फीफा ने हैती फुटबॉल प्रमुख को यौन शोषण के आरोपों में किया निलंबित, पिछले 5 सालों में कई महिला फुटबॉलरों से रेप का आरोप

By भाषा | Published: May 26, 2020 01:21 PM2020-05-26T13:21:05+5:302020-05-26T13:23:58+5:30

Haiti football chief Jean-Bart: कई नाबालिग महिला फुटबॉलरों के रेप के आरोपों में फीफा ने हैती फुटबॉल महासंघ प्रमुख जीन बार्ट को 90 दिनों के निलंबित कर दिया है

FIFA suspends Haiti football chief Jean-Bart over sexual abuse claims | फीफा ने हैती फुटबॉल प्रमुख को यौन शोषण के आरोपों में किया निलंबित, पिछले 5 सालों में कई महिला फुटबॉलरों से रेप का आरोप

फीफा ने यौन शोषण के आरोपों में हैती फुटबॉल प्रमुख पर बैन लगाया

Highlightsहैती फुटबॉल जीन बार्ट 90 दिनों तक फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैंजीन बार्ट पर पिछले पांच सालों में ट्रेनिंग स्थल पर कई महिला फुटबॉलरों से रेप का आरोप

पोर्ट ऑ प्रिंस (हैटी): विश्व फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने हैती फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष को राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र में युवा महिला खिलाड़ियों के यौन शोषण के आरोप में जांच लंबित रहने तक 90 दिन के लिये निलंबित कर दिया।

हैती फुटबॉल महासंघ के प्रमुख 73 वर्षीय येवेस जीन बार्ट ने इन आरोपों का खंडन किया है कि उन्होंने पोर्ट ऑ प्रिंस के बाहरी इलाके में स्थित प्रशिक्षण केंद्र में पिछले पांच वर्षों में कई युवा महिला फुटबॉलरों के साथ बलात्कार किया।

फीफा ने बयान में कहा, ‘‘फीफा आचार संहिता के अनुच्छेद 84 और 85 के अनुसार स्वतंत्र आचार समिति के जांच विभाग ने हैती फुटबॉल महासंघ के अध्यक्ष येवेस जीन बार्ट पर अस्थायी प्रतिबंध लगा दिया है। वह 90 दिनों तक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल से संबंधित गतिविधियों में भाग नहीं ले सकते हैं। यह अस्थायी प्रतिबंध तुरंत प्रभाव से लागू होगा।’’

हैती पुलिस आरोपों की जांच कर रही है। पिछले महीने के आखिर में जीन बार्ट पर यौन शोषण के आरोप लगे थे जिसके बाद जज फुटबॉल महासंघ के कई कर्मचारियों से पूछताछ कर चुके हैं।

अप्रैल में ‘गार्डियन’ समाचार पत्र में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार जीन बार्ट ने कई नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार किया और इस बीच कम से कम दो लड़कियों का गर्भपात कराया गया था। 

Web Title: FIFA suspends Haiti football chief Jean-Bart over sexual abuse claims

फुटबॉल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :FIFAफीफा