखों में जलन
आंखों में जलन होना को हाल ही में कोरोना के लक्षण के रूप में बताया गया है। वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण करने वाले कई लोगों ने पाया कि बीमारी की शुरुआत में उनकी आंखों में दर्द था। सर्दियों और प्रदूषण के माहौल में आंखों में  जलन होना आम बात है लेकिन ध्यान रहे कि कहीं यह कोरोना की वजह से तो नहीं हो रहा है। 

कोरोना वायरस के लक्षण महसूस होने पर क्या करना चाहिए?

अगर आपको इन दिनों में कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण महसूस होता है, तो डॉक्टर या हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करना चाहिए। आप जितनी जल्दी हो सके कोविड-19 टेस्ट कराने की कोशिश करें।

ध्यान रहे कि जब तक टेस्ट नहीं हो जाता और रिपोर्ट नहीं आ जाती, तब घर में अलग रहने की कोशिश करें। इस दौरान आप कोरोना के इलाज के लिए घर में विभिन्न आयुर्वेद्क उपाय आजमा सकते हैं।

अगर लक्षण गंभीर हैं जैसे अगर आपको सांस की तकलीफ या छाती में दर्द या दबाव है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए। अगर लक्षण हल्के हैं तो रिपोर्ट का इंतजार करें और घर पर ही उपचार करने की कोशिश करें।

Web Title: Coronavirus new symptoms: muscles pain, headaches, mental confusion, loss of taste and smell and sore eyes are new symptoms of covid-19

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे