World Cup: अर्जेंटीना की हार के बाद बोले माराडोना- 'टीम को फ्री में कोचिंग देने के लिए हूं तैयार'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 4, 2018 01:25 PM2018-07-04T13:25:04+5:302018-07-04T13:43:55+5:30

प्री-क्वार्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। इसके बाद से अर्जेंटीना की टीम की खूब आलोचना हो रही है।

fifa world cup 2018 diego maradona says he is ready to coach argentina for free | World Cup: अर्जेंटीना की हार के बाद बोले माराडोना- 'टीम को फ्री में कोचिंग देने के लिए हूं तैयार'

Diego Maradona

मॉस्को, 4 जुलाई: ब्राजील में 2014 में हुए फीफा वर्ल्ड कप की उपविजेता रही अर्जेंटीना की टीम के इस बार प्री-क्वॉर्टर फाइनल में ही बाहर हो जाने पर आलोचनाओं का दौर जारी है। प्री-क्वॉर्टर फाइनल में फ्रांस ने अर्जेंटीना को 4-3 से हरा कर बाहर का रास्ता दिखाया। अर्जेंटीना की इस हार पर क्रिटिक्स ने कप्तान लियोनल मेसी और टीम के पूर्व खिलाड़ी और मैनेजर जॉर्ज सैम्पोली को खूब कोसा। 

ऐसा माना जा रहा है कि जॉर्ज सैम्पोली पर इस हार के बाद मैनेजर पद से इस्तीफा देने का काफी दबाव बनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी ओर अर्जेंटीना के पूर्व स्टार खिलाड़ी और मैनेजर रह चुके डियागो माराडोना भी टीम की इस हार पर बेहद निराश नजर आए और कहा की वो मुफ्त में टीम को कोचिंग देने के लिए तैयार हैं। अपने एक टीवी शो 'हैंड ऑफ गॉड' में माराडोना ने कहा कि वे टीम के मौजूदा परफॉर्मेंस से काफी दुखी हैं। 

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: गोल्डन बूट की रेस में ये 5 खिलाड़ी हैं सबसे आगे, देखें दावेदारों की पूरी लिस्ट

उन्होंने आगे कहा, 'मैं टीम का मैनेजर बनना चाहता हूं और इस काम बदले मैं कुछ भी चार्ज नहीं करुंगा।'

उधर टीम के मैनेजर जॉर्ज सैम्पोली पर टीम सिलेक्शन और रणनीति को लेकर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसा भी खबरें हैं कि सैम्पोली टीम की हार के बाद अपने खिलाड़ियों का भी सपोर्ट खो चुके हैं। हालांकि कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार सैम्पोली का कार्यकाल खत्म होने में अभी कुल 4 साल बाकी हैं। इस हिसाब से अर्जेंटीना को उन्हें मैनेजर के पद से हटाने के लिए कुल 15 मिलियन यूएस डॉलर देने होंगे।

डियागो माराडोना ने कहा, 'मुझे ये देख कर काफी दुख हुआ कि अर्जनटीना उस टीम से हार गई जो दुनिया की सबसे बेहतरीन टीमों में नहीं गिना जाता है।'

डियागो माराडोना की कप्तानी में अर्जेंटीना साल 1986 में विश्व कप जीत चुका है। इसके अलावा माराडोना 2010 के वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना के कप्तान भी रह चुके हैं और तब टीम क्वॉर्टर फाइनल तक पहुंचने में कामयाब रही थी।

यह भी पढ़ें- FIFA World Cup: अंतिम 8 में इन टीमों ने किया क्वालिफाई, ऐसा है क्वार्टर फाइनल का पूरा शेड्यूल

Web Title: fifa world cup 2018 diego maradona says he is ready to coach argentina for free

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे