दुनिया में इस देश में मिलती हैं सबसे महंगी दवा, भारत 46वें स्थान पर

By उस्मान | Published: November 23, 2019 04:53 PM2019-11-23T16:53:03+5:302019-11-23T16:53:03+5:30

अमेरिका में वियाग्रा की कीमत 660 प्रतिशत अधिक है जबकि आयरलैंड, मिस्र और अर्जेंटीना में सस्ती मिलती है

Americans have by far the most expensive medication | दुनिया में इस देश में मिलती हैं सबसे महंगी दवा, भारत 46वें स्थान पर

दुनिया में इस देश में मिलती हैं सबसे महंगी दवा, भारत 46वें स्थान पर

संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रिस्क्रिप्शन ड्रग्स सबसे महंगी हैं। यह खुलासा हाल ही प्रकाशित एक रिपोर्ट में हुआ है। डिजिटल हेल्थकेयर फर्म मेडबेले द्वारा किए गए अध्ययन में पाया गया है कि अमेरिका में दवाओं की औसत कीमत अन्य देशों की तुलना में 300 प्रतिशत से अधिक है। अमेरिका के बाद जर्मनी और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पास सबसे महंगी दवाएं बेची जाती हैं, जबकि केन्या और मलेशिया में सबसे सस्ती हैं।  

कपनी से 50 देशों देशों का आंकड़ा जारी किया है जिसमें हर देश में दवाओं की कीमतें शामिल की है। महंगी दवाई के मामले में दुनिया के पचास देशों देशों की लिस्ट में भारत 46वें स्थान पर है।


रिपोर्ट में बताया गया है कि विभिन्न देशों में दवाओं की कीमतों को कुछ गंभीर बीमारियों की श्रेणी के आधार पर तैयार किया गया जिसमें मुख्यतः हृदय रोग,  अस्थमा, चिंता विकार और स्तंभन दोष आदि शामिल हैं।

इसमें कहा गया है, 'ब्रांड के कंपाउंड और उनके जेनेरिक दोनों संस्करणों की औसत कीमतों को प्रत्येक दवा की पूरी रूपरेखा के लिए शामिल किया गया था।' 

डॉलर-के-डॉलर के आधार पर मूल्यांकन की जाने वाली 13 महत्वपूर्ण दवाइयों में से रक्तचाप की दवा लिसिनोप्रिल (जेस्ट्रिल के रूप में ब्रांडेड) अमेरिका में सबसे महंगी थी, जिसकी कीमत टैग के साथ वैश्विक स्तर पर कुछ 2,682 प्रतिशत थी। इसके अलावा अमेरिका में विश्व औसत की तुलना में जीवन रक्षक दवाएं भी बेहद महंगी है। 

यहां कोलेस्ट्रॉल और हृदय संबंधी दवा, लिपिटर, अन्य देशों की तुलना में 2,175 प्रतिशत अधिक महंगी हैं, जबकि बैक्टीरिया संक्रमण के लिए एंटीबायोटिक, ज़िथ्रोमैक्स 1,755 प्रतिशत अधिक महंगी है।

Xanax चिंता से जुड़े विकारों के इलाज की दवा है, जिसकी कीमत अमेरिका में 2,568 प्रतिशत अधिक है। Prozac दवा का इस्तेमाल अवसाद और अन्य मानसिक बीमारियों के लिए किया जाता है, जिसकी कीमत अमेरिका में 2,124 प्रतिशत अधिक है। इतना ही नहीं, डायबिटीज को कंट्रोल करने वाली इंसुलिन की कीमत भी अमेरिका में अधिक है।
 
अगर वियाग्रा की बात करें, तो अमेरिका में इसे सिल्डेनाफिल के रूप में जाना जाता है और यहां इसकी कीमत 660 प्रतिशत अधिक है। इसके बाद ताइवान और स्विटज़रलैंड का नंबर है जबकि आयरलैंड, मिस्र और अर्जेंटीना में कम महंगी हैं।

Web Title: Americans have by far the most expensive medication

स्वास्थ्य से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे