Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत कई डिजिटल सेवाएं लॉन्च, अब तक 2.2 करोड़ लोगों को मिला लाभ, जानें कैसे मिलेगा फ्री इलाज

By उस्मान | Published: September 25, 2021 08:00 AM2021-09-25T08:00:45+5:302021-09-25T08:05:51+5:30

आयुष्मान भारत के तहत लोगों का फ्री इलाज किया जाता है

Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana (AB PM-JAY) scheme: Centre launches additional services under AB PM-JAY scheme | Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना के तहत कई डिजिटल सेवाएं लॉन्च, अब तक 2.2 करोड़ लोगों को मिला लाभ, जानें कैसे मिलेगा फ्री इलाज

आयुष्मान भारत योजना

Highlights आयुष्मान भारत के तहत लोगों का फ्री इलाज किया जाता है अब तक 2.2 करोड़ लोगों को मिला फ्री इलाज योजना के तहत कई अन्य सेवाएं भी शुरू

केंद्र ने अपनी सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' (AB PM-JAY) में विस्तार किया है। सरकार ने इस योजना के तहत हॉस्पिटल हेल्प डेस्क कियोस्क, बेनेफिसिअरी फेसिलाइजेशन एजेंसी, पीएमजेएवाई कमांड सेंटर और नज यूनिट जैसी अतिरिक्त सेवाएं शुरू की है। 

योजना को लागू करने वाली एजेंसी राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण का उद्देश्य लाभार्थियों के लिए योजना की स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाना आसान बनाना है। आयुष्मान भारत योजना के 23 सितंबर को तीन साल पूरे हुए हैं। 

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने कहा है कि आयुष्मान भारत योजना ने पिछले तीन वर्षों में 2.2 करोड़ से अधिक लोगों को सुदूर क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सेवा की है।

उन्होंने कहा कि भारत का लक्ष्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में डिजिटल टेक्नोलॉजी का लाभ उठाते हुए सेवाओं के वितरण को सुचारू, मजबूत, त्वरित और कुशल बनाना है।

आयुष्मान भारत योजना क्या है?

आयुष्मान भारत को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या नेशन हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम (National Health Protection Scheme) या मोदीकेयर (ModiCare) के नाम से भी जाना जाता है। केंद्र सरकार इस योजना के तहत देश के 10 करोड़ परिवारों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करा रही है।

इलाज के लिए जरूरी है गोल्डन कार्ड

 

इस योजना के तहत देश के दस करोड़ गरीब परिवारों को कैंसर सहित 1300 से ज्यादा बीमारियों का मुफ्त इलाज और हर परिवार को 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जा रहा है। अगर आपका नाम इस योजना के अंतर्गत आता है और आप इसका लाभ लेना चाहते हैं, तो आपके पास 'गोल्डन कार्ड' होना जरूरी है। इस कार्ड को आयुष्मान कार्ड (Ayushman Bharat Yojana Golden Card) के नाम से भी जाना जाता है।

गोल्डन कार्ड बनवाना हुआ आसान

अगर आपका नाम आयुष्मान भारत योजना में है और आप गोल्डन कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो आपको इस योजना में शामिल अस्पताल या जन सेवा केंद्र से संपर्क करना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में कार्ड बनवाने के लिए जनसेवा केंद्र बनाए गए हैं, जहां आप इस कार्ड को बनवा सकते हैं। इसे बनवाने के लिए आपको मात्र 30 रुपये देने होंगे और साथ में राशन कार्ड, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर बताना होगा।

आयुष्मान भारत में एक नया प्रावधान किया गया है। नया नियम यह है कि इस योजना से जुड़े परिवार में शादी करके आई नई नवेली बहू को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं लेने के लिए किसी कार्ड या डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी। ऐसी महिलाएं सपनी पति का आधार कार्ड दिखाकर सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगी। बता दें कि पहले ऐसी महिलाओं को विवाह प्रमाण पत्र जरूरी होता था।

 

आयुष्मान भारत में ऐसे देखें अपना नाम

-सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करें https://mera.pmjay.gov.in/search/login। इसके बाद अपना मोबाइल नंबर ऐड करें। इसके बाद कैप्चा ऐड करें। फिर ओटीपी जेनेरेट करें। उसके बाद  ओटीपी नंबर ऐड करें। उसके बाद राज्य सेलेक्ट करें। उसके अपने नाम या जाति श्रेणी से सर्च करें। उसके बाद अपनी डिटेल इंटर करें और सर्च करें।

आयुष्मान भारत हेल्पलाइन नंबर

आप इन नंबरों पर इस बात का पता कर सकते हैं कि आप आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी हैं या नहीं। हेल्पलाइन का नंबर 14555 है। इस पर मरीज आयुष्मान भारत योजना की जानकारी ले सकते हैं। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का एक और हेल्पलाइन नंबर 1800 111 565 भी है। यह नंबर 24 घंटे चालू रहेगा।

Web Title: Ayushman Bharat – Pradhan Mantri Jan Aarogya Yojana (AB PM-JAY) scheme: Centre launches additional services under AB PM-JAY scheme

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे