लाइव न्यूज़ :

COVID update: देश में कोरोना वायरस, लॉकडाउन और टीकाकरण का अब तक का पूरा अपडेट

By उस्मान | Updated: March 23, 2021 12:50 IST

जानिये कोरोना वायरस का अब तक का पूरा अपडेट

Open in App
ठळक मुद्देमृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गईकोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशतसंक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई

भारत में एक दिन में कोविड-19 के 40,715 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,16,86,796 हो गई। उपचाराधीन मरीजों की संख्या में भी लगातार 13वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई और वह 3,45,377 हो गई है, जो कुल मामलों का 2.96 प्रतिशत है। 

देश में 199 और मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,60,166 हो गई। कोविड-19 से मृत्यु दर देश में 1.37 प्रतिशत है। आंकड़ों के अनुसार, देश में कुल 1,11,81,253 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 

आंकड़ों के अनुसार, देश में वायरस से अभी तक कुल 1,60,166 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से महाराष्ट्र के 53,457, तमिलनाडु के 12,609, कर्नाटक के 12,444, दिल्ली के 10,963, पश्चिम बंगाल के 10,308, उत्तर प्रदेश के 8,759 और आंध्र प्रदेश के 7,191 लोग थे।  

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 2,173 नए मामले महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोरोना वायरस के 2,173 नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब तक संक्रमित हुए लोगों की कुल संख्या 2,90,616 हो गई है। वहीं,वायरस से 10 और लोगों की मौत के बाद जिले में अबतक महामारी में जान गवांने वालों की कुल संख्या बढ़कर 6,392 हो गई। 

उन्होंने बताया कि जिले में अभी 16,550 लोगों का कोरोना वायरस से संक्रमण का इलाज चल रहा है। ठाणे में संक्रमण के कारण मृत्युदर 2.20 प्रतिशत है। अधिकारी ने बताया कि जिले में अब तक 2,67,674 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं और संक्रमितों के ठीक होने की दर 92.11 प्रतिशत है।  

अमेरिका में हुए अध्ययन के अनुसार टीका 79 प्रतिशत तक प्रभावी ब्रिटिश-स्वीडिश औषधि निर्माता कंपनी एस्ट्राजेनेका ने कहा है कि उसके द्वारा बनाए गए कोविड-19 के टीके पर अमेरिका में हुए एक अध्ययन से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार यह टीका 79 प्रतिशत तक असरदार है। 

विश्व भर में एस्ट्राजेनेका टीके के प्रयोग को 50 से अधिक देशों ने मान्यता दी है, लेकिन अमेरिका में अभी इसके उपयोग की अनुमति नहीं दी गई है। अमेरिका में हुए अध्ययन में 30 हजार लोगों को शामिल किया गया, जिनमें से 20 हजार को टीका लगाया गया, जबकि बाकी को टीके की ‘डमी’ खुराक दी गई। 

मामले बढ़ते रहते हैं तो ठाकरे हैं लॉकडाउन के पक्ष में महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि यदि राज्य को दूसरे लॉकडाउन से बचना है तो लोगों को कोविड-19 के सुरक्षा नियमों का पालन करना ही चाहिए। 

उन्होंने कहा कि दो दिन पहले वह मुख्यमंत्री से मिले थे। मंत्री ने कहा, ‘‘उन्होंने मुझसे कहा कि यदि अगले कुछ दिनों के दौरान राज्य में रोजाना मामले 25000-30000 के बीच रहते हैं तो हमें कुछ कड़े कदम उठाने होंगे। उनका विचार था कि यदि आंकड़े बढ़ते रहेंगे तो हमें कुछ शहरों में लॉकडाउन लगाना होगा।

कर्नाटक में लॉकडाउन अभी नहीं कर्नाटक के स्वास्थ्य एवं मेडिकल शिक्षा मंत्री के. सुधाकर ने को कहा कि कोविड-19 की दूसरी लहर को रोकने के लिए सख्त पाबंदियां लगाई जा रही हैं, लेकिन अर्द्ध लॉकडाउन या पूर्ण लॉकडाउन लागू करने की नौबत अभी नहीं आई है। उन्होंने लोगों से टीका लगवाने की अपील करते हुए संकेत दिया कि संक्रमण के मामले बढ़ने पर मुख्यमंत्री के साथ चर्चा के बाद शैक्षणिक संस्थानों के बारे में फैसला लिया जाएगा।  

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)

टॅग्स :कोरोना वायरसकोविड-19 इंडियामहाराष्ट्र में कोरोना
Open in App

संबंधित खबरें

स्वास्थ्यCOVID-19 infection: रक्त वाहिकाओं 5 साल तक बूढ़ी हो सकती हैं?, रिसर्च में खुलासा, 16 देशों के 2400 लोगों पर अध्ययन

भारत'बादल बम' के बाद अब 'वाटर बम': लेह में बादल फटने से लेकर कोविड वायरस तक चीन पर शंका, अब ब्रह्मपुत्र पर बांध क्या नया हथियार?

स्वास्थ्यसीएम सिद्धरमैया बोले-हृदयाघात से मौतें कोविड टीकाकरण, कर्नाटक विशेषज्ञ पैनल ने कहा-कोई संबंध नहीं, बकवास बात

स्वास्थ्यमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 12 मामले, 24 घंटों में वायरस से संक्रमित 1 व्यक्ति की मौत

स्वास्थ्यअफवाह मत फैलाओ, हार्ट अटैक और कोविड टीके में कोई संबंध नहीं?, एम्स-दिल्ली अध्ययन में दावा, जानें डॉक्टरों की राय

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यपराली नहीं दिल्ली में जहरीली हवा के लिए जिम्मेदार कोई और?, दिल्ली-एनसीआर सर्दियों की हवा दमघोंटू, रिसर्च में खुलासा

स्वास्थ्यखांसी-जुकामः कफ सीरप की बिक्री पर लगाम कसने की कोशिश

स्वास्थ्यपुरुषों की शराबखोरी से टूटते घर, समाज के सबसे कमजोर पर सबसे ज्यादा मार

स्वास्थ्यकश्‍मीर की हवा, कोयला जलाने की आदत, आंखों में जलन, गले में चुभन और सांस लेने में दिक्कत?

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत