Morocco Vs Iran: ईरान ने मोरक्को को 1-0 से हराया, नाटकीय ढंग से खत्म हुआ मैच

By सुमित राय | Published: June 15, 2018 11:29 PM2018-06-15T23:29:00+5:302018-06-15T23:29:00+5:30

फीफा विश्व कप 2018 में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के पहले मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 के अंतर से हरा दिया।

FIFA World Cup 2018: Iran beats Morocco 1-0 | Morocco Vs Iran: ईरान ने मोरक्को को 1-0 से हराया, नाटकीय ढंग से खत्म हुआ मैच

FIFA World Cup: Iran beats Morocco 1-0

सेंट पीटर्सबर्ग, 15 जून। फीफा विश्व कप 2018 में शुक्रवार को सेंट पीटर्सबर्ग स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के पहले मैच में ईरान ने मोरक्को को 1-0 के अंतर से हरा दिया। ईरान के खिलाड़ियों के जश्न को देखकर लगा मानों उन्होंने विश्व कप जीत लिया हो। गोलरहित ड्रॉ की ओर बढता दिख रहा यह मैच नाटकीय ढंग से खत्म हुआ, जब अजीज बउहाद्दोज ने इंजुरी टाइम में गलती कर डाली जो मोरक्को पर भारी पड़ गई।

इस जीत में हालांकि ईरान का हाथ नहीं था, क्योंकि मोरक्को ने आत्मघाती गोल कर खुद अपनी किस्मत में हार लिखी। दरअसल, बउहाद्दोज गोल के पास ईरानी स्ट्राइकर का शॉट बचाने के लिए दौड़े थे, लेकिन उनका हेडर अपने गोल के भीतर ही चला गया। इस जीत से खुश ईरान के खिलाड़ियों ने अपने कोच को उठा लिया और मैदान पर घूमाने लगे।

ईरान ने दर्ज की दूसरी जीत

यह ईरान की विश्व कप में दूसरी जीत है। इस जीत के साथ ही ईरान के खिलाड़ी खुशी से झूम उठे मानो विश्व कप ही जीत लिया हो। इससे पहले उसने 1998 में अमेरिका को मात देकर अपनी पहली जीत हासिल की थी। 

मोरक्को ने दिखाया शानदार खेल

पहले हाफ में मोरक्को का प्रदर्शन शानदार रहा और ईरान को मौके नहीं मिले। हाकिम जियाच, अयूब अल काबी और मेहदी बेनातिया गोल नहीं कर सके। ईरान ने वही लय दिखाई जो चार साल पहले अर्जेंटीना के खिलाफ नजर आई थी, लेकिन अर्जेंटीना के पास लियोनेल मेस्सी थे।

ईरान के लिए आसान नहीं विश्व कप

ईरान की विश्व कप की तैयारियां आसान नहीं थी। नाइक ने चार दिन पहले ही खिलाड़ियों को जूतों की आपूर्ति रोक दी थी। यूनान और कोसोवो के खिलाफ उसके दोस्ताना मैच रद्द हो गए थे। बीस साल बाद विश्व कप खेल रही मोरक्को की टीम क्वालीफायर में ईरान की तरह अपराजेय रही थी। मोरक्को ने शुरुआत अच्छी की थी, लेकिन लय कायम नहीं रख सके।

Web Title: FIFA World Cup 2018: Iran beats Morocco 1-0

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे