अमूल ने बाजार में उतारा ऊंटनी का दूध, कहा- डायबिटीज मरीजों के लिए है वरदान, जानिये कीमत, फायदे

By उस्मान | Published: January 24, 2019 11:34 AM2019-01-24T11:34:37+5:302019-01-24T11:34:37+5:30

कंपनी का कहना है कि ऊंटनी के दूध को पचाना बहुत आसान है। इसमें प्रोटीन जैसे इंसुलिन की मात्रा अधिक होती है जिस वजह से यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

Amul launches Camel Milk in market, beneficial for diabetes patient, know the price and other benefits | अमूल ने बाजार में उतारा ऊंटनी का दूध, कहा- डायबिटीज मरीजों के लिए है वरदान, जानिये कीमत, फायदे

अमूल ने बाजार में उतारा ऊंटनी का दूध, कहा- डायबिटीज मरीजों के लिए है वरदान, जानिये कीमत, फायदे

देश की सबसे बड़ी कोऑपरेटिव डेयरी अमूल ने मार्किट में पहली बार ऊंटनी का दूध बेचना शुरू किया है। फिलहाल ऊंटनी का दूध गुजरात के गांधीनगर, अहमदाबाद और कच्छ में बेचा जा रहा है लेकिन कंपनी जल्द ही इसे देशभर में पहुंचा देगी। ऊंटनी के 500 एमएल की बोटल की कीमत 50 रुपये है और इसे तीन दिनों तक फ्रिज में सुरक्षित रखा जा सकता है। बता दें कि इससे पहले अमूल ने ऊंटनी के दूध की चॉकलेट बाजार में उतारी थी जिसे अच्छा रेस्पोंस मिला। 

अमूल ने गिनाएं ऊंटनी के दूध के फायदे

डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर विकल्प
कंपनी का कहना है कि ऊंटनी के दूध को पचाना बहुत आसान है। इसमें प्रोटीन जैसे इंसुलिन की मात्रा अधिक होती है जिस वजह से यह डायबिटीज के मरीजों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। 

डेयरी प्रोडक्ट्स से एलर्जी वालों के लिए फायदेमंद
कंपनी के यह भी कहा है कि ऊंटनी का दूध उन लोगों के लिए भी फायदे का सौदा होगा जिन्हें डेयरी उत्पादों से एलर्जी होती है क्योंकि इसमें ऐसा कोई भी तत्व नहीं है जप एलर्जी का कारण बनें। 

पोषक तत्वों से भरपूर
फेडरेशन के महाप्रबंधक आरएस सोढी के अनुसार, ऊंटनी के दूध के और भी कई फायदे हैं। इसमें कई तरह के पोषक और औषधीय गुण हैं। यह दूध आसानी से पच जाता है। साथ ही यह दूध वे लोग भी पी सकते हैं, जिन्हें गाय और भैंस के दूध से एलर्जी है। 

हाल ही में अमूल एक फर्जी विज्ञापन के मामले को लेकर चर्चा में थी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन ने आरोप लगाया है कि गूगल ने अमूल के नाम पर फर्जी विज्ञापन से कमाई की। इसमें कई फर्जी वेबसाइट अमूल पार्लर और डिस्ट्रीब्यूटर्स के बारे में फर्जी बिजनेस टू बिजनेस कैंपेन चलाते हुए लोगों को लूट रही थी। 

Web Title: Amul launches Camel Milk in market, beneficial for diabetes patient, know the price and other benefits

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे