2 बार खिताब जिताने वाले कोच बने एंटोनियो हबास, ISL को लेकर कही ये बात...

By भाषा | Published: March 15, 2020 12:45 PM2020-03-15T12:45:09+5:302020-03-15T12:45:09+5:30

कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण फाइनल खाली स्टेडियम में खेला गया, जिसे एटीके ने चेन्नईयिन को 3-1 से हराकर जीता।

Indian Super League (ISL): ATK coach Antonio Habas on ISL | 2 बार खिताब जिताने वाले कोच बने एंटोनियो हबास, ISL को लेकर कही ये बात...

2 बार खिताब जिताने वाले कोच बने एंटोनियो हबास, ISL को लेकर कही ये बात...

इंडियन सुपर लीग ट्रॉफी दो बार जीतने वाले एकमात्र मुख्य कोच एटीके के एंटोनियो हबास का मानना है कि पिछले कुछ वर्षों में बेहतर खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के आने से यह लीग अधिक पेशेवर बन गई है। हबास ने कहा कि उनके मार्गदर्शन में 2014 में जीते खिताब की तुलना में शनिवार को यहां फाइनल में चेन्नईयिन एफसी को हराकर जीता गया खिताब अधिक महत्वपूर्ण है।

कोविड-19 महामारी के खतरे के कारण फाइनल खाली स्टेडियम में खेला गया, जिसे एटीके ने चेन्नईयिन को 3-1 से हराकर जीता। पहले आईएसएल खिताब और मौजूदा खिताब की तुलना के बारे में पूछने पर हबास ने कहा, ‘‘यह अलग है क्योंकि पहले सत्र में आईएसएल मौजूदा स्तर की प्रतियोगिता नहीं थी। अब यह अधिक पेशेवर है। अब बेहतर कोच, बेहतर खिलाड़ी, अधिक टीमें, प्रतियोगिता का अधिक समय है। यह खिताब पहले खिताब की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है लेकिन पहला खिताब भी महत्वपूर्ण था क्योंकि वह पहला खिताब था।’’

लीग के छह साल के इतिहास में एटीके इसका खिताब तीन बार जीतने वाली पहली टीम है। टीम ने 2016 में भी यह खिताब जीता था। चेन्नईयिन एफसी की टीम दो बार यह खिताब जीत चुकी है। सत्र की शुरुआत में टीम को मुख्य खिलाड़ियों की चोट के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था और कोच हबास ने खिताब का श्रेय टीम के सामूहिक प्रयास को दिया।

Web Title: Indian Super League (ISL): ATK coach Antonio Habas on ISL

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे