FIFA World Cup: जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराया, नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

By सुमित राय | Published: June 24, 2018 01:30 AM2018-06-24T01:30:14+5:302018-06-24T01:40:52+5:30

FIFA world Cup 2018: फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप एफ के अहम मुकाबले में जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हरा दिया।

FIFA world Cup 2018: Germany beat Sweden by 2-1 | FIFA World Cup: जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हराया, नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

FIFA world Cup 2018: Germany beat Sweden by 2-1

सोची, 24 जून। फीफा विश्व कप 2018 के ग्रुप एफ के अहम मुकाबले में जर्मनी ने स्वीडन को 2-1 से हरा दिया। इस मैच मे जीत के बाद जर्मनी की टीम के लिए नॉकआउट में पहुंचने की उम्मीद अब भी बरकरार है। मौजूदा चैंपियन जर्मनी के लिए इस विश्व कप की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही और को अपने पहले मैच में मेक्सिको के खिलाफ 1-0 से हार का सामना करना पड़ा था। वही दूसरी ओर स्वीडन ने अपने पहले मैच में दक्षिण कोरिया को 1-0 से मात दी थी।

जर्मनी और स्वीडन के बीच खेले गए मुकाबले में पहला गोल स्वीडन के खिलाड़ी ओला टोइवोनेन ने मैच के 32वें मिनट में किया। पहले हाफ में 1-0 से पिछड़ने के बाद जर्मनी की टीम ने दूसरे हाफ के शुरुआत में ही वापसी की। दूसरा हाफ शुरू होते ही जर्मनी की ओर से मार्को रेउस ने 46वें मिनट में गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया। (फीफा विश्व कप की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें)

इसके बाद जर्मनी की टीम को अपने दूसरे गोल के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। जर्मनी के लिए दूसरा गोल 90+5वें मिनट में आया। दूसरे हाफ के 45 मिनट का खेल खत्म होने के बाद टोनी क्रूज ने गोल कर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।

मैच के 82वें मिनट में जर्मनी के जेरोम बोआटेंग को रेफरी ने रेड कार्ड दिखाया, जिस कारण उन्हें मैच से बाहर जाना पड़ा। 8 साल बाद जेरोम बोआटेंग जर्मनी के पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। 2010 में जर्मनी के मिरोस्लोव क्लोस को सर्बिया के खिलाफ मैच में रेड कार्ड दिखाया गया था।

Web Title: FIFA world Cup 2018: Germany beat Sweden by 2-1

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे