Coronavirus in India : भारत में कोरोना से 2 मौत, 83 संक्रमित, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचने के उपाय, एडवाइजरी

By उस्मान | Updated: March 14, 2020 14:24 IST2020-03-14T11:59:30+5:302020-03-14T14:24:38+5:30

जानिये कोरोना वायरस से बचने के लिए आपके राज्य में क्या हेल्पलाइन नंबर है

Coronavirus in latest updates in India : total cases, new cases, recover cases, death toll rise of corona in India, helpline number, precaution tips, do and dos in Hindi | Coronavirus in India : भारत में कोरोना से 2 मौत, 83 संक्रमित, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचने के उपाय, एडवाइजरी

Coronavirus in India : भारत में कोरोना से 2 मौत, 83 संक्रमित, जानें हेल्पलाइन नंबर, बचने के उपाय, एडवाइजरी

Coronavirus in India : भारत में कोरोना वायरस से अब तक दो लोगों की मौत हो गई है और 83 लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं। यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। चीन से निकला यह घातक वायरस महामारी का रूप ले चुका है और पूरी दुनिया के करीब 150 से ज्यादा देशों में पांच हजार से ज्यादा लोगों को मार चुका है। 

भारत में कोरोना वायरस के सबसे अधिक 19 मामले केरल में साने आये हैं। इसके बाद 14 मामले हरियाणा में जोकि सभी विदेशी पर्यटक हैं और महाराष्ट्र में हैं। उत्तर प्रदेश में 12, दिल्ली में 7, कर्नाटक में 6, राजस्थान और लद्दाख में तीन-तीन, जम्मू कश्मीर, पंजाब, तमिलनाडु औत तेलंगाना में एक-एक एक मामले हैं। 

कोरोना के कहर के चलते देश के लगभग 12 राज्यों में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल जैसे भीड़भाड़ वाले स्थान बंद कर दिए गए हैं। इया बीच अहतियात के तौर पर कुछ मंदिर भी बंद किये गए हैं। इधर आईपीएल और कुछ देशों की उड़ानें भी रद्द की गई हैं। 

भारत में कोरोना वायरस को राष्ट्रीय आपातकाल घोषित नहीं किया गया है लेकिन इस पर अभी विचार चल रहा है। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को कोरोना के प्रति सतर्क रहने के दिशा-निर्देश जारी किये गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर कोरोना वायरस से जुड़ीं तमाम जरूरी बातों की जानकारी दी गई है। इनमें ट्रेवल गाइडेंस, हेल्पलाइन नंबर, हेल्पलाइन ई-मेल आईडी, हवाई अड्डों पर स्क्रीनिंग करा चुके लोगों की संख्या और स्वास्थ्य विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदम की जानकारी दी गई है। 

कोरोना वायरस का हेल्पलाइन नंबर

भारत सरकार ने कोरोना वायरस को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है जोकि है 11-23978046। आप इस नंबर पर फोन करके कोरोना से जुड़ीं तमाम बातों की जानकारी ले सकते हैं और खुद का बचाव कर सकते हैं। इसके अलावा सभी राज्यों के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं। इसकी पूरी लिस्ट आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं। 

राज्य और हेल्पलाइन नंबर

ट्रेवल एडवाइजरी 

कोरोना वायरस के लक्षण

कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, खांसी, सांस की कमी, गले में खराश, सिरदर्द, छींक आना और किडने फेलियर आदि शामिल हैं, अगर आपको ये लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो आपको यह टेस्ट कराना चाहिए। इसके अलावा अगर आप हाल ही में आपने ऐसे देश की यात्रा की है, जहां संक्रमण फैला हुआ है तो आपको किसी भी कीमत पर इसकी जांच करानी चाहिए।

कोरोना वायरस से बचने के उपाय

खांसने, छीकने, बीमारी व्यक्ति को हाथ लगाने, खाना बनाते समय, कूड़ा उठाने, खाने के बाद, बाहर से आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से धोयें 
छींकते और खांसते समय अपने मुंह और नाक को कवर रखें
इस्तेमाल किये गए टिश्यू को बंद कूड़ेदान में फेंकें 
छींकते या खांसते समय अपनी आस्तीन को ऊपर रखें 
फ्लू जैसे लक्षणों से पीड़ित लोगों के पास जाने से बचें
मीट और अंडे को अच्छी तरह पकाकर खायें 


मीट काटने के लिए हर बार चाकू को अच्छी तरह धोकर यूज करें 
कच्चे मीट को हाथ में पकड़ने के बाद भी हाथ को अच्छी तरह धोयें 
बीमार पशु का मीट खाने से बचें 
किसी भी तरह के पशु उत्पाद को हाथ लगाने के बाद हाथों को धोयें 
मोहल्ले के किसी भी पालतू या आवारा पशु से दूर रहें 
बुखार और खांसी से पीड़ित किसी भी व्यक्ति के पास जाने से बचें
यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में कठिनाई हो रही है, तो जल्दी से चिकित्सक के पास जायें
जानवरों और फार्म में काम करने वाले लोगों से दूर रहें 
कच्चे या अधपके पशु उत्पादों के सेवन से बचें
अपने घर में दिन में कम से कम दो बार पोंछा लगायें
सफाई के दौरान हाथों में ग्लव्स पहनें

English summary :
Coronavirus Updates in India: Two people have died due to coronavirus (covid-19) in India and 83 people have been infected with it. This data continues to increase rapidly. This deadly virus from China has taken the form of an epidemic and has killed more than five thousand people in more than 150 countries around the world.


Web Title: Coronavirus in latest updates in India : total cases, new cases, recover cases, death toll rise of corona in India, helpline number, precaution tips, do and dos in Hindi

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे