World Cup 2018: इंग्लैंड टीम के लिए पहले मैच में लकी साबित हुए विराट कोहली, जानिए कैसे

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 19, 2018 12:37 IST2018-06-19T12:37:21+5:302018-06-19T12:37:53+5:30

Virat Kohli: विराट कोहली ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम के लिए पहले मैच में लकी साबित हुए और उसने ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया

FIFA World Cup 2018: Virat Kohli shared a good luck message for England before match against Tunisia | World Cup 2018: इंग्लैंड टीम के लिए पहले मैच में लकी साबित हुए विराट कोहली, जानिए कैसे

हैरी केन और विराट कोहली

नई दिल्ली, 19 जून: कप्तान हैरी केन के दो गोलों की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को फीफा विश्व कप कप में ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया। वोल्गोग्राद में ग्रुप-सी के मैच में कप्तान केन के जोरदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की इस जीत में उनके लिए लकी चार्म साबित हुए। दरअसल, कोहली ने ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान हैरी केन को गुड लक मैसेज भेजा था। कोहली ने ट्विटर पर इंग्लैंड टीम के कप्तान के नाम शेयर अपने संदेश में लिखा, 'आपको एक सफल वर्ल्ड कप कैंपेन के लिए शुभकामनाएं हैरी केन।'


ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में हैरी केन ने 11वें मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। लेकिन फरजानी सासी ने पेनल्टी पर गोल दागकर 35वें मिनट में ट्यूनीशिया को बराबरी पर ला दिया। लेकिन हैरी केन ने इंजरी टाइम (90+1) मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिला दी। इंग्लैंड की टीम अब अपने अगले मैच में शनिवार को पनामा के खिलाफ उतरेगी। 

(पढ़ें: FIFA World Cup: कप्तान हैरी केन ने इंग्लैंड को दिलाई राहत, आखिरी पलों में गोल से ट्यूनीशिया पर जीत)

ये पहली बार नहीं है जब केन और विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुई हो। इससे पहले वर्ल्ड कप टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार पारी के बाद केन ने टीम इंडिया के कप्तान की तारीफ की थी। 


कोहली ने भी केन की तारीफ पर शुक्रिया कहते हुए जर्मनी के खिलाफ उनके गोल की तारीफ की थी। 

हाल ही में कोहली को बीसीसीआई द्वारा पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया गया है। गर्दन की चोट से परेशान कोहली ने पिछले हफ्ते एनसीए में हुआ यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया है।

(और पढ़ें- FIFA World Cup: बेल्जियम ने पहला वर्ल्ड कप खेल रहे पनामा को रौंदा, छा गए लुकाकू)

Web Title: FIFA World Cup 2018: Virat Kohli shared a good luck message for England before match against Tunisia

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे