फ्रांस बना FIFA World Cup 2018 का चैंपियन, देखें 1930 से अब तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट

By सुमित राय | Published: July 16, 2018 08:57 AM2018-07-16T08:57:25+5:302018-07-16T08:57:25+5:30

FIFA World Cup 2018: फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्डकप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी और हर 4 सालों में इसका आयोजन किया जाता है।

FIFA World Cup 2018: Winners list since 1930 in World Cup History | फ्रांस बना FIFA World Cup 2018 का चैंपियन, देखें 1930 से अब तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट

फ्रांस बना FIFA World Cup 2018 का चैंपियन, देखें 1930 से अब तक के विजेताओं की पूरी लिस्ट

फीफा वर्ल्ड कप 2018 के फाइनल में रविवार को फ्रांस ने लुज्निकी स्टेडियम में खेले गए बेहद रोमांचक और नाटकीय मैच में पहली बार विश्व कप खेल रही क्रोएशिया को 4-2 से शिकस्त देकर दूसरी बार विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया। फ्रांस ने 20 साल बाद विश्व चैंपियन बनने में सफल रहा। इससे पहले उसने अपने घर में साल 1998 में पहली बार विश्व कप जीता था।

फुटबॉल के महाकुंभ फीफा वर्ल्डकप की शुरुआत साल 1930 में हुई थी और हर 4 सालों में इसका आयोजन किया जाता है। अब तक 21 बार फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन किया जा जुका है। हालांकि साल 1942 और 1946 में द्वितीय विश्व युद्ध के कारण इसका आयोजन नहीं किया जा सका था। फुटबॉल के इस महासंग्राम में सबसे ज्यादा 5 बार चैंपियन का ताज ब्राजील के सिर बंधा है, जबकि जर्मनी और इटली ने 4 बार इस खिताब को अपने नाम किया है।

अब तक के विजेताओं की लिस्ट

सालविजेताफाइनल स्कोररनर-अप
1930उरुग्वे4-2अर्जेंटीना
1934इटली2-1चेकोस्लोवाकिया
1938इटली4-2हंगरी
1950उरुग्वे2-1ब्राजील
1954पश्चिम जर्मनी3-2हंगरी
1958ब्राजील5-2स्वीडन
1962ब्राजील3-1चेकोस्लोवाकिया
1966इंग्लैंड4-2पश्चिम जर्मनी
1970ब्राजील4-1इटली
1974पश्चिम जर्मनी2-1नीदरलैंड
1978अर्जेंटीना3-1नीदरलैंड
1982इटली3-1पश्चिम जर्मनी
1986अर्जेंटीना3-2पश्चिम जर्मनी
1990पश्चिम जर्मनी1-0अर्जेंटीना
1994ब्राजील0-0इटली
1998फ्रांस3-0ब्राजील
2002ब्राजील2-0जर्मनी
2006इटली1-1 (5-3)फ्रांस
2010स्पेन1-0नीदरलैंड
2014जर्मनी1-0अर्जेंटीना
2018फ्रांस4-2क्रोएशिया

जर्मनी ने खेला सबसे ज्यादा बार फाइनल

भले ही ब्राजील की टीम ने सबसे ज्यादा बार खिताब अपने नाम किया हो, लेकिन सबसे ज्यादा बार फाइनल खेलने का रिकॉर्ड जर्मनी के नाम है। जर्मनी ने सबसे ज्यादा 8 बार फीफा वर्ल्ड कप का फाइनल खेला है। इसके बाद नंबर आता है ब्राजील का, जिसने 7 बार फाइनल खेला है। वहीं इटली ने 6 और अर्जेंटीना ने 5 बार फाइनल तक का सफर तय किया है। सबसे रोमांचक रिकॉर्ड नीदरलैंड के नाम दर्ज है, जिसने तीन बार फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन एक बार भी खिताब अपने नाम नहीं किया।

 

Web Title: FIFA World Cup 2018: Winners list since 1930 in World Cup History

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे