बार्सिलोना छोड़ पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े लियोनेल मेसी, तीन अरब रुपये की सैलरी, जानें किस मामले नेमार से रहेंगे पीछे

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 11, 2021 02:35 PM2021-08-11T14:35:32+5:302021-08-11T14:36:45+5:30

Lionel Messi Move To PSG: दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेसी पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएससी) के साथ जुड़े। मेसी को सालाना लगभग 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) मिलेगा।

Lionel Messi signs two-year contract Paris Saint-Germain Salary of three billion rupees behind Neymar | बार्सिलोना छोड़ पेरिस सेंट जर्मेन से जुड़े लियोनेल मेसी, तीन अरब रुपये की सैलरी, जानें किस मामले नेमार से रहेंगे पीछे

फ्रेंच क्लब ने बयान में कहा कि अर्जेंटीना के 34 वर्षीय स्टार इस सत्र से खेलना शुरू करेंगे। 

Highlightsपीएसजी के कोच मौरिसियो पोचेटिनो बार्सीलोना से अलग होने के बाद मेसी के संपर्क में थे।मेसी के पिता एवं एजेंट जॉर्ज ने भी पुष्टि की कि पीएसजी से जुड़े हैं।अर्जेंटीना के 34 साल के लियोनेल मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है।

Lionel Messi Move To PSG: लियोनेल मेसी ने आखिरकार मंगलवार की रात को अपने बहुप्रतीक्षित पेरिस सेंट-जर्मेन अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। खबरों के मुताबिक अर्जेंटीना के इस 34 साल के खिलाड़ी मेसी ने पीएसजी के साथ दो साल का करार किया है, जिसे आगे बढ़ाने का भी विकल्प है।

फ्रेंच क्लब ने बयान में कहा कि अर्जेंटीना के 34 वर्षीय स्टार इस सत्र से खेलना शुरू करेंगे। मेसी ने कहा, "मैं पेरिस सेंट-जर्मेन में अपने करियर का एक नया अध्याय शुरू करने के लिए उत्साहित हूं।" मैं क्लब और प्रशंसकों के लिए कुछ खास बनाने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हूं और पिच पर कदम रखने के लिए उत्सुक हूं।

नेमार से कम होगा मेसी का वेतन

अपने करियर के शुरू से लेकर अब तक बार्सिलोना की तरफ से खेलने वाले लियोनेल मेसी अपने नये क्लब पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) से जुड़ गये हैं जहां उन्हें अपने दोस्त और स्टार स्ट्राइकर नेमार से कम वेतन मिलेगा। अर्जेंटीना के 34 वर्षीय फारवर्ड मेस्सी ने मंगलवार को पीएसजी के साथ दो साल का करार किया।

इसमें तीसरे साल का विकल्प भी रखा गया है। पीएसजी शनिवार को स्ट्रासबोर्ग के खिलाफ मैच से पहले पार्क डेस प्रिंसेस स्टेडियम में 50 हजार दर्शकों के सामने मेसी का परिचय कराएगा। मेसी ने रविवार को बार्सिलोना से अश्रुपूर्ण विदाई ली थी। उनका कुल वेतन 35 मिलियन यूरो (लगभग तीन अरब रुपये) होगा जो नेमार (37 मिलियन यूरो यानि लगभग तीन अरब 22 करोड़ रुपये) से कम है।

मेसी के आने से पीएसजी के पास अब दुनिया का सबसे मजबूत आक्रमण हो गया है। उसके आक्रमण में अब मेस्सी, नेमार, अर्जेंटीना के एंजेल डि मारिया और फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर काइलन एमबापे शामिल हैं। मेस्सी ने कहा, ‘क्लब से जुड़ा सब कुछ फुटबॉल की मेरी अपेक्षाओं से मेल खाता है। मैं क्लब और प्रशंसकों के लिये कुछ विशेष हासिल करने में मदद करने के लिये प्रतिबद्ध हूं।’

Web Title: Lionel Messi signs two-year contract Paris Saint-Germain Salary of three billion rupees behind Neymar

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे