सो इयोन रियु ने जीता कोरिया महिला ओपन, 2018 के बाद कब्जाया पहला खिताब

By भाषा | Published: June 21, 2020 09:41 PM2020-06-21T21:41:08+5:302020-06-21T21:41:08+5:30

सो इयोन रियु ने 2018 में जापान ओपन के बाद पहला खिताब जीता है...

Ryu So-yeon wins on return and donates purse to charity | सो इयोन रियु ने जीता कोरिया महिला ओपन, 2018 के बाद कब्जाया पहला खिताब

सो इयोन रियु ने जीता कोरिया महिला ओपन, 2018 के बाद कब्जाया पहला खिताब

विश्व की पूर्व नंबर एक महिला गोल्फर और दो बार की मेजर चैंपियन सो इयोन रियु ने रविवार को कोरिया महिला गोल्फ ओपन का खिताब जीता लिया। कोविड-19 महामारी के कारण उनका चार महीने में पहला टूर्नामेंट है।

रियु ने एक अन्य शीर्ष गोल्फर हियो जू किम को एक शॉट से पीछे छोड़ा। यह उनका 2018 में जापान ओपन के बाद पहला खिताब है।

कोरिया महिला पीजीए में यह उनकी 2015 के बाद पहली जीत है। रियु को इस जीत से 2,00,000 डॉलर से अधिक की पुरस्कार राशि मिली और उन्होंने इस पूरी धनराशि को कोरोना वायरस राहत कोष में दे दिया।

Web Title: Ryu So-yeon wins on return and donates purse to charity

गोल्फ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे