रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार जमाया ला लीगा के खिताब पर कब्जा, रिकॉर्ड को किया और बेहतर

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 17, 2020 08:36 AM2020-07-17T08:36:20+5:302020-07-17T08:50:00+5:30

Real Madrid, La Liga: रियाल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हराते हुए 34वीं बार ला लीगा का खिताब जीत लिया है, मैड्रिड के लिए दोनों गोल करीम बेंजेमा ने दागे

Real Madrid clinch 34th La Liga title to extend record | रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार जमाया ला लीगा के खिताब पर कब्जा, रिकॉर्ड को किया और बेहतर

रियाल मैड्रिड ने 34वीं बार जीता ला लीगा का खिताब (Twitter)

Highlightsरियाल मैड्रिड ने विलारियल को 2-1 से हराते हुए एक मैच बाकी रहते ही ला लीगा 2019-20 का खिताब जीतारियाल मैड्रिड ने 2017 के बाद से पहली बार और कुल 34वीं बार जीता ला लीगा का खिताब

रियाल मैड्रिड ने शुक्रवार को सीजन का एक मैच बाकी रहते ही ला लीगा खिताब पर कब्जा जमा लिया। मैड्रिड की खिताबी जीत घर में विलारियल पर मिली 2-1 की विजय से पक्की हुई। इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड ने तीन सीजन में पहला खिताब है।

ये रियाल मैड्रिड की 2016-17 सीजन के बाद से पहली और मैनेजर जिनेदिन जिदान के नेतृत्व में दूसरी जीत है, जिदान की कोचिंग में रियाल मैड्रिड की ये 11वीं खिताबी जीत है

2017 की तरह ही इस बार भी मैड्रिड ने चिर-प्रतिद्वंद्वी बार्सिलोन को खिताबों की हैट-ट्रिक पूरी करने से रोक दिया। रियाल मैड्रि़ड की टीम इसके साथ ही 34 बार ली लीगा खिताब जीत चुकी है जबकि बार्सिलोना ने 26 खिताब जीते हैं।

करीब बेंजेमा के दो गोलों की मदद से जीता रियाल मैड्रिड

करीब बेंजेमा के दो गोलों की मदद से रियाल मैड्रिड को विलारियल पर 2-1 से जीत मिली और अब वह इस सीजन के आखिरी दिन दूसरे स्थान पर मौजूद एफसी बार्सिलोना पर 7 अंकों की अजेय बढ़त के साथ प्रवेश करेगा।

करीम बेंजेमा ने पहले हाफ में गोल दागते हुए रियाल मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर पेनल्टी स्पॉट से दागे गोल से बढ़त दोगुनी कर दी। विलारियल ने वापसी करते हुए एक गोल दागा और दूसरे हाफ में बराबरी के कई मौके बनाए लेकिन मैड्रिड के गोलकीपर थाइबॉट कोर्टियस के शानदार प्रदर्शन से विलारियल की उम्मीदों पर पानी फिर गया। 

इस जीत के साथ ही रियाल मैड्रिड ने कोरोना वायरस ब्रेक की वजह से थमने के बाद दोबारा इस लीग के शुरू होने के बाद से अब तक लगातार 10 मैच जीते हैं।

रियाल मैड्रिड की खिताबी जीत, लियोनेल मेसी की ओसासुना के हाथों मिली 2-1 से शिकस्त से और पक्की हो गई, जिसमें रॉबर्टो टोरेस ने 90वें मिनट में विजयी गोल दागा।

Web Title: Real Madrid clinch 34th La Liga title to extend record

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे