बांग्लादेश के इस आदमी के हाथों पर फिर उगने लगे 'पेड़', जानिए इस त्वचा रोग के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

By उस्मान | Published: January 22, 2019 07:28 PM2019-01-22T19:28:59+5:302019-01-22T19:28:59+5:30

दरअसल बाजंदर काफी सालों से एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफोर्मिस (Epidermodysplasia Verruciformis) नामक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण उसके हाथ पैरों की त्वचा पेड़ की टहनियों की तरह बढ़ती चली जाती है। 

bangladesh tree man back in hospital for surgery, know causes, symptoms and treatment of epidermodysplasia verruciformis | बांग्लादेश के इस आदमी के हाथों पर फिर उगने लगे 'पेड़', जानिए इस त्वचा रोग के कारण, लक्षण, इलाज और बचाव

फोटो- डेली मेल

त्वचा से जुड़ी एक विचित्र बीमारी से पीड़ित बांग्लादेश का रहने वाला युवक अबुल बाजंदर एक बार फिर चर्चा में है। दरअसल अबुल के सुर्ख़ियों में आने का कारण उनकी बीमारी है। वो एक ऐसी दुर्लभ बीमारी से पीड़ित है जिसके कारण उसके हाथों की त्वचा पेड़ की तरह बढ़ रही है। यही वजह है कि अबुल को 'ट्री मैन' के नाम से भी जाना जाता है। कई सर्जरी कराने के बाद अबुल एक बार फिर अस्पाताल पहुंच गया है। दरअसल साल 2016 में जब यह मामला पहली बार सामने आया था, तो पूरी दुनिया हैरान रह गई थी।  

पहले भी हो चुकीं है कई सर्जरी
यह पहला मौका नहीं है जब अबुल को अपनी इस बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा है। हाथ-पैरों पर पेड़ की शाखाओं की तरह हुई ग्रोथ को हटाने के लिए वह 25 बार सर्जरी से गुजर चुके हैं लेकिन उनकी बीमारी फिर से वापस आ गई है। इस बीमारी की वजह से अबुल को हाथ-पैरों पर करीब 5 किलो वजन के बोझ को सहना पड़ता है। 

किस बीमारी से पीड़ित है 'ट्री मैन'
दरअसल बाजंदर काफी सालों से एपिडर्मोडिसप्लासिया वेरुसीफोर्मिस (Epidermodysplasia Verruciformis) नामक बीमारी से पीड़ित है। इस बीमारी के कारण उसके हाथ पैरों की त्वचा पेड़ की टहनियों की तरह बढ़ती चली जाती है। 

इस बीमारी का कारण है वायरस HPV 
त्वचा की यह बीमारी प्रतिरक्षा प्रणाली यानी इम्युनिटी सिस्टम में गड़बड़ी के कारण होती है, जिससे ह्यूमन पैपिलोमा वायरस (human papilloma virus) का खतरा अधिक होता है। इस वायरस से अक्सर पुराने एचपीवी इन्फेक्शन, त्वचा के घावों और मेलेनोमा त्वचा कैंसर होने का जोखिम बढ़ जाता है। हालांकि इस तरह के मामले दुनियाभर में बहुत कम देखने को मिलते हैं। 

यह एक प्रकार की आनुवांशिक बीमारी यानी जेनेटिक डिसऑर्डर भी है जिसे ऑटोसोमल रिसेसिव इनहेरिटेड डिसऑर्डर के रूप में जाना जाता है। इसका मतलब है कि किसी इंसान को यह बीमारी उसके पेरेंट्स से भी हो सकती है। 

Epidermodysplasia Verruciformis के लक्षण
हाथ, पांव, चेहरे, कान, गर्दन, कंधों आयर हथेलियों पर 
उबड़-खाबड़ घाव बनना
छोटे उभरे हुए दाने और घाव
त्वचा का विचित्र तरीके से बढ़ना
छोटे, उभरे हुए भूरे रंग के घाव होना 

Web Title: bangladesh tree man back in hospital for surgery, know causes, symptoms and treatment of epidermodysplasia verruciformis

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे