World Cup 2018: इंग्लैंड टीम के लिए पहले मैच में लकी साबित हुए विराट कोहली, जानिए कैसे
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: June 19, 2018 12:37 IST2018-06-19T12:37:21+5:302018-06-19T12:37:53+5:30
Virat Kohli: विराट कोहली ने इंग्लैंड फुटबॉल टीम के लिए पहले मैच में लकी साबित हुए और उसने ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया

हैरी केन और विराट कोहली
नई दिल्ली, 19 जून: कप्तान हैरी केन के दो गोलों की मदद से इंग्लैंड ने सोमवार को फीफा विश्व कप कप में ट्यूनीशिया को 2-1 से हरा दिया। वोल्गोग्राद में ग्रुप-सी के मैच में कप्तान केन के जोरदार खेल की बदौलत इंग्लैंड ने ट्यूनीशिया को हराते हुए अपने अभियान की जोरदार शुरुआत की।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली इंग्लैंड की इस जीत में उनके लिए लकी चार्म साबित हुए। दरअसल, कोहली ने ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच से पहले इंग्लैंड टीम के कप्तान हैरी केन को गुड लक मैसेज भेजा था। कोहली ने ट्विटर पर इंग्लैंड टीम के कप्तान के नाम शेयर अपने संदेश में लिखा, 'आपको एक सफल वर्ल्ड कप कैंपेन के लिए शुभकामनाएं हैरी केन।'
Wishing you a successful World Cup campaign @HKane! 💪😊 #WorldCupRussia2018#HarryCan
— Virat Kohli (@imVkohli) June 18, 2018
ट्यूनीशिया के खिलाफ मैच में हैरी केन ने 11वें मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को बढ़त दिला दी। लेकिन फरजानी सासी ने पेनल्टी पर गोल दागकर 35वें मिनट में ट्यूनीशिया को बराबरी पर ला दिया। लेकिन हैरी केन ने इंजरी टाइम (90+1) मिनट में गोल दागते हुए इंग्लैंड को रोमांचक जीत दिला दी। इंग्लैंड की टीम अब अपने अगले मैच में शनिवार को पनामा के खिलाफ उतरेगी।
(पढ़ें: FIFA World Cup: कप्तान हैरी केन ने इंग्लैंड को दिलाई राहत, आखिरी पलों में गोल से ट्यूनीशिया पर जीत)
ये पहली बार नहीं है जब केन और विराट कोहली के बीच सोशल मीडिया पर बातचीत हुई हो। इससे पहले वर्ल्ड कप टी20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जोरदार पारी के बाद केन ने टीम इंडिया के कप्तान की तारीफ की थी।
Virat Kohli is some player!In the high pressure situations shows what type of player you are and he does it time and time again! #IndvsAus
— Harry Kane (@HKane) March 27, 2016
कोहली ने भी केन की तारीफ पर शुक्रिया कहते हुए जर्मनी के खिलाफ उनके गोल की तारीफ की थी।
Thank You so much @HKane. Loved your goal against Germany. Good Luck with your PL chase! 😎 https://t.co/ZbeYRIXkwj
— Virat Kohli (@imVkohli) March 28, 2016
हाल ही में कोहली को बीसीसीआई द्वारा पॉली उमरीगर अवॉर्ड दिया गया है। गर्दन की चोट से परेशान कोहली ने पिछले हफ्ते एनसीए में हुआ यो-यो फिटनेस टेस्ट पास किया है।
(और पढ़ें- FIFA World Cup: बेल्जियम ने पहला वर्ल्ड कप खेल रहे पनामा को रौंदा, छा गए लुकाकू)