सेक्स के मामले में 'पलंगतोड़' होते हैं ऐसी शक्ल वाले बंदे, जानें आप हैं किस श्रेणी में
By उस्मान | Updated: October 2, 2019 18:16 IST2019-10-02T18:16:51+5:302019-10-02T18:16:51+5:30
एक अध्ययन में सामने आया है कि चेहरे से इंसान की सेक्स ड्राइव का अनुमान लगाया जा सकता है यानी आप किसी के चेहरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सेक्स के मामले में वो कैसा है।

सेक्स के मामले में 'पलंगतोड़' होते हैं ऐसी शक्ल वाले बंदे, जानें आप हैं किस श्रेणी में
चेहरे को लेकर सैकड़ों अध्ययन हुए हैं और अलग-अलग अध्ययन में बताया गया है कि चेहरे से इंसान के बारे में कई बातों का का पता चल सकता है। मसलन चेहरा भीतरी व्यक्तित्व को बता देता है, चेहरा सेहत के राज़ खोल सकता है आदि। लेकिन जो नया अध्ययन सामने आया है वो आपको हैरान कर सकता है। एक अध्ययन में सामने आया है कि चेहरे से इंसान की सेक्स ड्राइव का अनुमान लगाया जा सकता है यानी आप किसी के चेहरे को देखकर इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि सेक्स के मामले में वो कैसा है।
स्प्रिंगर की पत्रिका आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में प्रकाशित कनाडा की निपिसिंग यूनिवर्सिटी के स्टीवन अर्नोकी के नेतृत्व में किए गए शोध में इस बात की पड़ताल की गई है कि यौन संबंधों और संभोग के चयन में चेहरे की क्या विशेषताएं होती हैं। इसे लेकर शोध दल ने दो अलग-अलग अध्ययन किए।
पहले अध्ययन में 145 लोगों को शामिल किया गया जिनमें से 48 प्रतिशत पुरुष थे जो उस समय किसी न किसी के साथ संबंध में थे। सभी ने अपने बिहेवियर और सेक्स ड्राइव से जुड़े सवालों के जवाब दिए और अपनी एक-एक फोटो उन्हें दी। शोधकर्ताओ ने फोटो में उनके चेहरे की लंबाई-चौड़ाई देखकर इस बात का अंदाजा लगाया।
दूसरे अध्ययन में उन्होंने 314 लोगों को शामिल किया और उनसे यौन संबंध से जुड़े सवालों के जवाब मांगे जिनमें वो दूसरे पार्टनर के साथ सेक्स में कितने सहज हैं और वो अपनी पार्टनर को धोखा दे सकते हैं या नहीं।
शोधकर्ताओं ने परिणाम में बताया कि जिन महिलाओं और पुरुषों का चेहरा लंबा और चौड़ा होता है उनकी सेक्स ड्राइव पतले चेहरे वाले लोगों की तुलना में अधिक होती है। इस स्थिति को (FWHR) शेप कहते हैं।
यह भी पाया गया कि एक बड़े एफडब्ल्यूएचआर वाले पुरुषों को कैज़ुअल सेक्स से कोई परेशानी नहीं होती है यानी वो किसी के साथ भी सेक्स को तैयार रहते हैं और अपने पार्टनर को बड़ी आसानी से धोखा दे सकते हैं।