लियोनेल मेसी ने किया अटकलों का अंत, कहा, 'बार्सीलोना के साथ रहूंगा'

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 5, 2020 07:34 AM2020-09-05T07:34:59+5:302020-09-05T07:34:59+5:30

Lionel Messi: पिछले कई दिनों से जारी अकटकलों का अंत करते हुए स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने पुष्टि की है कि वह आगामी सीजन में बार्सिलोना के साथ ही रहेंगे

Lionel Messi confirms he will stay at Barcelona | लियोनेल मेसी ने किया अटकलों का अंत, कहा, 'बार्सीलोना के साथ रहूंगा'

मेसी ने अटकलों पर विराम लगाते हुए कहा कि वह इस सीजन में बार्सिलोना के साथ बने रहेंगे (File Pic)

Highlightsलियोनेल मेसी ने बार्सिलोना को छोड़ने का विचार बदलते हुए कहा कि वह इस सीजन में क्लब के साथ रहेंगेबार्सिलोना ने जून 2021 से पहले क्लब छोड़ने पर मेसी को 700 मिलियन यूरो का हर्जाना देने को कहा था

बार्सीलोना: स्टार फुटबॉलर लियोनेल मेसी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुक्रवार को घोषणा की कि आगामी सत्र में वह बार्सीलोना के साथ ही रहेंगे। मेसी ने गोल डॉट कॉम को दिये इंटरव्यू में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि वह क्लब के साथ किसी कानूनी लड़ाई में नहीं पड़ेंगे। इसके साथ ही उनके भविष्य को लेकर अटकलों का दौर खत्म हो गया। उन्होंने इससे पहले कहा था कि वह सत्र के आखिर में क्लब छोड़ना चाहते हैं। बार्सीलोना क्लब चाहता था कि वह जून 2021 को अपना करार पूरा होने तक क्लब के साथ रहें। 

बार्सिलोना को छोड़ने पर मेसी को देना पड़ता 700 मिलियन यूरो का हर्जाना 

मेसी के इस फैसले के के पीछे बार्सिलोना मैनजमेंट का वो बयान भी है, जिसमें उसने कहा था कि सीजन के बीच में अगर मेसी क्लब को छोड़कर जाते हैं तो उन्हें 700 मिलियन यूरो का हर्जाना देना होगा।

मेसी ने कहा कि जिस क्लब से उनके करियर की शुरुआत हुई और जहां से हीरो बने, उस बार्सिलोना को कोर्ट में नहीं घसीटना चाहते। 

पिछले हफ्ते मेसी ने बार्सिलोना को भेजे एक फैक्स में कॉन्ट्रैक्ट के उस क्लॉज का जिक्र किया था जो उन्हें सीजन के अंत में मुफ्त में जाने देने की इजाजत देता है, लेकिन बार्सिलोना का कहना था ये क्लॉज जून में ही खत्म हो गया था। बार्सिलोना ने कहा था कि वह चाहता है कि मेसी जून 2021 में अपना करार खत्म होने तक उसके साथ रहे।

(PTI इनपुट्स के साथ)

Web Title: Lionel Messi confirms he will stay at Barcelona

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे