लाइव न्यूज़ :

Coronavirus and Ramadan Tips: रमजान में भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, पूरे परिवार पर आ सकता है कोरोना का संकट

By उस्मान | Updated: April 23, 2020 16:22 IST

Coronavirus and Ramadan Tips: रोजे रखना और अल्लाह की इबादत करना अच्छी बात है लेकिन जरा संभलकर

Open in App

कोरोना वायरस की वजह से पूरी दुनिया में तबाही मची हुई है। चीन से महामारी बनकर निकले इस खतरनाक वायरस ने अब तक 26 लाख से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया है और इसकी चपेट में आकर करीब दो लाख लोगों की मौत भी हो गई है। अगर बात करें भार की तो, यहां संक्रमित लोगों की संख्या 22 हजार के करीब पहुंचने वाली है और अब तक 681 लोगों की मौत हो चुकी है। 

संकट की इस घड़ी के बीच रमजान का पाक महीना भी शुरू हो रहा है जो मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे अहम महीना है। इस दौरान मुस्लिम 30 दिनों तक रोजे रखकर अल्लाह की इबादत करते हैं। कोरोना की वजह से लगभग सभी देशों में लॉकडाउन लागू है और सभी लोग पिछले एक महीने से अपने घरों में बंद हैं।

रोजे रखना एक बेहद कठिन इबादत है और लॉकडाउन की स्थिति में इसे पालन करना और ज्यादा कठिन हो सकता है। क्योंकि इबादत करते हुए कोरोना का संक्रमण को भी फैलने से रोकना है। हम आपको कुछ ऐसी जरूरी बातों की जानकारी दे रहे हैं, जिन्हें आपको इस संकट काल के दौरान अमल में लानी चाहिए, वरना आपको और आपके परिवार को कोरोना का खतरा हो सकता है। 

1) कमजोर और बीमार लोग न रखें रोजेऐसे लोग लोग जिनकी प्रतिरक्षा प्रणाली बहुत कमजोर है उन्हें भी उपवास से बचना चाहिए। इम्युनिटी कमजोर होने से संक्रमण से लड़ना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अगर आप बार-बार बीमार पड़ते हैं, तो इसका कारण आपके शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता कम होना हो सकता है। जाहिर है पूरा दिन भूखा-प्यासा रहने से इम्यून सिस्टम पर भारी असर पड़ता है।

2) फल-सब्जियों लेने के लिए होड़ न लगायेंरमजान के दिनों इफ्तारी में फल शामिल होते हैं जिस वजह से इस महीने में फलों की बिक्री बढ़ जाती है। फल खरीदने के लिए घर से केवल एक व्यक्ति ही पूरी तैयारी के साथ बाजार जाए। अगर संभव हो तो इलाके में आने वाले ठेले से ही फल खरीदें। फलों को धोना न भूलें। 

3) नमाज़ पढ़ने मस्जिद न जायें कोरोना को फैलने से रोकने के लिए भीड़ में जमा करने से बचना पहली शर्त है और आपको किसी भी कीमत पर इसका पालन करना चाहिए। रमजान के दिनों अपने घरों में ही नमाज पढ़ें। मस्जिद में एक साथ नमाज पढ़ने से कोरोना का संक्रमण फैल सकता है। 

4) कमजोरी महसूस होने पर खोल लें रोजारोजा रखना एक कठिन काम है क्योंकि रोजेदार को कम से कम 15 घंटे कुछ खाना या पीना नहीं होता है। जाहिर है ऐसे में बीमार लोगों को ब्लड प्रेशर या कमजोरी की समस्या हो सकती है। अगर आपने रोजा रखा भी है और आपको कुछ ऐसा महसूस होता है तो आपको रोजा बीच में ही खोल लेना चाहिए। एक्सपर्ट्स मानते हैं कि डीहाइड्रेशन की वजह से वायरस की चपेट में आने के ज्यादा खतरा है।

5) बार-बार थूकने से बचेंकहा जाता है कि रोजेदार को अपना थूक भी अंदर नहीं लेना चाहिए। यही वजह है कि रमजान के दिनों रोजेदार थूक देते हैं। जाहिर है अगर कोई संक्रमित है और वो बाजार गया है और वहां थूक दिया तो उससे और भी लोग संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए घर में ही रहेंगें।  

टॅग्स :कोरोना वायरसरमजानसीओवीआईडी-19 इंडियाहेल्थ टिप्सइस्लाम
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अगर ज़ुल्म हुआ तो जिहाद होगा': जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रेसिडेंट मौलाना महमूद मदनी यह कहकर विवाद खड़ा किया

स्वास्थ्यBengaluru: सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने सेक्सुअल हेल्थ के इलाज के लिए बैंक लोन लेकर खरीदी थी जड़ी-बूटी, हो गई किडनी की समस्या, ₹48 लाख का हुआ नुकसान

स्वास्थ्यDinner Timing Matters: सर्दियों में जल्दी खाना क्यों बन सकता है हेल्थ गेम-चेंजर?

स्वास्थ्यअध्ययन: बच्चों में बढ़ती हिंसा और उसके मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव

स्वास्थ्यभारतीय वैज्ञानिकों ने गर्भ के अंदर 'जेनेटिक स्विच' का पता लगाया, गर्भावस्था में हो सकता मददगार

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यUP: 972 सीएचसी और 3735 पीएचसी में वेंटिलेटर बेड नहीं, मरीजों को हो रही दिक्कत

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?