दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर पर, अगले दो दिनों में और खराब हो सकते हैं हालात
By भाषा | Updated: December 18, 2018 20:51 IST2018-12-18T20:51:46+5:302018-12-18T20:51:46+5:30
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 रहा जो कि ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है।

दिल्ली की वायु गुणवत्ता पहुंची खतरनाक स्तर पर, अगले दो दिनों में और खराब हो सकते हैं हालात
दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को और भी खराब होकर ‘ बेहद खराब श्रेणी’ में दर्ज की गई। अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है कि अगले दो दिनों में प्रदूषण स्तर में और बढ़ोतरी होगी।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डेटा के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 355 रहा जो कि ‘बहुत खराब’ की श्रेणी में आता है।
100 से 200 तक के एक्यूआई को ‘मध्यम’, 201 से 300 तक के एक्यूआई को ‘खराब’, 301 से 400 तक को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 तक को ‘गंभीर’ श्रेणी में रखा जाता है।
केंद्र चालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) के मुताबिक, दिल्ली की वायु गुणवत्ता सोमवार को ‘खराब श्रेणी’ में पहुंच गई थी और प्रदूषण स्तर के और अधिक बढ़ने की आशंका जाहिर की गई थी।
सफर ने कहा, ‘‘ कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी भारत के हिस्से में समुद्र स्तर से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर है। इस पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से अतिरिक्त नमी और हवा के भारी होने की वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता में और गिरावट हो सकती है।'